नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Twitter account कैसे बनाते हैं? How to create a Twitter account in Hindi? सबसे पहले हम ये जानेंगे की Twitter क्या है और इसे कैसे use करते हैं?
आजकल social media का जमाना हो चूका है जैसे Facebook, Twitter, Google plus, Linkedin. दुनिया का no 1 social networking site facebook है और उसके बाद दूसरे नंबर पर Twitter आता है|
आज के युग में सभी लोग के पास एक न एक Facebook account होता ही है और सभी लोग अपनी यादें को ताजा रखने के लिए Facebook पर अपना Picture upload करते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है की आज के दिन में हमें Facebook और Twitter पर current news मिल जाता है|
जितने भी celebrities, politicians, super star, singers होते है वे सभी लोग Twitter का उपयोग करते हैं और अपनी feeling सभी कोई Twitter पर Share करते हैं|
अगर आप एक Blogger हैं या businessman हैं तो Facebook और Google plus के बाद Twitter सबसे best तरीका है अपने business या blog को promote (प्रचार) करने के लिए| आप Twitter पर अपने business के बारे में tweet कर सकते हैं या अपने Blog link share करके ज्यादा visitors पा सकते हैं|
Twitter क्या है? Twitter Account कैसे बनाये?
Twitter एक Social networking site है जहाँ पर हम अपनी feeling को share करते हैं और एक दूसरे के साथ Message के द्वारा interact करते हैं जिसे Twitter पर tweet कहा जाता है| Best Social networking site की लिस्ट में Facebook के बाद Twitter का ही नंबर आता है|
पहले Twitter में आप केवल 140 characters ही tweet कर सकते थे that means आपके Message का length केवल 140 characters ही हो सकता था पर अब उसे double कर दिया गया है मतलब की अब आप 280 characters लिख सकते हैं|
यह मार्च 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams के द्वारा create किया गया था पर July 2006 में इसे launch किया गया था|
Read Also: Gmail Account कैसे बनायें?
यह भी पढ़ें: Facebook पर पेज कैसे बनायें?
How to Create an account on Twitter in Hindi?
Twitter पर Account create करने के लिए आपके पास Email या Mobile number होना जरुरी है| बिना Email या Mobile number के Twitter Account आप Create नहीं कर सकते हैं| अगर आपके पास इन दोनों में से कोई एक चीज है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करें|
इस पोस्ट में मैं आपको Mobile और Computer दोनों से Twitter Account बनाने बताऊंगा|
Mobile से Twitter Account कैसे बनायें?
First step: सबसे पहले आपको आप अपने Mobile के किसी भी web-browser में Twitter का official website open करें (click here to open Twitter)
Second step: अब उसके बाद Sign up के Button पर click करें आप जैसे ही Sign up Button पर click करेंगे तो आपके सामने एक form open होगा जिसमें आपको Phone Number और नाम लिखना होगा| अगर आप Mobile Number enter नहीं करना चाहते हैं तो सबसे निचे में Use email instead option पर click करें और फिर Mobile Number के जगह अपना Email enter करें और फिर Sign up पर click करें|
Third step: अगर आपने Email enter किया होगा तो आपके email पर एक confirmation Code जायेगा और यदि आपने अपना Mobile Number enter किया होगा तो आपके Mobile Number पर confirmation Code जायेगा| Confirmation code को confirmation box में Enter करने के बाद Next option पर click करें|
Fourth step: अब आपको Password Create करने को कहा जायेगा| आपका Password कम से कम 8 character का होना चाहिए| Password Create करने के बाद Next पर click करें|
Fifth step: अब उसके बाद आपको Username select करने को कहा जायेगा| आपके सामने कुछ Username भी show होंगे अगर आपको उस में से कोई Username पसंद आता है तो आप कोई एक को select कर सकते हैं अन्यथा आप अपने से Username enter भी कर सकते हैं| अगर आपके द्वारा enter किया गया Username किसी और के द्वारा नहीं लिया गया होगा तो green tick हो जायेगा अन्यथा आप दूसरा Username enter करना होगा|
Sixth step: Username select करने के बाद Next option पर click करें|
Congratulations! अब आपका Twitter Account Create हो चूका है|
Computer से Twitter Account कैसे बनायें?
First step: सबसे पहले आपको आप अपने Computer के किसी भी web-browser में Twitter का official website open करें (click here to open Twitter)
Second step: अब उसके बाद Join Twitter Today के area में अपना Email या मोबाइल नंबर और Password enter करें और उसके बाद Get Started के Button पर click करें| अब अपना नाम Enter करें और फिर Sign Up पर click करें|
Third step: अगर आपने Email Enter किया होगा तो आपके ईमेल पर confirmation code send किया जायेगा और यदि आपने Mobile Number Enter किया होगा तो आपके Mobile Number पर confirmation code send किया जायेगा| अब confirmation code को Confirmation box में Enter करें और फिर Verify पर click करें|
Fourth step: अगर आपने शुरुआत में Mobile Number Enter किया होगा तो अब आपसे Email Enter करने को कहा जायेगा और यदि आपने शुरुआत में Email Enter किया होगा तो अब आपको Mobile number enter करने को कहा जायेगा| यदि आप इस box को नहीं भरना चाहते हैं तो आप Skip के option पर click कर सकते हैं|
Fifth step: अब उसके बाद आपको Username select करने को कहा जायेगा| आपके सामने कुछ Username भी show होंगे अगर आपको उस में से कोई Username पसंद आता है तो आप कोई एक को select कर सकते हैं अन्यथा आप अपने से Username enter भी कर सकते हैं| अगर आपके द्वारा enter किया गया Username किसी और के द्वारा नहीं लिया गया होगा तो green tick हो जायेगा अन्यथा आप दूसरा Username enter करना होगा|
Sixth step: Username enter करने के बाद Next पर click करें| अब आपको Let’s Go पर click करना है और उसके बाद कोई भी interested topic को select करने के बाद Continue पर click करना है|
Seventh step: अब सबसे अंतिम में No Thanks पर click करना है| अब आप जिसको Follow करना चाहते हैं उसे select करके Follow के Button पर click कर सकते हैं| जैसे हम Facebook में किसी को Follow करते हैं ठीक उसी प्रकार इसमें भी हमे किसी को Follow करना पड़ता है|
Congratulations! आपका Twitter Account create हो चूका है अब आपको 2 से 3 बार Next पर click करना है उसके बाद आपका अकाउंट completely create हो जायेगा| अब आप कोई भी message tweet कर सकते हैं|
Twitter में क्या क्या कर सकते हैं?
जिस प्रकार आप Facebook में Post लिखते हैं उसी प्रकार इसमें भी आप Message लिख कर पोस्ट कर सकते हैं पर उसको Tweet कहा जाता है|
इसमें आप कोई भी Message Tweet कर सकते हैं या आप किसी को personal message भी send कर सकते हैं| चलिए देखते हैं की Twitter में Tweet कैसे करें और किसी को Message कैसे करें|
tweet या message कैसे करें?
अगर आप कोई भी message publicly Share करना चाहते हैं तो आपको उस message को tweet करना पड़ेगा| अगर आप Computer का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे ऊपर Right side में Tweet के option पर click करके कोई भी message tweet कर सकते हैं|
और यदि आप Mobile का इस्तेमाल करते हैं तो निचे में Right side में एक plus का Icon मिलेगा उस पर click करके आप कोई भी message tweet कर सकते हैं|
किसी को personal message भेजने के लिए सबसे ऊपर में Message के Icon पर click करें| और उसके बाद Start conversation या New message पर click करें|
अब जिसको आप message भेजना चाहते हैं उसका नाम लिख कर Search करें| और उसके बाद उस नाम के आदमी को select करें और फिर Next पर click करें| अब आप उसको message send कर सकते हैं|
Read Also: Email और Gmail में क्या अंतर है?
Read Also: Facebook Account कैसे बनायें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Twitter क्या होता है Twitter account कैसे बनाते हैं और Twitter पर कोई भी messgae को tweet कैसे करते हैं और किसी को personal message कैसे भेजते हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और यदि इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई भी सवाल है तो आप comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना Post हमें मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply