Hello Friends! आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Facebook page को कैसे Delete करें (Facebook Page ko delete कैसे करें)? कुछ दिन पहले मैंने एक post लिखा था की Facebook page कैसे बनायें? जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दुनिया में Facebook एक popular networking site हैं जहाँ पर लोग एक दूसरे से internet के माध्यम से बात करते हैं|
आजकल सबसे ज्यादा Facebook का उपयोग किसी भी company, blog, actor, politician, country को popular बनाने के लिए किया जाने लगा है और ऐसे में अगर आप भी किसी company या blog को popular बनाने के लिए Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा की Facebook हमारे blog और business को पॉपुलर बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा option दे रखा है that means हम Facebook पेज create करके अपने blog या business को popular बना सकते हैं|
यदि आपने बहुत सारा Facebook page बना चुके हैं और आप अपने Facebook page को Delete करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|
Facebook Page Ko Delete कैसे करें?
हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की Facebook Page को Computer और Mobile की सहायता से कैसे Delete करते हैं| तो चलिए देखते हैं कुछ steps:
Computer के द्वारा Facebook Page Ko Delete कैसे करें?
First step: सबसे पहले आप अपने Computer के किसी भी web-browser में Facebook Account login करें इसके लिए आपको अपना Facebook username और Password की आवश्यकता होगी|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में Notification icon के right साइड में Down Arrow पर click करें| आप जैसे ही Down arrow पर click करेंगे तो एक list open होगा जिसमें आपको अपने page name पर click करना है जिसे आप Delete करना चाहते हैं|
Third step: अब उसके बाद cover photo के ऊपर right side में Setting पर click करें|
Fourth step: अब scroll down करें और Remove page option के सामने Edit पर click करें| और उसके बाद Delete पर click करें|
Fifth step: अब एक pop-up box open होगा जिसमें आपको Delete page पर click करना हैं और एक और pop-up box ओपन होगा जिसमें आपको OK पर click करना है|
Congratulations! आपने अपना Facebook page को Delete करने के लिए apply कर चुके हैं आपका Facebook पेज 14 दिन के बाद डिलीट हो जायेगा यदि आप 14 दिन पहले अपने facebook page ko delete होने से रोकना चाहते हैं तो आप Cancel Deletion कर सकते हैं| यदि आप अपने Facebook page ko permanently Delete करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए steps को 14 दिन बाद फिर से दोहराये|
You may also like: Facebook account ko permanently kaise delete kare?
You may also like: Facebook par apna naam kaise change kare?
Mobile के द्वारा Facebook Page Ko Delete Kaise Kare?
First step: सबसे पहले आप अपने Mobile के किसी भी web-browser या Facebook lite apps में Facebook Account login करें इसके लिए आपको अपना Facebook username और Password की आवश्यकता होगी|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में right side top कार्नर पर Three Line Symbol पर click करें और उसके बाद अपने Facebook Page पर click करें जिसको आप Delete करना चाहते हैं|
Third step: अब उसके बाद Three Dot पर click करें|
Fourth step: अब एक pop-up list open होगा जिसमें Edit Page Settings पर click करें|
Fifth step: अब उसके बाद General Setting पर click करें|
Sixth step: अब Remove page area में Delete (पेज का नाम) पर click करें| और उसके बाद Delete page पर click करें|
Congratulations! आपने अपना Facebook page को Delete करने के लिए apply कर चुके हैं आपका Facebook पेज 14 दिन के बाद डिलीट हो जायेगा यदि आप 14 दिन पहले अपने facebook page ko delete होने से रोकना चाहते हैं तो आप Cancel Deletion कर सकते हैं| यदि आप अपने Facebook page ko permanently Delete करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए steps को 14 दिन बाद फिर से दोहराये|
Read Also: Facebook Page Par Auto Reply Kaise Start Kare?
Read Also: Facebook par Group kaise banaye?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook page ko Delete कैसे करें? मुझे उम्मीद है की आपने अपना Facebook page Delete कर लिया होगा यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और यदि इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी post करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर publish करेंगे| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply