Blogger Custom Domain par HTTPS कैसे enable करें? नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता इस ब्लॉग पर आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ| जैसे की हमने Previoous पोस्ट में सिखा था कि कैसे blogger ब्लॉग के theme और post का backup बनाये? और आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की blogger custom domain par HTTPS कैसे enable करते हैं?
Blogger custom domain par HTTPS कैसे इनेबल करे:
दोस्तों custom domain पर HTTPS enable करने से पहले हम कुछ और सवालों के जवाब देखेंगे For example: HTTPS क्या है और यह क्यों जरुरी है? क्या इसके लिए हमे पैसे देने के जरुरत पड़ते है? इन सभी सवालों के जवाब हम एक एक कर के देखेंगे: इसके बाद हम सीखेंगे की Blogger custom domain par HTTPS कैसे enable करे?
HTTPS क्या है और यह क्यों जरुरी है?
क्या आप जानते हैं कि HTTPS क्या है अगर नहीं तो हम बताते है आपको| HTTPS का full form “HyperText Transfer Protocol” with secure socket layer. HTTPS एक protocol है जिसका काम होता है online text को transfer करने में| यह HTTP का extended version है HTTPS protocol HTTP protocol के comparison में ज्यादा fast और secure है|
Google ने announce किया है की जिस ब्लॉग पर HTTPS enable होगा उस blog को search engine में ज्यादा preference दिया जायेगा| हालाँकि अभी उतना कोई effect नहीं पड़ रहा है HTTPS के चलते but आने वाले कुछ दिनों में इसका बहुत ज्यादा effect होगा that means HTTP protocol वाले ब्लॉग ranking में बहुत निचे चले जायेंगे|
सबसे पहले Blogger ब्लॉग केवल sub-domain पर ही HTTPS enable करने का option देता था लेकिन December 2017 से Custom domain पर भी आप फ्री HTTPS enable कर सकते हैं|
जैसा की मैंने देखा है कुछ लोगो को यह नहीं पता रहता है की blogger custom domain के लिए भी HTTPS फ्री provide कर रहा है और ऐसे में उनलोग Third party HTTPS अपने ब्लॉग में add कर देते हैं Third party HTTPS means वैसा HTTPS जो किसी अन्य SSL certificate provider के द्वारा add किया गया हो| Blogger third party HTTPS सपोर्ट तो करता है but आपके ब्लॉग के पोस्ट Google से deindex that means remove कर दिया जाता है|
Blogger blog par HTTPS enable करने के क्या फायदे हैं?
Blog पर HTTPS enable करने के बहुत सारे फायदे है HTTPS केवल blogger platform वालो के लिए ही नहीं बल्कि सभी platform वाले blogger के लिए फायदेमंद है| For example: अगर आपका ब्लॉग wordpress platform पर चल रहा है और आपके hosting provider के द्वारा फ्री SSL certificate that means HTTPS नहीं दिया गया है तो आप Cloudflare का उपयोग कर सकते है क्योकि यह free SSL certificate provides कर रहा है|
Cloudflare का premium plan भी है जिसमे बहुत ज्यादा features दिए गये है but अगर आप नए blogger है तो हम आपको suggest करेंगे की आप फ्री plan ही use कीजिये| अभी 2018 में इसका free plan provide कर रहा है शायद future में यह फ्री plan remove कर दे|
- आपका ब्लॉग secure हो जायेगा that means user आपके ब्लॉग पर कोई भी data send करेंगे for example: comment या contact form fill करेंगे तो उनका data secure रहेगा|
- SSL certificates enable करने से आपका ब्लॉग का SEO (search engine optimization) बेहतर हो जायेगा|
- आपके ब्लॉग को search engine में ज्यादा preference दिया जायेगा
Blogger custom domain पर HTTPS कैसे enable करे:
चलिए देखते हैं की कैसे blogger custom domain पर SSL certificates that mean HTTPS को enable करके ब्लॉग data को secure किया जाय| आप अपने sub-domain पर भी custom domain enable कर सकते हैं इसके लिए भी same process अप्लाई होगा|
First step: सबसे पहले आपको अपने blogger डैशबोर्ड में login होना है login होने के बाद ये sure करें की आपका blogger dashboard draft.blogger.com से open हुआ है या नहीं यह आप address बार में देख सकते है अगर आपका dashboard www.blogger.com से open हुआ है तो उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे (Click here to open draft blogger dashboard).
Second step: अब उसके बाद blogger dashboard के side में that means बगल में Setting tab पर click करना है और उसके बाद Basic option पर|
Third step: अब आपको blogger dashboard में HTTPS availability का option शो हो रहा होगा| अब HTTPS availability option में Yes option को select करें| आप जैसे ही Yes select करेंगे ठीक उसके निचे एक और option शो होगा HTTPS Redirect का|
Fourth step: अब आपको HTTPS Redirect option में भी Yes select करना है अगर आपके ब्लॉग में HTTPS Redirect option अभी enable नहीं हुआ है तो कुछ देर आपको इंतज़ार करना पड़ेगा जब option enable हो जाये तो Yes option select कर दें|
Final Words
इस पोस्ट में मैंने बताया की कैसे blogger custom domain पर HTTPS enable करे that means blogger custom domain par SSL certificate i.e. HTTPS कैसे enable करे| आप ऊपर के दिए गये same process को अप्लाई करके sub-domain पर भी HTTPS enable कर सकते हैं| यह बिलकुल ही फ्री है that means आपको इसके पैसे देने के जरुरत नहीं है|
अगर इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल हो तो आप हमे comment बॉक्स के through पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
I hope कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें| अगर आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट publish करवाना चाहते है तो आप हमे ईमेल कर सकते है अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आया that means हमारे ब्लॉग के topic के अनुसार रहा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| Thank You.
Leave a Reply