Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं – How To Increase Blog Traffic Fastly? 10 तरीका blog की traffic बढ़ाने का – 10 Ways to Increase blog traffic? Hello Friends? How are you? मुझे उम्मीद है की आप बहुत अच्छे होंगे? एक बार फिर से Guptatreepoint blog फ पर आपका स्वागत करता ह हूँ| आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Blog की traffic कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की एक blogger अपने blog पर traffic बढाने के लिए दिन रात मेहनत करता है लेकिन जब उसका blog traffic नहीं बढ़ता है तो वो निराश होकर के blogging करना छोड़ देता है और इससे दुसरे blogger भी हताश हो जाते हैं वो भी सोचने लगते हैं की blogging करना best नहीं है|
बिना traffic का कोई भी blog का value शून्य होता है क्योंकि लगभग सभी लोग अपना blog बनाते हैं ताकि उससे कुछ पैसे कमाया जा सके लेकिन जब traffic ही नहीं रहेगा तो कमाई कहाँ से होगा| अगर आप भी traffic बढ़ाने को लेकर के चिंतित हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें यह पोस्ट मैं अपने experience के अनुसार लिख रहा हूँ|
Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं – 10 तरीका blog की traffic बढ़ाने का
इस पोस्ट में हम आपको 10 तरीका बतायेंगे जिसको follow करके आप अपने blog की traffic बढ़ा सकते हैं| सभी तरीको को ध्यान से follow करें|
Blog Designing
किसी भी blog का सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप होता है design करना| बिना design का blog ठीक उस प्रकार लगता है जिस प्रकार बिना मेकअप के दुल्हन| तो blog बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात को follow जरुर करें मतलब की अपने blog को अच्छा design जरुर दें|
Reader भी वैसे ही blog को पसंद करते हैं जिस blog का design अच्छा होता है| अब बहुत सारे लोग design करने के चक्कर में blog का size बहुत ज्यादा कर देते हैं जिससे loading speed slow हो जाती है तो अपने blog का design simple रखें और साथ ही साथ ये भी ध्यान रखें की सिंपल के साथ साथ अच्छा लुक भी हो|
Google और दुसरे search engine उसी blog को पसंद करते हैं जिसका design सिंपल होता है| बहुत सारे नए blogger क्या करते हैं की अपने blog का design को बेटर बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा colorful बना देते हैं जो की आपके लिए और आपके readers के लिए भी अच्छा नहीं है| आप जितना भी बड़े बड़े blogger को देखेंगे तो उनका design बहुत ही अच्छा होता है लेकिन ज्यादा colorful नहीं होता है| इसलिए अपने blog का design एकदम simple रखें |
Responsive and Fast Loading Template
Responsive कहने का मतलब की वैसा template जो मोबाइल, टैब, और डेस्कटॉप सभी में जरुरत के हिसाब से open हो मतलब की मोबाइल में उस website का लुक change हो जाना चाहिए जिससे user आसानी से उस blog पोस्ट को पढ़ सके|
Fast loading template का मतलब वैसा template जिसका loading speed बहुत ही fast हो ऐसे ज्यादा से ज्यादा 5 सेकंड तक loading speed अच्छा है पर हमारे हिसाब से Google वैसे ही blog को rank करता है जिसका loading speed 2 से 3 सेकंड तक हो|
आजकल दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल user हो गए हैं जिससे Google और other search engine responsive blog को ही rank करता है जिससे मोबाइल user आसानी से उस blog को पढ़ सके| आज के युग में कोई भी reader internet पर कुछ पढने के लिए ज्यादा देर तक wait नहीं करना चाहता है और ऐसे में अगर आपका blog का loading speed slow रहेगा तो आपके blog को कोई नहीं पढ़ेगा इसलिए आप अपने blog का loading speed को second priority दें|
बहुत सारे logo का सवाल होता है की blog का loading speed कैसे बढ़ाएं तो मैंने blogger blog के loading speed बढ़ाने के उपाय बता दिए हैं हम आगे WordPress blog की loading speed के बारे में बतायेंगे| अगर आप अपने blog का loading speed चेक करना चाहते हैं तो GTMetrix सबसे अच्छा टूल है website speed को चेक करने का|
Comment to Another blog
Blog को rank कराने के लिए backlink सबसे important होता है| Backlink एक प्रकार का वोटिंग के जैसा होता है आपका जितना ज्यादा और जितना अच्छा backlink होगा उतना ही अच्छा blog का रैंकिंग होगा| मैंने Backlink क्या है के बारे में पहले ही पोस्ट लिख दिया है|
Commenting system बहुत ही अच्छा सिस्टम हैं backlink पाने का| आप अपने blog से related किसी other blog पर comment करके वहाँ से backlink पा सकते हैं जो की आपके blog को rank कराने में मदद करेगा| Backlink नाम से ही पता चल रहा है की वैसा लिंक जो फिर से वापस आएगा मतलब की किसी दुसरे के blog से आपके blog पर visitors आ रहे हैं तो वो लिंक आपके लिए backlink हुआ|
Submit Guest Post
Guest post वैसा पोस्ट होता है जो की किसी दुसरे blog पर लिखा जाता है और जिसमें अपना blog का लिंक भी दिया जाता है| ज्यादा जानकारी के लिए ये पढ़ें Guest post क्या होता है? दोस्तों Guest पोस्ट बहुत ही अच्छा माध्यम है high quality और do-follow backlink पाने का|
आप वैसे blog पर पोस्ट लिख सकते हैं जो की popular है और साथ ही साथ गेस्ट पोस्ट भी accept करता हो| और एक बात का हमेशा ध्यान रखें की guest पोस्ट लिखने से पहले उस blogger से ये कन्फर्म कर लें की वो आपको एक backlink देगा|
Guest post बहुत ही अच्छा माध्यम है एक high quality backlink पाने का और साथ ही साथ visitors बढाने का| अब आप सोच रहे होंगे की वहाँ से तो हमे एक backlink मिलेगा उससे traffic कैसे बढेगा| तो दोस्तों सोचने की कोई जरुरत नहीं है मैं बताता हूँ| जब कोई भी readers आपके guest post को पढ़ेगा तो वो आपके लिंक पर जरुर क्लिक करेगा और साथ ही साथ आपके blog को भी देखने का उसके मन में लालसा बढ़ जायेगा जिससे sure है की वह आपके blog को open करेगा ही|
Use Share Button To your Blog
Share button वैसे button को कहा जाता है जिससे किसी भी blog का पोस्ट Facebook, Google प्लस इत्यादी जैसे सोशल मीडिया पर share किया जा सके| जब आपके blog पर share button लगा हुआ रहेगा और यदि किसी user को आपका पोस्ट पसंद आएगा या फिर उस पोस्ट में कुछ ऐसा content होगा जो की readers अपने दोस्तों के लिए भी share करे तो ऐसे में वो आपके blog पोस्ट को share जरुर करेगा|
अब बात आती है जब आपका blog पोस्ट share किया जायेगा तो उससे traffic बढेगा और साथ ही साथ आपका blog पोस्ट rank भी करेगा क्योंकि Google वैसे blog पोस्ट को भी पसंद करता है जिसे लोग बहुत ज्यादा share करते हैं| Share button सभी को पोस्ट में या फिर blog में लगाना चाहिए ताकि आपके blog पोस्ट को share किया जा सके| Share button blog की traffic बढाने में बहुत मददगार होता है|
Use Eye-caching Image
दोस्तों किसी भी चीज को समझने के लिए image बहुत ही अच्छा option है| एक image 1000 words के बराबर हो जाता है| तो ऐसे में आपको अपने blog पोस्ट में एक eye-caching image लगाना चाहिए जिससे की लोग आसानी से आपके blog पोस्ट के बारे में समझ सकें|
