नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Google Adsense क्या है और Google Adsense account कैसे बनाते हैं? इस पोस्ट में हम blog या website पर Google adsense account बनाने बताएंगे हम बाद में सीखेंगे की YouTube पर Google adsense account कैसे बनायें?
यदि आप एक blogger हैं तो शायद आपको पता होगा की हर blogger blog बनाते हैं ताकि अपने blog से income कर सकें that means पैसा कमा सके और ऐसे में Google Adsense एक बेहतर माध्यम है ब्लॉग से पैसा कमाने का|
internet पर जितना भी ब्लॉग उपलब्ध है वो सभी Google Adsense का ads अपने website या blog पर लगाते हैं क्योकि Google Adsense दुनिया का no 1 advertising site है और यह अपने users को सबसे ज्यादा पैसा pay करता है इसी कारण से लोग इस advertising network को ज्यादा पसंद करते हैं|
जब भी कोई person नया blog बनाता है तो सबसे पहले वो अपने blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic लाने की कोशिश करता है और जब ज्यादा traffic आने लगता है तब वह अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का सोचता है और फिर Google Adsense पर account बनाता है ताकि वो अपने ब्लॉग पर Google Adsense के ads को लगाकर पैसा कमा सके|
आज के युग में बहुत सारे ऐसे blogger है जो अपने ब्लॉग से लाखो तक कमा रहे है या तो Google adsense का उपयोग करके या फिर Affiliate marketing का उपयोग करके|
Google Adsense Account कैसे Create करते हैं?
इस पोस्ट में हम सिखने जा रहे हैं की Google Adsense account कैसे create करते हैं और अपने blog से पैसा कैसे कमाएं? इससे पहले हम सीखेंगे की आखिर Google Adsense होता क्या है?
Google Adsense क्या होता है?
यह एक Advertising network है जहाँ पर लोग अपने business को online advertise करते हैं| यह Google के service है| Google AdSense के द्वारा website owner या ब्लॉग owner अपने ब्लॉग पर ads show करा कर के पैसा कमा सकते हैं|
दूसरे शब्दों में कहें तो Google Adsense एक CPC Advertising network है (CPC का मतलब होता है cost per click that means वैसे website या ad network जो हमे clicks के पैसे देते हैं)| यह एक CPC advertising network है जो की publisher को उनके ब्लॉग पर एक small HTML code adding के द्वारा पैसा कमाने का मौका देता है|
Google Adsense पर Account बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
जैसा की मैंने पहले ही आपको बताया है की Google Adsense Google का ही service है और Google की जितनी भी service होती है वह सिर्फ एक Gmail account से manage किया जाता है|
अगर आप Google adsense पर account बनाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ important चीजे होनी चाहिए तभी आप इस पर account बना सकते हैं और अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं| चलिए देखते हैं की क्या क्या information की आवश्यकता होती है:
1. Gmail account: आपके पास एक Gmail account होना बहुत जरुरी है यदि आप Google Adsense account create करना चाहते हैं तो| Gmail account बनाना बहुत ही simple है यदि आपने अभी तक Gmail account नहीं बनाया है तो आप Google पर search करके Gmail account बना लें|
2. Website या Blog: सबसे important चीज आपके पास एक blog या website होना बहुत ही जरुरी है यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो आप free blog बना सकते हैं| येह पोस्ट पढ़े (Blogger पर free blog कैसे बनायें?)
3. Contents: सबसे important बात यह है की आपके blog पर unique content होना चाहिए Unique कहने का मतलब है कि आपका blog पर जो content होगा वह खुद से लिखा हुआ होना चाहिए किसी का copy content नहीं होना चाहिए|
Google adsense ही क्यों use करें?
बहुत सारे नए blogger को यह नहीं पता रहता है की internet पर कौन सा ad network best होता है और कौन सा घटिया quality का होता है| अगर आप भी नए blogger हैं और आपको भी नहीं पता है की कौन सा best ad network है तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे इसके बारे में:
लोग Google adsense का उपयोग इसलिए करते हैं क्योकि यह दूसरे ad network की तुलना में सबसे ज्यादा पैसा देता है और साथ ही साथ यह भरोसेमंद ad network है| Internet पर आपको बहुत सारे ad network मिल जायेंगे लेकिन उनमें से कुछ कुछ fraud होते है जो की आपके blog पर ads तो show कराते हैं लेकिन आपको पैसा pay नहीं करते हैं| खैर छोड़िये इन सब बातो को|
Adsense के क्या क्या rule है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?
इसके बहुत ही कड़े rule हैं लेकिन कहा गया है न की जो रास्ते कठिन होते हैं वही हमें हमारी मंजिल तक ले जाते है| ठीक उसी प्रकार Google Adsense भी है इसके rule तो थोड़ा strict है पर उतना भी strict नहीं है लेकिन नए लोगो को लगता है की Google Adsense बहुत ही restrict है|
चलिए इसके कुछ common rule के बारे में जान लेते हैं इसके rule हमेशा कुछ न कुछ change होते रहते हैं उसकी जानकारी आप Google के blog पर पा सकते हैं|
- खुद से अपने ब्लॉग के ads पर click नहीं करना है| जब लोग नया ब्लॉग बनाते हैं और उनकी earning नहीं होती है तब वो क्या करते हैं की अपने ही blog के ads पर खुद से click करने लगते हैं जिसके कारण उनका Adsense Account बंद कर दिया जाता है|
- अपने दोस्तों से भी click न करवायें| Google आपके हरेक गतिविधि पर ध्यान रखता है और ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों से कह कर के अपने blog के ads पर click करवाते हैं तो भी आपका account बंद कर दिया जायेगा|
- copyright content अपने blog पर add ना करें| Copyright content वैसा content होता है जिसे आप किसी दूसरे के ब्लॉग से content को copy करके अपने blog पर Add करते हैं| Google ऐसे blog को पसंद नहीं करता है|
- Adult और Privacy violation content को Google Adsense support नहीं करता है| Adult content कहने का मतलब है की वैसा content जिसमें s*x से related जानकारी हो और Privacy violation content कहने का मतलब वैसा content है जो की किसी सॉफ्टवेयर का rule या license तोड़ते है जैसे की cracked version सॉफ्टवेयर|
अब बारी आता है की Google Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं? यदि आप Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक website, blog या YouTube चैनल होना चाहिए जहाँ पर आपका ads show कराके पैसे कमा सकते हैं|
Blogger के द्वारा Google Adsense account कैसे बनायें?
शायद आप जानते होंगे की Blogger Google का ही service है इसीलिए Blogger में Adsense का in-built option होता है| आप directly Blogger के द्वारा Adsense account के लिए apply कर सकते हैं| यदि आप sub-domain का इस्तेमाल करते हैं तो आपका blog 6 महीना old होना चाहिए और यदि आप Custom domain का इस्तेमाल करते हैं तो आप कभी भी Adsense के लिए apply कर सकते हैं|
First step: सबसे पहले आप अपने Blogger Dashboard में Gmail id और Password की मदद से Login हो जाएँ|
Second step: अब उसके बाद Blogger dashboard के बगल में Earning tab पर click करें और उसके बाद Sign UP for Adsense पर click करें|
Third step: अब उसके बाद अपना Gmail Account से Login करें| और फिर अपना details भरे जैसे की Website URL, Country name, Agreement tick करें और उसके बाद CREATE ACCOUNT पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद अपना details भरे जैसे की नाम Address etc. और उसके बाद Submit पर click करें|
Fifth step: अब Google Adsense एक Code देगा जिसे अपने blog में Add करना है इसके लिए आपको अपने blogger Dashboard में जाना होगा और उसके बाद Theme >> Edit HTML पर click करना होगा
Sixth step: अब उसके बाद Code के बिच में Mouse pointer को रख कर के Ctrl + F Press करना है और उसके बाद <head> tag Search करना है| अब copy किया हुआ Code को <head> tag के निचे paste कर दें और फिर Save Theme पर click करें|
Congratulations! आपने Adsense Account के लिए apply कर दिया है अब Google team आपके blog को Review करेंगे उसके बाद ही आपका Google Adsense Account approve होगा|
Read Also: Blogger blog में Post template कैसे Add करें?
Read Also: Blogger में WordPress जैसा Comment कैसे करें?
WordPress या Website पर Google Adsense Account कैसे बनायें?
आजकल सबसे ज्यादा ब्लॉग WordPress पर चलता है क्योकि WordPress में बहुत सारे ऐसे plugins हैं जो की हमे blogging करने में बहुत ही helpful होते है या आप यह कह सकते हैं की WordPress को हम अपने तरीके से Manage कर सकते हैं इसलिए इसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं|
First step: सबसे पहले Google Adsense के official website पर जाएँ (Click here to go to Adsense Official Website)
Second step: अब उसके बाद Sign UP Now बटन पर click करें|
Third step: अब इसके बाद अपना Website URL, Email Address Enter करें और फिर उसके निचे वाले में से कोई एक option select करें और उसके बाद SAVE AND CONTINUE पर click करें|
Fourth step: अब इसके बाद आप अपना details fill करे जैसे की नाम Address etc. और उसके बाद Submit पर click करें|
Fifth step: अब Google Adsense एक Code देगा जिसे अपने blog में Add करना है इसके लिए आपको अपने WordPress Dashboard में जाना होगा और उसके बाद Appearance >> Editor पर click करना होगा
Sixth step: अब उसके बाद Right side में Theme Header (Header.php) पर click करें और फिर <head> tag के just निचे adsense Code को paste करें और फिर Update file पर click करें|
Congratulations! आपने Adsense Account के लिए apply कर दिया है अब Google team आपके blog को Review करेंगे उसके बाद ही आपका Google Adsense Account approve होगा|
ये भी पढ़ें: Blogger का income कैसे पता करे?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Google Adsense क्या है और Google Adsense account कैसे बनाते हैं मैंने blogger और WordPress दोनो ही platform के द्वारा Adsense account बनाने बताया है मुझे उम्मीद है की आपने Google Adsense account अब बना लिया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और यदि इससे related कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे Blog पर कोई Post Publish करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ जरूर Publish करेंगे| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply