WordPress blog में Author Description कैसे add करें – How to add author description in WordPress blog? क्या आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाये हैं क्या आप WordPress platform पर नए users हैं यदि हाँ तो ये पोस्ट आपके लिए है|
Hello friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की WordPress ब्लॉग में author description को कैसे edit करे या कैसे add करें?
जैसा की मैंने पिछले एक पोस्ट में बताया था की Blogger ब्लॉग में author detail कैसे edit करें जो की बहुत ही आसान होता है| दोस्तों blogger ब्लॉग पर author details या और भी कोई चीज edit करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि blogger में केवल एक page का ही coding available होता है जिस कारण से हम author details को coding के द्वारा आसानी से edit कर सकते हैं|
ऐसा नहीं है की WordPress ब्लॉग में author details को add करना या edit करना मुश्किल है पर यदि आप नए user हैं तो ये थोडा सा आपको मुश्किल लग सकता है क्योंकि WordPress ब्लॉग में बहुत सारे option available होते है जिस कारण नए user को कोई भी option search करने में बहुत ही परेशानी होती है|
यदि आपका भी ब्लॉग में author description या author details add नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है अब आप भी बहुत ही आसानी से अपने WordPress ब्लॉग में author description को add कर सकते हैं|
Author description क्या होता है?
बहुत सारे नए लोगों को ये नहीं पता होता है की आखिर author description क्या होता है? यदि आप भी इनमें से हैं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ| Author description मतलब की author के बारे में| जो ब्लॉग पोस्ट को लिखा है उस पोस्ट के निचे उस author का जो detail show होता है उसे author description कहा जाता है|
जैसे की आप मेरे द्वारा लिखे गए ब्लॉग पोस्ट के निचे author description में देखेंगे की कुछ text लिखा हुआ होता है जो की इस प्रकार है “Myself Sumit Kumar Gupta. I am a programmer and blogger. I spend more time on programming and helps other programmers. I am a part-time blogger because I would like to become a Software developer.”
इसका मतलब author description में author के बारे में लिखा जाता है जैसे की author किस चीज में रूचि रखता है author क्या करता है इत्यादि|
Read also: Blogger ब्लॉग में multiple author कैसे add करें?
WordPress ब्लॉग में author description कैसे add करें?
अगर आप नए WordPress user हैं और आपको author detail add करने नहीं आता है तो आप निचे दिए गए steps को follow करके अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट में author detail add कर सकते हैं:
First step: सबसे पहले आप अपने WordPress admin area में username और password के द्वारा login हो जाएँ|
Second step: अब उसके बाद WordPress dashboard के बगल में User पर click करें और उसके बाद Your Profile पर click करें|
Third step: अब उसके बाद WordPress dashboard में About Yourself area के अन्दर Biographical info के सामने वाले box में author के बारे में मतलब की अपने बारे में लिखें|
Fourth step: अब author details लिखने के बाद सबसे निचे आकर के Update Profile पर click कर दें|
Congratulations! अब आपने अपने WordPress ब्लॉग में author description add कर चूका है अब आपके सभी पोस्ट के निचे आपका author description show होगा यदि आपके theme में author box दिया गया होगा तो|
Final Words
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Author description क्या होता है और WordPress ब्लॉग में author description कैसे add करते हैं? अगर आपका author description पहले से ही add है तो इस steps के द्वारा आप इसे change भी कर सकते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply