नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Google adsense के द्वारा banned website को कैसे check करते हैं|
जैसा की आप सभी जानते हैं की Google Adsense Google की service है और best advertising और no. 1 advertising network है लोग इसे best इसलिए मानते हैं क्योकि यह quality ads show करता है और इसकी earning भी दूसरे advertising network की तुलना में ज्यादा होता है इसलिए सभी blogger Google Adsense का उपयोग करते हैं|
जब भी कोई बना बनाया हुआ blog या website खरीदते हैं या already use domain को खरीदतें है तो सबसे पहले उनको यह check कर लेना चाहिए की Google Adsense ने इस website को बंद किया है या नहीं| तभी उस ब्लॉग को खरीदें|
Google Adsense के द्वारा Banned website को कैसे चेक करें?
आज के इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे तीन websites के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग check कर सकते हैं की वह Google Adsense और Google search engine के द्वारा ban किया गया है या नहीं|
आप सभी जानते हैं की जब हम Google के policy के खिलाफ अपने website या blog पर कुछ add करते हैं तो Google हमारे website या blog को search engine से भी block कर देता है| बहुत सारे लोग का blog या website Google search engine के द्वारा block भी नहीं किया जाता है लेकिन फिर भी उनके websites google search engine में show नहीं करता है क्योकि उनके website में search engine visibility enable नहीं किया हुआ होता है और वो सोचते हैं की मेरा ब्लॉग या website Google search engine के द्वारा block कर दिया गया है| यदि आप भी इस समस्या का हल चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|
List of Websites that check your domain is banned by Google Adsense or Not:
1. Isbanned
यह हमारे पोस्ट के लिस्ट का पहला website है जो की केवल यह बताता है की आपका website Google Adsense के द्वारा banned हुआ है या नहीं| यदि आपके blog पर Google Adsense का ads show नहीं हो रहा है तो एक बार इस website के द्वारा जरूर चेक करें की कही आपका blog Banned website के list में तो नहीं| (Click here for is banned)
यह website किसी किसी website का गलत information show करता है इसलिए मैं आपको recommend करूँगा की आप Second website को एक बार जरूर use करें|
2. Banned check
यह website बहुत ही अच्छा website है जो की आपको ये बताएगा की आपका website Google Adsense के द्वारा Banned websites के list में है की नहीं| यह website multipurpose काम के लिए use किया जाता है that means यह ये बताता है की आपका website या blog Google Adsense और Google Search engine के द्वारा banned किया गया है या नहीं| (click here for banned check)
कोई भी पुराना ब्लॉग खरीदने से पहले यह जरूर चेक करें की जो ब्लॉग या website आप खरीदने जा रहे हैं वह Google Adsense और Google Search engine के द्वारा Banned किया गया है या नहीं उसके बाद ही उस ब्लॉग या website को खरीदें क्योकि आप सभी जानते हैं की Google Search engine no. 1 Search engine है और यदि आपका ब्लॉग या website ऐसे Search engine में जब show ही नहीं करेगा तो आपको कोई फायदा नहीं होगा|
Read Also: Blogger में WordPress जैसा Comment कैसे करें?
Read Also: Blogger में Post template कैसे Add करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में की Google Adsense या Google Search engine के द्वारा ban किये गए website को कैसे check करें that means Banned website को कैसे check करें? मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है तो आप हमसे जरूर पूछे मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमें mail कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ जरूर Publish करेंगे| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply