Block Number पर call कैसे लगायें – How to call on block number? दोस्तों कभी कभी हमें ऐसे number पर कॉल करने की जरुरत पड़ जाती है जिसके मोबाइल में हमारा number block होता है लेकिन हमारे पास नया number नहीं होने के कारण हम उसे कॉल नहीं कर सकते हैं| अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही लाया गया है|
आज के दिन में अक्सर Girlfriend और boyfriend के बीच झगड़ा होते रहता है जिसके कारण या तो आपकी girlfriend आपके number को block कर देती है या फिर आपके boyfriend आपके number को block कर देते हैं| और यदि आपके पास कोई और number नहीं होता है तो आप अपने Girlfriend या boyfriend को कॉल नहीं कर पाते हैं|
लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है| इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे apps के बारे में बताऊंगा जो की block number पर भी कॉल करने की facility provide करते हैं| हालाँकि ये सब apps का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है लेकिन अगर बहुत ज्यादा जरुरी है तो इस apps को इस्तेमाल कर सकते हैं और इस्तेमाल करने के बाद इन सभी apps को uninstall कर दें नहीं तो ये आपके personal data को अपने storage device में store करते रहते हैं|
Block number पर कॉल कैसे लगायें – How to call on block number?
Block number पर इस method के द्वारा कॉल करने के लिए आपके पास Smartphone होना जरुरी है क्योंकि इस मेथड का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Apps install करने होंगे|
अब आपके इंतजार की घडी को ख़त्म करते हैं और उन apps के बारे में बताते हैं जो की block number पर कॉल करने की facility provide करते हैं|
पहला apps है Wephone यह apps Free phone calls की facility provide करने की बात करती है लेकिन free फ़ोन calls provide नहीं करती है| लेकिन हाँ इसमें 2 Minute तक Free phone calls provide की जाती है| इसके अलावा अगर आप इस apps के द्वारा कॉल करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए रिचार्ज करवाना पड़ेगा| इसमें आपको Recharge करने के लिए paypal या Google play store की facility मिलेगी|
Wephone apps के calling rate अलग अलग country (देश) के अनुसार अलग अलग rate है जिसके बारे में आप play store में जाकर के देख सकते हैं| Click here for go to play store for Wephone
दूसरा apps है Teleme. इसके भी सारे functionality ऊपर दिए गए apps के जैसे ही हैं| यह apps भी free calling की बात करती है लेकिन दो मिनट तक ही free calling facility provide करती है|
क्या ये apps सही हैं? क्या इन्हें इस्तेमाल करना सही है? block number
जब भी हम किसी नए product के बारे में जानते हैं तो उसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानने की कोशिश करते हैं| ठीक उसी प्रकार जब हम किसी नए apps के बारे में सुनते हैं तो उसके फायदे और नुकसान के बारे में जानने की कोशिश करते हैं ताकि आगे चलके प्रॉब्लम ना हो|
कुछ लोगो को लगता है की इससे कॉल नहीं होता होगा तो मैं उन्हें बता दूँ की मैंने इन दोनों apps का इस्तेमाल किया है उसके बाद ही पोस्ट लिखा है| आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं|
अब जानते हैं की क्या इसे इस्तेमाल करना सही होगा? दोस्तों मैं बता दूँ की ऐसे इन सब को इस्तेमाल करना ठीक नहीं है क्योंकि ये आपके contacts और media (photo, video) को access कर लेते हैं जो की security के purpose से सही नहीं है| अगर आपको बहुत ज्यादा जरुरी है किसी ऐसे number पर कॉल करने के लिए जिनके मोबाइल में आपका number block है तो आप इसे इस्तेमाल करें|
इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने gallery में से सारे private photos और videos को remove देना चाहिए ताकि ये आपके private data को access ना कर सकें|
और दूसरी बात की कभी भी ज्यादा personal बाते इस apps के through ना करें क्योंकि ये apps आपके audio को रिकॉर्ड कर लेते हैं|
इन सब का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की इन सब apps को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस इसे आपको अपने फ़ोन में install करना है और उसके बाद कुछ simple steps को follow करना है| ये apps आपसे कुछ permission भी मांगेंगे जिन्हें आपको allow करना पड़ेगा तभी आप इस apps का इस्तेमाल कर सकते हैं|
जब आप finally apps में enter हो जायेंगे तो आपको एक dial screen आएगा जिसमें आपको number enter करने होंगे और उसके बाद आसानी से कॉल कर सकते हैं| जब आप अपने दोस्त को कॉल कीजियेगा तो उसके पास एक नए number से कॉल जायेगा जो की किसी दुसरे देश का number रहता है|
Conclusion and Final Words
अगर आप भी किसी ऐसे number पर कॉल करना चाहते हैं जिनके मोबाइल में आपका number block है तो यह पोस्ट आपके लिए ही था| ऊपर बताये गए apps का इस्तेमाल करके आप block number पर भी कॉल कर सकते हैं|
इन सभी apps को इस्तेमाल करने के बाद इसे uninstall कर दें| Uninstall करने से पहले Apps permission setting में जाकर के इस apps को दिए गए सारे permission को remove कर दें ताकि आपका data इन तक ना पहुंच सके| मुझे उम्मीद है की Block number पर कॉल करने में ये apps आपके लिए सहायक होंगे| इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरुर share करें| Thanks for visiting Guptatreepoint blog.
यह भी पढ़ें: –
AMIT KUMAR SINGH says
Very good Idea this content