Aadhaar Virtual ID क्या है? What is Aadhaar Virtual ID in Hindi? आधार कार्ड क्या होता है? Virtual ID कैसे create करें? How to create Virtual ID aadhaar number? Hello friends! Welcome to Guptatreepoint.com दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम एक important point के बारे में बताने वाले हैं जो की शायद ही आप जानते होंगे| इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Virtual ID क्या है? Virtual ID कैसे create किया जाता है?
दोस्तों जैसा की आप सभी ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया होगा| अगर आप नहीं जानते की आधार कार्ड क्या होता है तो हम बताते हैं| आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जिससे ये पता चलता है की आप इस देश के निवासी हैं| Aadhaar card एक unique identification है जिससे ये पहचान होता है की आप भारत देश के निवासी हैं|
आधार कार्ड में 12-digit का एक unique identification number होता है जिसमें आपका स्थानीय पता दिया हुआ रहता है| दोस्तों ये 12-digit का number का ही value होता है| भारत सरकार के द्वारा सभी भारतीय को आधार कार्ड बनवाने का हक़ है मतलब की आधार कार्ड बनवाने के लिए आपका कोई उम्र fix नहीं है|
Aadhaar Virtual ID क्या है? What is Virtual ID in Hindi?
Friends! Aadhaar Virtual ID एक 16-digit random number होता है जो की आपके आधार number के द्वारा generate किया जाता है| अब आपको बार बार अपना आधार नंबर किसी चीज को verify करने के लिए submit नहीं करना पड़ेगा आप उसके जगह virtual ID generate करके उसके द्वारा अपना सारा काम कर सकते हैं जैसे की mobile number में, Bank KYC में इत्यादि जगह|
किसी भी आधार कार्ड holder को biometrics access करने के लिए aadhaar virtual ID ही काफी है मतलब की अब आप अपने virtual ID के द्वारा अपने biometrics को access कर सकते हैं इसमें आपका basic details ही add रहता है जैसे आपका नाम, पता और photograph जो की Bank KYC और mobile number के लिए काफी है|
Aadhaar Virtual ID क्यों लाया गया? क्या इससे हमारा data सुरक्षित रहेगा?
दोस्तों जैसा की आपको पता चल गया होगा की Virtual ID क्या होता है? अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की aadhaar virtual ID को क्यों लाया गया? क्या इससे हमारा डाटा सुरक्षित रहेगा? तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब देखते हैं|
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की Aadhaar virtual ID एक 16-digit number होता है जो की आधार number से ही generate होता है पर यह आधार number से बिलकुल different होता है क्योंकि इसमें आपका बहुत सारा details add नहीं होता है और यह 16-digit का होता है जबकि आधार number 12-digit का ही होता है|
सबसे पहले मैं बता दूँ की भारत सरकार ने aadhaar number generate करने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) को सौंपा है| अभी से कुछ दिन पहले aadhaar data लीक हो गया था जिसे सुरक्षित रखने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एक ठोस कदम उठाया और aadhaar virtual ID generate करने का फैसला लिया जिसके द्वारा user का data सुरक्षित रह सके|
अब बात आती है की क्या इसके द्वारा हमारा डाटा सही में सुरक्षित रहेगा? जी हाँ दोस्तों इसके द्वारा हमारा डाटा सुरक्षित रहेगा क्योंकि कहीं भी जैसे की sim card लेने में, bank में KYC कराते समय biometrics verify करने के लिए हमें केवल नाम, पता और फोटोग्राफ की ही आवश्यकता पड़ती है जो की aadhaar virtual ID में दे दिया गया है| इससे यह होगा की अब आपका पूरा details कहीं भी share नहीं होगा|
इसके secure रहने के सबसे खास वजह यह है की एक aadhaar virtual ID कुछ ही समय के लिए valid होता है और जितना बार आप aadhaar virtual ID को generate करेंगे तो उसके पीछे वाला virtual ID number invalid हो जायेगा मतलब की आप जितना बार आधार virtual ID generate करेंगे उतना बार आपका virtual ID number change होते रहेगा that means यह fix number नहीं रहेगा|
Aadhaar Virtual ID कैसे generate करते हैं:
दोस्तों शायद आपने अभी तक Virtual ID generate नहीं किया होगा लेकिन 1 जून 2018 से Virtual ID generate करना अनिवार्य हो जायेगा| तो चलिए देखते हैं की virtual ID को कैसे generate करते हैं?
Step 1: सबसे पहले आपको आधार card के official website that means UIDAI के website पर जाना होगा| UIDAI के website पर जाने के लिए यहाँ click करें|
Step 2: अब उसके बाद UIDAI के homepage पर Aadhaar Services के area में Virtual ID (VID) Generator पर click करें|
Step 3: अब उसके बाद एक message show होगा जिसमें OK पर click करें| आप जैसे ही OK पर click करेंगे तो एक नया page open होगा जिसमें Aadhaar number enter करने का textbox होगा जिसमें अपना aadhaar number enter करें और उसके बाद उसके निचे वाले box में captcha कोड को भरे और फिर Send OTP पर click करें|
Step 4: अब इसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP code send किया जायेगा जिसे OTP box में enter करना होगा और उसके बाद आपको दो option मिलेंगे Generate VID और Retrieve VID का, अगर आप नया Virtual ID generate करना चाहते हैं तो Generate VID पर click करें और यदि आप पुराना वाला ही Virtual ID generate करना चाहते हैं तो Retrieve VID पर click करें| और उसके बाद Submit पर click करें|
Step 5: अब आपके mobile number पर आपका Virtual ID send कर दिया जायेगा|
क्या बिना mobile number के Virtual ID generate नहीं हो सकता है?
दोस्तों यदि आपने अभी तक अपने aadhaar कार्ड में mobile number register नहीं करवाया है तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर के अपना mobile number register करवा लें| यदि आपके पास registered mobile number नहीं है तो आप प्रज्ञा केंद्र जाकर के अपना aadhaar virtual ID generate करवा सकते हैं|
Read Also: Bank account में आधार कार्ड link है या नहीं कैसे चेक करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की आधार कार्ड क्या होता है? Aadhaar virtual ID क्या होता है? आधार Virtual ID क्यों लाया गया? क्या यह सुरक्षित है? इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में हमें देखा| मुझे आशा है की अब आपको aadhaar virtual ID के बारे में पता चल गया होगा|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Aakash gupta says
Bahut achha likha h sir aapne bahut hi helpful article h