Backlink क्या है? High Quality Backlink कैसे बनायें? What is Backlink in Hindi? How to create High quality Backlink in Hindi? SEO Backlink in Hindi? नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम आपको SEO के एक important topic के बारे में बतायेंगे की Backlink क्या होता है और High Quality backlink कैसे बनाते हैं?
जब भी कोई नया blog बनाता है तो वो सोचता है की हमारा blog Google SERP में आ जाये| SERP का मतलब होता है Search Engine Result Page. हर कोई चाहता है की मेरा blog पोस्ट Google के first page पर show हो पर ऐसा तभी होता है जब आप अच्छे content के साथ साथ SEO Friendly post लिखते हैं और जब आपके blog का backlink बहुत ज्यादा होता है तभी आप अपने blog को first page पर rank करा सकते हैं|
अगर आप blogging field में पुराने हैं तो आपको backlink के बारे में जरुर पता होगा पर नए लोग केवल post लिखते हैं और उन्हें backlink के बारे में पता नहीं होता है इस कारण से वे अपने blog को rank नहीं करा पाते हैं| इसलिए ये पोस्ट उन सभी नए blogger के लिए है जो backlink के बारे में जानना चाहते हैं| तो चलिए जानते हैं की Backlink क्या होता है?
Backlink क्या होता है – What is Backlink in Hindi?
Friends! Backlink वैसा link होता है जो की किसी दुसरे के blog और website पर से आपके website पर आता है| मतलब की जब कोई भी दुसरे blog पर आपका website का link add होगा तो वो आपके लिए backlink होगा| आसान शब्दों में कहें तो यदि कोई आपका blog का link अपने blog पर add करता है और वहाँ से आपके blog पर traffic आता है तो backlink होता है| Backlink मतलब वैसा link जो वापस back हो| यह दो शब्दों से मिल कर बना है back + link.
अगर इससे भी आसान शब्दों में कहें तो backlink एक प्रकार की voting होती है जिसके द्वारा Google जैसे search engine ये तय करता है की कौन से blog को first page पर show कराना है और कौन से blog को दुसरे page पर show कराना है| आपके जितने ज्यादा और high quality backlink होंगे उतना ही ज्यादा आपके blog के लिए फायदेमंद होगा| जैसे कोई भी नेता को ज्यादा वोट मिलता है तो वो जित जाता है ठीक उसी प्रकार आपके blog को भी जितना ज्यादा vote मिलेगा वो भी उसी प्रकार rank करेगा|
Backlink कितने प्रकार के होते हैं: How many types of Backlink?
यह कुल दो प्रकार के होते हैं: Nofollow and Dofollow जिसके बारे में मैं पहले ही details में बता चूका हूँ यदि आपने अभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़ें : Nofollow और Dofollow link क्या होता है?
Nofollow link
यह वैसा link होता है जिसमें Nofollow attribute लगा हुआ होता है| Nofollow एक HTML attribute होता है जो की anchor tag के साथ उपयोग किया जाता है| जब हम किसी भी link को nofollow बनाते हैं तब Google और दुसरे search engine उस link को crawl नहीं करते हैं मतलब की उस link पर उतना ध्यान नहीं देते हैं|
Dofollow link
यह वैसे link को कहा जाता है जिसमें Nofollow attribute नहीं लगा हो| Generally कोई भी link Dofollow ही होता है जब तक उसमें Nofollow attribute ना लगाया जाये| Dofollow link को Google और दुसरे search engine crawl करते हैं और उस link को भी index करते हैं| Dofollow link एक blogger के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
अब हम जानते हैं कुछ ऐसे terms को जो की backlink से जुड़े हुए हैं:
Low Quality Backlink
बहुत सारे लोगो का यही सवाल रहता है की Low Quality Backlink क्या होता है? Low quality backlink किसे कहा जाता है? तो दोस्तों मैं बता दूँ की low quality backlink वैसे backlink को कहा जाता है जो की हमारे blog से unrelated है मलतब की वैसे backlink जो की हमारे blog से related blog से नहीं आ रहा है| जैसे अगर आपका blog Tech related है और आपका backlink gaming website, news website, porn website इत्यादि जैसे website से आ रहा है तो उसे Low quality backlink कहा जाता है|
अब एक सवाल और उठता है की क्या हम Tech related website से जितने भी backlink बनायेंगे तो क्या वो सब high quality backlink होंगे? जी नहीं दोस्तों अगर आप वैसे tech blog से backlink बनाते हैं जिसका alexa rank बहुत ज्यादा है और page rank भी कम है तो वो Low quality backlink के category में आते हैं|
High Quality Backlink
क्या आप जानते हैं की High quality backlink क्या होता है? High quality backlink कैसे बनते हैं? दोस्तों High quality backlink वैसे backlink को कहा जाता है जो की High quality website या blog से आ रहे हैं जैसे की Wikipedia.
वैसा backlink जो की high quality blog या website से आ रहा है उसे High quality backlink कहा जाता है| High quality backlink बनाने के लिए आपको High quality blog पर अपना blog या website का link add करना होगा| अब समझते हैं की High quality blog कौन सा होता है| दोस्तों जिस भी blog का alexa rank बहुत कम है और page rank बहुत ज्यादा है उसे High quality blog कहा जाता है जैसे की Shoutmeloud.com, Supportmeindia.com, Hindimehelp.com इत्यादि|
अगर आप इस तरह के blog से backlink बनाते हैं तो आपको high quality backlink प्राप्त होता है जो की आपके blog के लिए बहुत ही अच्छा है और आपके blog के SEO के लिए भी अच्छा है|
अपने Blog के लिए Backlink कैसे बनायें – How to create backlink
जैसा की मैंने बता दिया की Backlink क्या होता है? अब सवाल यह उठता है की अपने blog के लिए backlink कैसे बनाते हैं और अपने blog को rank कैसे कराते हैं? तो दोस्तों मैंने पहले ही बता दिया है की आपके blog का जितना ज्यादा high quality backlink होगा उतना ही अच्छा आपका page rank करेगा| तो चलिए देखते हैं की backlink कैसे बनाते हैं?
दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखें की अगर आप बहुत ज्यादा low quality backlink बनाते हैं तो Google आपके blog को penalize भी कर सकता है जिससे आपका blog search engine में show नहीं करेगा इसलिए high quality backlink बनाने के ऊपर जोर दें| बहुत सारे लोग सोचते हैं की हम एक ही दिन में 50 backlink बना लेंगे और अपने blog को टॉप पर पहुंचा देंगे जो की बिलकुल गलत है इससे आपका blog penalize कर दिया जा सकता है इसलिए एक ही दिन में बहुत ज्यादा backlink ना बनाएं|
दुसरे blog पर comment करके
आप देखेंगे की जितने भी blog WordPress पर बनते हैं उन सभी के comment box में special textbox होता है website का जिसमें हम अपना blog का URL add करके backlink बना सकते हैं| अब बहुत सारे लोग क्या करते हैं की Backlink बनाने के चक्कर में कुछ भी comment कर देते हैं जैसे की Nice post, Nice article, बहुत ही बढ़िया जानकरी.
तो दोस्तों मैं बता दूँ की ये सब आपके blog के लिए भी अच्छा नहीं है और दुसरे के blog के लिए जिस पर आप ये comment कर रहे हैं ये दोनों के लिए ही अच्छा नहीं है इसलिए हमेशा content से related ही comment करें और यदि कोई question हो तो ही comment करके पूछे या फिर अगर आपको कोई question नहीं पूछना है तो आप उस comment में content से related जानकारी लिखें और author को धन्यवाद दें|
Guest post करके
मैंने अपने पिछले पोस्ट में ही बताया था की Guest post क्या होता है? दोस्तों आप वैसे blog पर Guest post लिखें जो की popular blog है और आपको backlink देने को तैयार है| आप Guest पोस्ट के द्वारा Dofollow backlink भी प्राप्त कर सकते हैं जो की आपके blog के SEO के लिए बेहतर है| यह एक best option है high quality backlink बनाने का|
Question Answer website को participate करके
दोस्तों अभी internet पर बहुत सारे Question Answer website available हैं जिस पर आप किसी भी question का answer दें और साथ ही साथ अगर उस question से related आपके blog पर कोई पोस्ट हो तो उसका भी link answer में add करे इससे आपको backlink भी प्राप्त होगा और आपका traffic भी बढेगा| Question answer website बहुत सारे हैं जैसे की Quora, Stack overflow etc.
Quality content लिखें
जब आप अपने blog पर quality content लिखेंगे तो वह पोस्ट user को भी पसंद आएगा और साथ ही साथ search engine को पसंद आएगा| अब आप सोच रहे होंगे की इससे backlink कैसे मिलेगा? तो दोस्तों मैं बता दूँ की जब आप अपने blog पर user के हिसाब से quality content लिखेंगे तो आपका blog post popular होगा और धीरे धीरे आपका blog भी popular हो जायेगा|
आपका blog जैसे ही popular हो जायेगा तो फिर आपको backlink के लिए उनता tension नहीं लेना पड़ेगा क्योंकि जितने भी नए blogger होंगे या फिर पुराने blogger भी होंगे वे सब आपके blog के बारे में लिखेंगे जहाँ से आपको backlink मिल सकता है| इसलिए हमेशा quality content लिखें|
Social मीडिया पर post share करके
जैसा की आप सभी जानते होंगे की आजकल social media बहुत आगे निकल चूका है जहाँ पर करोड़ो लोग रोज एक दुसरे से बात चित करते हैं और ऐसे में अगर आप अपने blog पोस्ट को social media पर शेयर करेंगे तो उससे आपको backlink भी प्राप्त होगा और साथ ही साथ visitors की संख्या भी increase होगी|
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Backlink क्या होता है? Backlink कितने प्रकार के होते हैं और high quality backlink कैसे बनाते हैं? दोस्तों ये पोस्ट थोडा बड़ा था जिसमें की आपको detailed जानकारी दी गयी है| अगर आप नए blogger हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा होगा|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Anay says
यह लेख इतना अच्छा था कि मैंने एक भी शब्द नहीं छोड़ा, और मैं यह नहीं बता सकता था कि इसे पढ़ते हुए कितना समय बीत गया। मैं आपके लेख दैनिक आधार पर पढ़ता हूं और जब मुझे वे दिलचस्प लगते हैं तो शेयर करते हैं।
आपसे प्रेरित होकर मैंने 2021 में क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये पर आर्टिकल लिखा है। सर, आप हमेशा हमारे लिए लेख लिखने में सहायक होते हैं, और यह भी हमारी जिम्मेदारी है कि आप अपने लेख को अधिक से अधिक शेयर करें। अविश्वसनीय रूप से बहुत बहुत धन्यवाद।
Ajay Gujarati says
Sir, aapne backlinks ke baare mein bahut achha article likha hai, mujhe toh ye article samajh me aagya aur mein aasa karta hun ki sabhi ko yah article pasand aaya hoga.
Ranjeet singh says
Backlink ke bare me shi information di hai apne …..thanks ……sir ek swal tha kya me apke blog ke liye guest post likh skta hu
SUMIT KUMAR GUPTA says
Ha guest post likh skte hai lekin technology par hona chahiye
Pramod Kumar says
Very nice
Jatin Tiwari says
sir bahut acchi post hai 🙂
Indrasinh solanki says
Aswome.post..Dear
rahul raj says
sir hum kaise pta kare ki abhi tak kitna backlink bn chuka hai
Archana says
Sir how to do guest post in ur blog
guptatreepoint says
You can write your post in Microsoft word and send me on my email