Google Adsense account को दुसरे Gmail account पर कैसे transfer करें? Google adsense account में multiple admin कैसे add करें? Hello friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की एक Google adsense account में multiple Gmail account कैसे add करते हैं या Google adsense account में multiple admin कैसे बनाते हैं|
जैसा की आप सभी जानते हैं की एक person को एक ही Google adsense account बनाने का permission दिया जाता है और अगर ऐसे में आपके पास different ईमेल से different ब्लॉग है और आप सभी पर ads show करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको blog का link add करना पड़ता है जैसा की मैंने पिछली पोस्ट में बताया था|
जब आप Google adsense account बनाते हो और अगर आपके पास दो या तीन Gmail account है और आप सभी Gmail account के द्वारा अपने Google adsense account को मैनेज करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है|
Read Also: Gmail और Email में क्या अंतर है?
Google adsense में multiple admin क्यों बनाते हैं?
बहुत सारे नए blogger या website owners को ये नहीं पता रहता है की Google adsense में multiple admin या multiple Gmail account क्यों add करते हैं? अगर आपको भी नहीं पता है तो कोई बात नही मैं आपको बताता हूँ|
Adsense account में multiple admin या multiple Gmail account add करने के पीछे दो कारण होते हैं जो की इस प्रकार हैं:
पहला कारण यह है की जब भी हमारे पास एक से ज्यादा Gmail account होता है और हम सभी Gmail account से अपने adsense account को manage करना चाहते हैं तब हमें adsense account में multiple admin या multiple Gmail account add करने की जरुरत पड़ती है|
दूसरा कारण यह है की जब हम अपने adsense account को किसी दुसरे person को बेच रहे होते हैं तब हमें अपने adsense account को दुसरे person के Gmail account पर ट्रान्सफर करना पड़ता है ताकि adsense account को दूसरा person completely manage कर सके|
तो ये थे दो कारण जिनके वजह से हमें अपने adsense account में multiple admin या multiple Gmail account add करना पड़ता है|
Read also: Google adsense account कैसे बनायें?
Google adsense में multiple admin या multiple Gmail account कैसे add करें?
अब मैं आपको कुछ steps बताने जा रहा हूँ जिसके द्वारा आप अपने Google adsense account को किसी दुसरे email पर ट्रान्सफर कर सकते हैं या किसी दुसरे को बेच सकते हैं|
First step: Google adsense account को किसी दुसरे Gmail पर ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले आप अपने Google adsense account में login हो जाएँ| इसके लिए आपको अपना Gmail address और password की जरुरत पड़ती है|
Second step: अब उसके बाद adsense dashboard के बगल में Setting पर click करें उसके बाद Access and authorization पर click करें और फिर User management option पर click करें|
Third step: अब उसके बाद Adsense dashboard area में Enter email address के box में अपना नया Gmail address add करें और फिर Invite के option पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद आप जिस Gmail address को enter किया था उसको नया web browser में login करें या किसी दोस्त को transfer कर रहे हैं तो उसको login करने के लिए कहें और फिर invitation को accept करने के लिए कहें जो की Google adsense के द्वारा भेजा गया है|
Fifth step: जब आप नए email address के द्वारा invitation को accept कर लेंगे तो उसके बाद फिर से अपने Google adsense account में वापस आयें और Administrator option को tick कर दें इससे यह होगा की आपके adsense account के सारे settings को next person that means another Gmail account के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है|
Sixth step: अब अगर आप अपना adsense account किसी को बेच दिए हैं तो आप Administrator के सामने close icon पर click करके अपने आप को remove कर लें|
Congratulations! आपका adsense account में multiple admin या multiple Gmail account add हो चूका है| या आप दुसरे शब्दों में कह सकते हैं की अब आपका google adsense account बिक चूका है|
Final words
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Google Adsense account को दुसरे Gmail account पर कैसे transfer करें? Google adsense account में multiple admin कैसे add करें? या adsense account को कैसे sell करें?
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Rajendra says
नमस्कार सुमित कुमार गुप्ता जी आज का आपका यह ब्लॉग काफी हेल्पफुल है काफी कुछ सीखने को मिला है इससे मुझे और मैं धन्यवाद देता हूं कि आपने मेरे अगले कमैंट्स का आपने तत्काल जवाब दिया और मुझे गाइड करने के लिए आपने फोन तक किया उसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और इश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको सदैव स्वस्थ रखें और आसमान को छूने की शक्ति प्रदान करें आप की हर ख्वाहिश पूरी करें मैं आशा करता हूं आप मेरी हमेशा सहायता करते रहेंगे एक गाइड के रूप में मुझे आप जैसा भाई मिला है मैं अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझता हूं धन्यवाद दिव्यांग राजेंद्र
guptatreepoint says
मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद| मैं आशा करता हूँ की आप ब्लॉग बनाने में सफल हो और आपका ब्लॉग बहुत ही बेहतर चले और ऊँचाइयों को छुवे