GuptaTreePoint के इस ब्लॉग के About Us पेज पर आपका स्वागत है| सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद करना चाहूँगा क्योकि आपने मेरे ब्लॉग पर अपना मत्वपूर्ण समय दिया| यह ब्लॉग उन लोगो के लिए खासकर है जो blogging से पैसा कमाना चाहते हैं और Programming को easy तरीके से सीखना चाहते हैं|
About GuptaTreePoint Blog
GuptaTreePoint ब्लॉग एक हिंदी ब्लॉग पर है जहाँ पर Blogging, internet, Computer, Programming (C, C++, PHP, JavaScript, C#, Angular, React, HTML, CSS, Bootstrap etc.) से संबंधित जानकारी हिंदी में share किया जाता है |
इस ब्लॉग पर हमारे team के द्वारा यही कोशिश रहती है की किसी भी topic के बारे में example के साथ समझाया जाये जिससे की students और readers को वो topic easily समझ में आये|
GuptaTreePoint blog WordPress platform पर रन हो रही है यह ब्लॉग की hosting मैंने recoverhosting.com से ली है जो की एक indian hosting company है इसके खास बात यह है की इसके plan सस्ते है और साथ ही साथ आप इसके plan monthly बेसिस पर भी खरीद सकते है|
यह ब्लॉग 27 November 2017 को बनाया गया था जो की उस समय blogger प्लेटफार्म पर रन हो रहा था लेकिन अब यह WordPress प्लेटफार्म पर रन हो रहा है| इस ब्लॉग पर सबसे पहले मैं English content लिखा करता था लेकिन मुझे English content लिखने में interest नहीं रहा इसलिए मैंने Hindi content लिखना शुरू किया|