अब यदि आपको Eye-caching image का मतलब नहीं पता तो मैं बताता हूँ| Eye-caching image का मतलब होता है वैसा image जिसे लोग देखने के बाद आसानी से उसके बारे में समझ सकें या यूँ कहें तो साफ साफ दिखने वाला image को eye-caching image कहा जाता है| आप खुद सोचो जब आप अपना सेल्फी लेते हो और सेल्फी अच्छा नहीं है तो आप उस image को डिलीट कर देते हो क्यों क्योंकि वह image साफ साफ नहीं है मतलब की उस image को कोई पसंद नहीं करेगा|
ठीक उसी प्रकार जब आप अपने blog में कोई भी image लगायें तो उसे compress करने के बाद ये जरुर चेक करें की वह image साफ साफ है या नहीं मतलब की उसमें जो option provide किया गया है वह साफ साफ दिख रहा है या नहीं|
हमेशा SEO फ्रेंडली image का ही इस्तेमाल करें| SEO का full form Search Engine Optimisation होता है मतलब की search engine के अनुसार optimise किया गया चीज को SEO कहा जाता है| SEO फ्रेंडली image में ALT text होता है और image का size compress किया हुआ होता है| Image का size कम कैसे करें?
Submit Site To Search Engine
अपने blog को search engine में सबमिट करें ताकि search engine आपके blog को इंडेक्स कर सके| सभी search engine blog या website submission का facility provide करते हैं जो की बिलकुल फ्री होते हैं| आप अपने blog को Google, Bing, Yahoo इत्यादि जैसे search engine में सबमिट कर सकते हैं|
Create Viral Content
Viral content का मतलब वैसा content जो internet पर कम समय में ज्यादा popular हुआ हो या फिर ऐसा content जिसे देखने के बाद reader को लगे की हाँ ये पढने की चीज है| बहुत सारे न्यूज़ blog में आपने देखा होगा की कुछ ऐसे heading दिए जाते हैं जिससे reader को उसका content पढने का बहुत मन करने लगता है ठीक उसी प्रकार आप भी कुछ वैसे ही viral content को create करें और अपने blog traffic को increase करें|
चलिए हम आपको एक viral content का example देते हैं: सभी हसने लगे जब मैं गाने के लिए स्टेज पर गया लेकिन मैंने जैसे ही गाना start किया तो फिर ………………….
ये viral content का example है| लगभग सभी लोग viral content create करके अपने blog का traffic increase करवाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ही इसमें success कर पाते हैं और कुछ लोग फ़ैल कर जाते हैं| वो फ़ैल इसलिए कर जाते हैं क्योंकि वो user के attention को अपनी content की तरफ नहीं ला पाते हैं मतलब की वे viral content अछे से create नहीं कर पाते है| मैं एक viral content का सीधा सा example देता हूँ जो की मुझे शुरू बार लगा था की हाँ पढना चाहिए वो ये है की एक लड़के ने एक लड़की को छेड़ा फिर हुआ कुछ ऐसा की सभी दंग रह गए|
Use Keyword in Blog Post
Keyword वैसे word या text होते हैं जो search engine में सबसे ज्यादा search किये जाते हैं| आप अपने blog पोस्ट में keyword को add करके अच्छा ranking पा सकते हैं| बहुत सारे लोग जब नया blog बनाते हैं तो उन्हें ये नहीं पता होता है की keyword क्या होता है और वो वहीँ से गलतियाँ कर बैठते हैं| आपको keyword आसानी से मिल जायेंगे जिस टॉपिक पर आप पोस्ट लिखना चाहते हैं उस topic को Google search engine में search करें और फिर सबसे निचे कुछ related topics दिखाएँ जाते हैं जो की सबसे ज्यादा search हुवे होते हैं|
चलिए मैं आपको एक example देता हूँ| मान लीजिये आप एक पोस्ट लिख रहे हैं की online पैसा कैसे कमायें पर तो सबसे पहले आप इसको google में search करें इससे related words आपको बहुत सारे मिल जायेंगे जिसे select करें और उस word को पोस्ट में भी लिखे| यानि की अब आपको बीच बीच में online पैसा लिखना होगा जो की आपका keyword है|
अब बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो की अपने blog पोस्ट को जल्दी rank कराने के चक्कर में बहुत ज्यादा times keyword को add कर देते हैं जो की बिलकुल गलत है| Keyword ज्यादा से ज्यादा 2.5% तक होना चाहिए लेकिन Google के कुछ workers का कहना है की keyword कितना बार है वो मायने नहीं रखता मतलब की keyword density कोई मायने नहीं रखता| लेकिन फिर भी हम तो यही कहेंगे की आप keyword को ज्यादा बार ना लिखे| यदि आप WordPress platform का उपयोग करते हैं तो आपको Yoast SEO plugin बता देगा की आपके blog पोस्ट में focus keyword कितना बार है लेकिन यदि आप blogger platform का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने blog पोस्ट में keyword density के लिए online tools का use कर सकते हैं https://www.seoreviewtools.com/keyword-density-checker/
Participating Question Answer Platform
अब internet पर बहुत सारे question answer platform available हैं जिसमें आप किसी भी सवाल का जवाब दे सकते हैं या फिर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं| यह Traffic increase करने का बहुत ही अच्छा माध्यम है| Question answer platform बहुत सारे हैं जैसे Quora, Stack Overflow या फिर आपको बहुत सारे blog का question answer participating platform मिल जायेगा जैसे SupportMeIndia, ShoutMeHindi इत्यादि|
Quora और Stack overflow बहुत ही अच्छा माध्यम है question answer करने का क्योंकि यह Google में अच्छा position पर rank भी है इससे आपको traffic के साथ साथ backlink भी मिल सकता है|
Conclusion and Final Words
दोस्तों blog पर traffic बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छा knowledge होना जरुरी है| बहुत सारे नए blogger अपने blog पर traffic बढाने के लिए बहुत सारे struggle करते हैं लेकिन फिर भी उनका traffic नहीं बढ़ता है क्योंकि वो सही से steps को follow नहीं कर रहे होते हैं|
एक बात मैं आपको अलग से बता दूँ की यदि आप एक हिंदी blogger हैं तो ऐसा मत कीजिये की एकदम सभी words को हिंदी में ही रहे कुछ words को हिंदी में रखना अच्छा नहीं होता है क्योंकि लोग उस word का हिंदी से अच्छा English word से familiar होते हैं जैसे blog का हिंदी शब्द चिठ्ठा होता है लेकिन लगभग सभी लोग इसे blog के नाम से ही जानते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट में मैंने बताया की blog की traffic कैसे बढ़ाएं? इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अपना feedback भी जरुर दें| Thank you for visiting Guptatreepoint blog. Please visit again.
Ajeet yadav says
Bahut badhiya
sabaasaanhai.com says
bahut hi achhi jankari share ki hai aapne .. thanks
Himanshu saini says
good information Dea it’s really good article
satish says
sir great tips very positive way to increase real seo friendlily traffic
Vishal says
Waah bhai kafi achi jankari di hai apne
ANAND says
How can we get traffic by answering in forums ?
guptatreepoint says
You can get traffic by answering in forum like quora, stack overflow by giving your post link but many hindi blogger forums doesn’t allow to add link.
MN Hemant says
Hello Sir! I am Hemant and I want to get your wordpress theme. Can you give me your theme file. Please Sir…
guptatreepoint says
I have bought this theme. If you want to buy this theme in low price then purchase our theme by this link https://www.instamojo.com/guptatreepoint/voice-wordpress-theme-premium-version/