Account Payable क्या होता है – What is Account Payable in Hindi? Hi Guys! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. आज के इस पोस्ट में हम Account payable के बारे में detail में सीखेंगे की account payable क्या होता है?
Account Payable क्या होता है – What is Account payable?
जब कोई company किसी suppliers (आपूर्तिकर्ताओं) या vendors (विक्रेताओं) से credit basis पर कोई भी goods या services purchase करती है और उसका payments अभी तक clear नहीं हुआ होता है तो वैसे payments company के लिए payable होता है जो की paying account में add किया जाता है जिसे account payable कहा जाता है|
दुसरे शब्दों में कहें तो account payable वैसा payments होता है जो की किसी भी company के द्वारा suppliers या vendors को आने वाले कुछ दिनों में goods और services purchase करने के बदले pay करना होता है| मतलब की वैसा payments जो की goods और services purchase करने के बाद उसका पैसा अभी तक बकाया है that means अभी तक वह पैसा नहीं चुकाया गया है उसे account payable कहा जाता है|
चलिए example से समझते हैं: जैसे मान लीजिये राम एक suppliers या vendors है जो की books supply करता है और XYZ एक company है जो की books को खुदरा दामो पर sale करता है| अब XYZ राम के पास 100 books के लिए order करता है और राम के द्वारा XYZ company को books supply कर दिए जाते हैं लेकिन XYZ के द्वारा राम से books purchase करने के बदले उसका पैसा अभी तक pay नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में राम XYZ company को पैसा pay करने के लिए कुछ दिनों का समय देता है (जिसे account payable और account receivable के term में Credit कहा जाता है)|
अब जो पैसा XYZ company के द्वारा राम को दिया जाना है तो यह पैसा XYZ company के लिए payable होगा जो की payable account में add होगा जिसे account payable कहा जाता है|
अब XYZ company को पैसा pay करने के लिए कुछ दिनों या कुछ महीनो का समय दिया जाता है यदि XYZ company राम को दिए गए समय के अन्दर पैसा pay नहीं कर पाता है तब ऐसी स्थिति में राम XYZ company पर penalty लगा सकता है या कुछ पैसे चार्ज कर सकता है|
Account payable को amount payable, payables और trade payable भी कहा जाता है|
Account payable का opposite Account receivable होता है|
Leave a Reply