Google Adsense Auto Ads क्या है – What is Auto Ads in Hindi? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की Google Adsense Auto Ads क्या है – What is Auto Ads in Hindi?
हाल ही में कुछ महीने पहले सबसे best ad network Google Adsense ने अपने सभी users को एक नया option provide किया है जिसका नाम Auto ads है| जब यह शुरू दिन update हुआ था तो सभी Google Adsense users सोचने लगे थे की आखिर इस option का काम क्या है और यह क्यों दिया गया है| ऐसे तो अब इस option को update हुए बहुत ज्यादा समय हो गया है मुझे उम्मीद है की इस option के बारे में अब आपको पता चल गया होगा| लेकिन जो नए Google Adsense users हैं या फिर जिन्हें इस option के बारे में नहीं पता है यह पोस्ट उनलोगों के लिए है|
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की Google Adsense auto ads क्या है और यह option क्यों provide किया गया है? यह option कौन कौन से category के ads show करता है ऐसे बहुत सारे चीजो के बारे में हम जानेंगे|
Google Adsense Auto Ads क्या है?
दोस्तों Google Adsense Auto Ads एक से अधिक adsense ads का combination है जो की आपके content के अनुसार adsense ads को show कराने का काम करता है| बहुत समय पहले Google Adsense किसी भी publisher को एक page पर केवल तीन ads show कराने का facility provide करता था| लेकिन उसके कुछ दिन बाद आप तिन से ज्यादा adsense ads को एक page पर show करा सकते थे लेकिन उसमें भी एक प्रॉब्लम था की तीन से ज्यादा ads को एक page पर show कराने के लिए आपके page पर content ज्यादा होने चाहिए नहीं तो आपका Google adsense बैन मतलब की suspend कर दिया जा सकता था|
लेकिन अब Google Adsense के टीम ने एक शानदार features को available किया है जिसके द्वारा आपके content के अनुसार Number of Ads show होगा मतलब की यदि आपके blog के किसी भी पोस्ट में बहुत ज्यादा content होगा तो Number of Ads बहुत ज्यादा show होगा और जिस पोस्ट पर content बहुत कम होगा उसके हिसाब से number of ads show होगा|
Google Adsense ने 21 फरवरी 2018 को अपने सभी users के लिए एक option available किया है जिसका नाम Auto ads है| यह नाम Automatic word से लिया गया है क्योंकि इसमें आपके content के अनुसार automatic number of ads बढ़ा घटा दिया जाता है और यह automatic adsense ads show करता है मतलब की कहीं पर भी किसी भी प्रकार का ads show करता है जो की auto ads के category में available हैं|
Google Adsense Auto ads में कौन कौन से प्रकार के adsense ads available हैं?
Friends! Google Adsense Auto ads के अन्दर सभी प्रकार के adsense ads के category available हैं लेकिन इसके अन्दर Link ads available नहीं हैं क्योंकि Link ads लगाने से बहुत ज्यादा CTR चला जाता है जिसके कारण Google Adsense के block होने के chances बहुत ज्यादा हो जाते हैं इसलिए Google Adsense team ने इस ads को Auto ads में add नहीं किया है|
- Text and Display Ads: इस ads category के अन्दर text और image format में adsense ads show कराये जाते हैं| ऐसे ads में ज्यादातर banner ही show कराए जाते हैं|
- In-feed Ads: यह ads एक native ads होता है| Native का मतलब होता है प्राकृतिक मतलब की यह ads आपके blog पोस्ट के अनुसार advertisement show करता है| इस ads के अन्दर article और product के लिस्ट show कराए जाते हैं जैसे यदि आपके blog पर एक से ज्यादा article का list show होता है ठीक उसी प्रकार आप इस ads को homepage पर article के बीच में show करा सकते हैं|
- In-article Ads: यह ads भी एक native ads होता है जो की किसी single पोस्ट के content के बीच में show कराने के लिए available किया गया है| यह adsense ads ऐसे advertisement को show करता है जो की ऐसा लगता है की यह content का ही एक पार्ट हो| यह adsense ads category इसलिए बनाया गया है ताकि publisher अच्छे खासे पैसे कमा सकें|
- Matched Content: यह आपके blog पोस्ट से related आपके ही blog पोस्ट को show करता है और साथ ही साथ कुछ अपने ads भी add करते हैं जिससे user आपके पोस्ट के साथ साथ ads को पढ़ते हैं और उसे open करते हैं| जब यह auto ads available नहीं था तो इस option के लिए बहुत सारे लोग कहते थे की आपका blog popular होना चाहिए तभी ऐसा ads show करेगा इत्यादि इत्यादि लेकिन अब यदि आपका blog popular भी नहीं है तो भी आप इस ads को show करा सकते हैं| यह ads ज्यादातर blog में पोस्ट के निचे या फिर सबसे निचे show होता है| यह अधिकांश mobile device में show होता है लेकिन कभी कभार computer device में भी show होता है|
- Anchor Ads: यह एक overlay ads (अधिचित्र ads) होता है जो की केवल मोबाइल device में ही show होता है| यह mobile device में स्क्रीन में सबसे ऊपर या फिर सबसे निचे में show होने वाला ads है|
- Vignette Ads: यह ads mobile device में full स्क्रीन में show होता है| यह ads ज्यादातर apps में उपयोग किये जाते हैं| जब आप कोई भी apps का फ्री version उपयोग किये होंगे तो शायद यह ads आपको जरुर मिला होगा| यदि आप Parallel Space apps का उपयोग करते हैं तो उस apps में यह ads जरुर देखने को मिलेगा|
तो ये थे Google Adsense auto ads के कुछ ads category जो की automatic show होते हैं|
Google Adsense Auto ads के क्या क्या फायदे हैं?
दोस्तों जब भी हम कोई नयी चीज को use करते हैं तो सबसे पहले हम उसके फायदे के बारे में जानते हैं क्योंकि कोई भी चीज बिना फायदा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है| ठीक उसी प्रकार Google Adsense Auto ads के कुछ फायदे हैं जिनके बारे में हम एक एक करके जानेंगे|
- इस ads के द्वारा हम केवल एक code से सभी प्रकार के ads category को इस्तेमाल कर सकते हैं| इसमें अभी लिंक ads add नहीं किया गया है लेकिन शायद आने वाले दिनों में add हो जाये या फिर कोई और भी category add हो जाये|
- यह code simple होने के कारण use करने में आसान होता है| इस ads code के द्वारा हमें बार बार किसी पोस्ट में code add करने की जरुरत नहीं पड़ती है| अधिकतर blogger platform के user की यही प्रॉब्लम रहती है की उन्हें पोस्ट के निचे या ऊपर बार बार code add करना पड़ता है लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा| आपके थीम के अनुसार आपके blog पर auto ads advertisement show करेगा|
- इससे Google Adsense पर फेक click आने के chances कुछ प्रतिशत कम हो जाते हैं क्योंकि जब भी फेक click आने लगता है तो यह उस user को दूसरा ads category show करा देता है जिससे कुछ प्रतिशत chances कम हो जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है की आपका adsense 100 % सुरक्षित हो गया|
- WordPress user को adsense code add करने के लिए एक plugin की आवश्यकता होती है जो की बहुत सारे code को blog में add कर देते हैं| लेकिन इस code के द्वारा अब आपको कोई भी plugin की आवश्यकता नहीं होगी अब आपके blog पर automatic ads show होंगे|
- Auto ads बहुत ज्यादा revenue प्राप्त करने में मदद करता है कभी कभी इस ads का CPC बहुत ही अच्छा हो जाता है जिससे users का इनकम बढ़ जाता है|
- इस ads के कारण आपकी time की भी बचत हो जाएगी और साथ ही साथ आपका content भी अच्छा show होगा| अब आप सोच रहे होंगे की content अच्छा कैसे show होगा| तो दोस्तों मैं बता दूँ की जब आप WordPress पर कोई भी plugin का इस्तेमाल करके ads show कराते हैं तो आपको उसमें set करना पड़ता है की कौन से paragraph के निचे कौन से प्रकार के ads show कराने हैं और इससे तब प्रॉब्लम हो जाती है जब आपका content कम रहता है ऐसे में ads बहुत ही ख़राब जगह पर place हो जाते हैं जो की एकदम बेकार हो जाता है लेकिन auto ads में ऐसा नहीं है इसमें आपको आपके content के अनुसार ads placement होगा|
Auto ads काम कैसे करता है?
Google Adsense Auto ads machine learning का इस्तेमाल करके आपके blog पर ads placement करता है और साथ ही साथ आपके time का भी बचत करता है| क्या आप जानते हैं की Machine learning क्या होता है? दोस्तों Machine learning Artificial Intelligence (AI) का एक application होता है जो की User experience को automatic learn करके उसके हिसाब से कोई भी चीज show करता है|
Google adsense भी automatic user के experience को learn करता है और यह देखता है की वह user किस category के ads में interest रखता है और उसके हिसाब से ads show कराता है| मान लीजिये अभी आपने एक laptop के लिए online search किया तो अब जब भी आपके computer में ads show होगा तो वह computer या laptop से related show होगा ऐसा हमेशा के लिए नहीं होता है यह कुछ समय या कुछ दिन के लिए show होता है|
इससे Adsense publisher को यह फायदा हो जाता है की जब user laptop के लिए search करता है और फिर उसे Adsense के द्वारा ads में laptop show होता है तो वह user उस पर जरुर click करेगा और फिर laptop के बारे में देखेगा और इससे adsense publisher को अच्छी earning होगी|
Google Adsense Auto ads का इस्तेमाल कैसे करें?
यदि आप new user हैं या फिर आपको अभी अभी Google adsense auto ads के बारे में पता चला है तो शायद आपको लगता होगा की इसे इस्तेमाल करना मुश्किल होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है मैं आपको आसान से शब्दों में बताता हूँ जिसे follow करके आप अपने blog पर auto ads लगा सकते हैं|
- सबसे पहले आप अपने Email और Password के द्वारा Google Adsense account में login हो जाएँ|
- अब उसके बाद Google Adsense dashboard के left side में My Ads पर click करें और फिर Auto Ads पर click करें|
- अब यदि आप first time auto ads को create कर रहे हैं तो आपके सामने एक Get Started का option show होगा जिस पर आपको click करना है|
- अब आपको ads category को choose करने के लिए कहा जायेगा जिस ads category का इस्तेमाल आप अपने blog पर करना चाहते हैं उसको On कर दें और उसके बाद Save पर click करें|
- अब आपको एक ads code दिया जायेगा जिस code को आपको blog में add करना है|
Blogger में Auto ads code को कैसे add करें?
- सबसे पहले आप अपने blogger dashboard में login हो जाएँ|
- अब उसके बाद Blogger dashboard के left side में Theme पर click करें उसके बाद Edit HTML पर click करें|
- अब आपके सामने एक code box open होगा जिसमें आपको कहीं पर भी code के बीच में mouse pointer को click करना है और फिर Ctrl + F press करना है और फिर <head> tag को search करना है| बहुत बार <head> tag नहीं मिल पता है तब ऐसी स्थिति में आपको <head search करना होगा मतलब की closing icon नहीं लिखना होगा|
- अब <head> tag के निचे auto ads के code को paste कर दें और फिर Save Theme पर click कर दें|
WordPress में auto ads code को कैसे add करें?
- सबसे पहले आप अपने Username और password से WordPress dashboard में login हो जाएँ|
- अब उसके बाद dashboard के left side में Appearance पर click करें और फिर Editor पर click करें|
- अब आपको right side में Header.php पर click करना होगा और फिर <head> tag के निचे auto ads code को paste करना होगा और उसके बाद Update File पर click करना होगा|
Second time auto ads code को कैसे create करें?
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की बिना ads code को रखें हम अपने blog के थीम को change कर देते है जिससे हमारा auto ads का code भी गायब हो जाता है और बहुत सारे ऐसे नए लोग होते हैं जिन्हें सेकंड time auto ads code create करने नहीं आता है| अगर आप भी उनमें से हैं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ|
- सबसे पहले आप अपने Email और Password के द्वारा Google Adsense account में login हो जाएँ|
- अब उसके बाद Google Adsense dashboard के left side में My Ads पर click करें और फिर Auto Ads पर click करें|
- अब उसके बाद right side में Setup Auto Ads का option मिलेगा जिस पर आपको click करना है आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो एक popup box open होगा जिसमें auto ads का code मिलेगा|
Conclusion and Final Words
Google Adsense auto ads एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन option है adsense के ads को automatic show कराने का इसमें हमें ना तो adsense placement करना पड़ता है और ना ही category को change करने की जरुरत पड़ती है मतलब की कोई भी place पर कोई भी category का ads show होने लगता है|
मैंने इस पोस्ट में बताया की Google adsense auto ads क्या होता है यह काम कैसे करता है और इसे blog पर कैसे लगायें? दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के द्वारा पूछ सकते हैं| Thank you for Visit Guptatreepoint blog.
pradeep says
Nice Article Thank You Very Much.
rohaan says
@Hi Guptaa Jee
It’s rohaan from ranchi, a tech blogger like you.
Keep in touch,
Love your blog.