इस tutorial में हम First Python Program लिखने सीखेंगे| कोई भी programming language सीखने से पहले हमें उसके शुरूआती syntax के बारे में पता होना चाहिए| Python को सीखना बहुत ही आसान है क्योकि इसमें Java programming language के जैसा केवल एक statement को print करने के लिए बहुत सारे classes objects बनाने की जरुरत नहीं पडती है|
Python प्रोगाम को लिखने के बाद इसको .py file extension के साथ save करना होता है जिसके बाद हम उस file को python interpreter की मदद से execute कर सकते हैं|
Python program को हम दो तरीके से execute कर सकते हैं|
- Command prompt (Interactive interpreter prompt) के द्वारा
- Script file के द्वारा
चलिए हम दोनों को एक एक करके समझते हैं|
Command prompt (Interactive interpreter prompt) के द्वारा First python program
Command prompt आप सबको पता होगा अगर आपने windows operating system का उपयोग किया होगा| Command prompt को Linux operating system में Terminal के नाम से जाना जाता है|
Command prompt एक application है जो की लगभग सभी windows operating system में available होता है जिसके द्वारा हम system को command (कुछ text) के form में instruction दे सकते हैं| Command prompt open करने के लिए Windows + R
button दबाये उसके बाद एक Run dialogue box open होगा जिसमें आपको cmd
लिख करके Enter
press करना है|
इसके बाद command prompt का एक black color screen open हो जायेगा| लगभग windows operating system में command prompt black color का होता है|
Python interactive shell (Command prompt में python command को run करने के लिए हमें python interactive shell की जरुरत पड़ती है) open करने के लिए हमें command prompt screen पर python
लिखकर enter
प्रेस करना होगा| इससे पहले आपके system में python install होना जरुरी है| आप किसी भी latest version python को install कर सकते हैं| अगर आपके system में multiple python version install है तो आपको python3 या python3.x (x = version number) लिखना पड़ सकता है|
ऊपर दिए गए image के जैसा python interactive shell open हो जायेगा जहाँ पर आप python के statement लिखकर के execute कर सकते हैं| निचे दिए गए image में मैंने यह दिखाया है की हम python interactive shell में कैसे python के statement को execute कर सकते हैं|
Script file के द्वारा
Script file का मतलब है की ऐसा file जिसमें python के code लिखकर के save किया गया हो| Python के file को save करने के लिए हम .py extension का उपयोग करते हैं जैसे first_program.py
हमने ऊपर के step में सीखा की Command prompt के द्वारा हम python के code को कैसे execute कर सकते हैं| Python interactive shell में हम python के code को single single line में execute कर सकते हैं और यह तरीका हमें कुछ समय के लिए मतलब temporary work के लिए suitable होता है जबकि अगर हमें कोई बड़ा program लिखना हो तो हम interactive shell में उसको better way में नहीं लिख सकते हैं|
किसी भी बड़े program को या multiple line program को लिखने के लिए हमें script file की जरुरत पड़ती है जिसको हम save करके हमेशा के लिए store कर सकते हैं और जब जरुरत पड़े हम उसका उपयोग कर सकते हैं|
Python program को लिखने के लिए हमे सबसे पहले एक text editor tool की आवश्यकता पड़ती है| लगभग सभी windows operating system में Notepad editor tool उपलब्ध होता है परन्तु मैं इस tool का उपयोग करने के लिए suggest नहीं करूंगा| इसका सबसे खास कारण यह है की Python program को लिखते समय हमें indentation (खाली जगह) का खास ध्यान रखना पड़ता है जबकि notepad में indentation सही ढंग से नहीं हो पाता है|
इसके लिए आप simple Notepad++ editor download करके install कर सकते हैं| Companies में PyCharm या VS Code का उपयोग किया जाता है| ये दोनों IDE tool हैं जिसमें हम Python को आसानी से configure करके run कर सकते हैं| अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो आप Notepad++ से भी start कर सकते हैं|
First python program in Script file
# print statement is used for displaying the result in the console
print("Hello world")
ऊपर दिए गए program में हमने single line statement का उपयोग किया है जिसका काम “Hello world” output को console screen पर display करना है|
इस program को run करने के लिए सबसे पहले हम इसको अपने system में किसी भी location पर save करेंगे जैसे की first_program.py
इसके बाद इस program को run करने के लिए हम सबसे पहले command prompt open करेंगे और command prompt में उस directory को set करेंगे जहाँ पर हमारा file पड़ा हुआ है| जैसे मैंने इस file को Desktop पर save किया है तो मैंने अपने command prompt को Desktop path पर ले जाऊंगा इसके लिए आप CD command
का उपयोग कर सकते हैं|
इसके बाद हम program को run करने के लिए python first_program.py
type करके enter
प्रेस करेंगे| आप जैसे ही Enter प्रेस करेंगे आपको Hello world result display हो जायेगा|
Multi-line code statement in Script file
आप script file में एक से ज्यादा line code लिखकर भी run कर सकते हैं जैसे की निचे के example में दिया गया है|
# print statement is used for displaying the result in the console
name = "Guptatreepoint"
age = "5 years"
url = "www.guptatreepoint.com"
print("Name = " + name)
print("Age = " + age)
print("URL = " + url)
Leave a Reply