नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की SBI internet banking कैसे register करें? लेकिन आज के पोस्ट में हम सीखेंगे की SBI ATM Pin कैसे generate करें?
State bank of India ने एक green pin service launch किया है जो की हमे Internet banking, SMS और IVR की मदद से ATM pin generate करने की सुविधा प्रदान करती है that means अब हमे ATM pin generate करने के लिए Branch नहीं जाना पड़ता है|
जैसा की आप सभी जानते होंगे की जब भी कोई बैंक नया ATM issue करता है तो वह ATM activated नहीं रहता है that means सबसे पहले हमें ATM pin बैंक से या ATM के द्वारा generate करना पड़ता है तभी हम उसके द्वारा पैसा निकल सकते हैं या transfer कर सकते हैं|
बहुत लोग अपने बैंक के Branch से बहुत दूर रहते हैं या उनके पास time नहीं रहता है और अगर वे अपने ATM का pin generate करना चाहते हैं तो ये पोस्ट उनके लिए बहुत ही helpful होगा| क्योकि इसमें आप ये जानेंगे की बिना bank गए ATM pin कैसे generate करें|
यदि आप अपने ATM का pin generate करना चाहते हैं तो आपके पास ATM card होना जरुरी हैं और साथ ही साथ Account number और registered Mobile Number होना चाहिए|
SBI ATM pin Internet Banking के द्वारा कैसे generate करें?
First step: सबसे पहले SBI Internet banking के official website पर जाएँ और उसके बाद अपने username और Password से Login करें|
Second step: अब उसके बाद e-Services menu पर click करे और उसके बाद ATM card services पर click करें|
Third step: और उसके बाद ATM Pin Generation पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद OTP या Profile Password में से कोई एक option choose करें| मैं suggest करूँगा की OTP ही select करें|
Fifth step: अब आपके registered Mobile number पर एक OTP send किया जायेगा जिसे OTP box में enter करें|
Sixth step: अब अपना account नम्बर और ATM card number select करें|
Seventh step: अब उसके बाद अपने अनुसार 2 digits enter करें और आपके Mobile नंबर पर 2 digits code send किया जायेगा जो की अब आपका नया ATM pin होगा|
SBI ATM Pin SMS के द्वारा कैसे generate करें:
First step: सबसे पहले आपको अपने registered mobile number से एक SMS send करना होगा जो की इस format में होगा PIN CCCC AAAA जहाँ CCCC का मतलब है आपके एटीएम कार्ड के अंतिम चार नम्बर और AAAAA का मतलब है आपके Account नंबर के अंतिम चार नंबर|
Second step: अब इस message को 567676 पर send कर दें| अब आपके registered Mobile number पर चार शब्दों का OTP आएगा जो की आपका ATM Pin होगा|
Third step: यह ATM पिन केवल दो दिन के लिए ही valid होगा that means आपको अपना ATM Pin दो दिनों के अंदर SBI ATM के द्वारा Change करना होगा| इसके लिए आप किसी भी SBI ATM में जाएँ और अपना card swipe करे और उसके बाद Banking option select करें और फिर ATM Pin Change करें|
SBI ATM Pin IVR के द्वारा कैसे Change करें?
IVR मतलब होता है Interactive Voice Response. यह एक technology system होता है जो एक कंप्यूटर को एक कीपैड के माध्यम से आवाज और डीटीएमएफ tone इनपुट के इस्तेमाल से इंसानों के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है।
साधारण शब्दों में, जब हम customer care के पास call लगाते हैं तो सबसे पहले automatic voice जो की Computer के द्वारा बोला जाता है इसी को IVR कहा जाता है|
First step: सबसे पहले आपको अपने registered mobile number से customer care को call करना होगा (18004253800/ 1800112211 / 08026599990) यह नंबर toll free के साथ साथ 24 x 7 hours available रहता है|
Second step: अब अपना language select करें और उसके बाद अपना ATM card number और Account Number enter करें|
Third step: अब आपके नंबर पर एक OTP send किया जायेगा जो की आपका ATM Pin होगा यह ATM पिन केवल दो दिन के लिए ही valid होगा|
Fourth step: अब आपको अपने नजदीकी SBI ATM जाना होगा और अपना ATM pin Change करना होगा|
Read Also: Aadhar card bank account से link है या नहीं कैसे चेक करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की कैसे घर बैठे SBI ATM pin generate करें| यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें| यदि इससे related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के द्वारा पूछ सकते हैं|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट publish करना चाहते हैं तो आप अपना पोस्ट हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
Chanchal Kumar says
Gupt code
Amarbalecha says
Bahut shandar tarika bataya h aap ne sbi atm generate karne ka