आज के दिन में TikTok नाम का एक apps trend में है जिसे युवा पीढ़ी से लेकर के बूढ़े तक सभी लोग इसका इस्तेमाल करके video बना रहे हैं और इससे लोग popular भी हो रहे हैं लेकिन क्या आप इसके बारे में पूरी कहानी जानते हैं की यह apps कैसे बना, इसका TikTok नाम कैसे पड़ा? अगर आप पहली बार इस apps का नाम सुन रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की आखिर टिकटोकहै क्या – What is TikTok?
क्या आपको पता है की इस apps को Indonesia में temporarily बैन कर दिया गया था| भारत देश के तमिलनाडु राज्य में भी इसे बैन करने के लिए कोशिश की गयी लेकिन युवा इसमें काफी interested थे जिसके कारण बैन नहीं लग पाया|
TikTok क्या है – What is TikTok?
Tiktok एक social media apps है जो की short mobile video create करके share करने की facility provide करता है| यह एक social media प्लेटफार्म है जहाँ पर आप लोगो से connect हो सकते हैं साथ ही साथ video चैटिंग के अलावा आप यहाँ पर तरह तरह के video भी create कर सकते हैं|
यह apps पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा download और उपयोग किया जाने वाला apps है| इसमें Lips sync की facility available है| Lips sync का मतलब यह होता है आपके background में कोई भी music, audio चल रहा होता है और बस उसके अनुसार आपको अपने होठों को चलाना होता है|
इस apps में ढेर सारे option मौजूद हैं जिनके मदद से आप अपने video में चार चाँद लगा सकते हैं मतलब की आप अपने video को बेहतरीन और खुबसूरत बना सकते हैं| Short video में अपना कलाकारी दिखाना, knowledge share करना, अपने लाइफ के हर पल को खुबसूरत बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के animation के साथ video बनाना ही इस apps का mission है जिससे user का हर पल खुबसूरत हो सके|
आज के दिन में इस apps का इस्तेमाल millions लोग यानि की करोडो लोग करते हैं कोई Video creator (video बनाने वाला) है तो कोई viewer (Video देखने वाला). इस apps में video को अलग अलग तरीके से animate करने का ढेर सारे option दिए गए हैं| इसका सबसे खास features Lips sync है जिसके लिए यह apps popular हो चूका है|
TikTok उपयोग करने के क्या क्या फायदे हैं?
क्या आपको पता है की TikTok का उपयोग करके आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं जी हाँ| यह apps दुनिया में इतना popular हो चूका है की किसी भी इन्सान को अपना हुनर / कला दिखाने के लिए यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म बनते जा रहा है| इस apps को लोग Facebook से भी ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं| आइये जानते हैं की इसका इस्तेमाल करने से लोगो को क्या फायदा होगा? Benefits of using TikTok.
- इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप अपने कला को पूरे दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं| दुनिया में अधिकांश लोगो के पास अलग अलग field में अलग अलग कला (arts) होती है और उस कला को प्रदर्शित करने के लिए हमें कोई प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जहाँ से हम अपने कला का प्रदर्शन करने उसको लोगो तक पहुंचा सके लेकिन अधिकांश लोग बड़े बड़े शहरो में नहीं जा पाते हैं जिसके कारण वे अपने कला को अपने तक ही सिमित रखते हैं, पर अब आपको सोचने की कोई जरुरत नहीं है अब आप घर बैठे अपने कला को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं|
- TikTok का इस्तेमाल करके आप दुनिया में अपने ढेर सारे fan बना सकते हैं यानि की आप popular हो सकते हैं| हर इन्सान की ये ख्वाहिश रहती है की काश हमें लोग जानते, जी हाँ| इस apps के माध्यम से आप अपने कला को प्रदर्शित करके दुनिया में ढेर सारे चाहने वाले लोग से जुड़ सकते हैं|
- इस apps के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं| जी हाँ यदि आप video creator (video बनाने वाला) हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको ढेर सारे fans बनाने होंगे| और जो लोग आपको बहुत ज्यादा पसंद करने लगेंगे वे आपको coin देंगे जिससे आप पैसा कमा सकते हैं| इसके बारे में पूरी details आगे जानेंगे|
- आप लोगो से खुल के बात करने में सक्षम हो जायेंगे| ढेर सारे लोगो को ऐसा देखा गया है की वे लोगो से बात करने में शर्माते हैं लेकिन यदि आप TikTok पर video creator बन जाते हैं तो धीरे धीरे आपकी शर्म दूर होती जाएगी जिससे आप लोगो से अच्छे तरीके से बात कर सकेंगे| आज के दुनिया में लोगो को वही लोग पसंद आते हैं जो बोलने में active होते हैं|
TikTok की शुरुआत कब और कैसे हुई?
आज TikTok 75 billion डॉलर का apps बन चूका है| लेकिन क्या आपको पता है की यह कब और कैसे शुरुआत हुई? इस पोस्ट में मैं आपको TikTok की शुरुआत होने की पूरी कहानी बताऊंगा| आइये देखते हैं कैसे हुई TikTok की शुरुआत?
2014 में ALEX ZHU और LUYU YANG दो पुराने दोस्त ने एक Educational apps बनाने का सोचा| उस समय education पर जो भी video content बनाये जाते थे वे ज्यादा long content होते थे और इन्होने यानि की Alex Zhu और Luyu Yang ने educational content को short video में cover करने का सोचा जिससे लोग आसानी से जल्दी education प्राप्त कर सकें| इसके लिए इन्होने 2.5 Lakh dollar invest किया और अपने team के साथ मिलकर के 6 महीनो के अन्दर इस product को ready भी कर दिया लेकिन जब यह product market में launch किया गया तो यह पूरी तरह से फ्लॉप हो गया यानि की इसकी demand नहीं हुई, क्योंकि लोगो को short video में पूरी educational content प्राप्त नहीं हो पा रही थी|
कहते हैं न की जो गलतियाँ करता है वही आगे बढ़ता है क्योंकि उसे अपने किये गए गलतियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है| जो इंसान कभी फेल ही नहीं हुआ हो वो ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ सकता| Alex अपनी गलितयों से बहुत कुछ सीखें|
एक बार Alex ट्रेन में सफ़र कर रहे थे और वे काफी सोच विचार कर रहे थे तभी उनकी नजर ट्रेन में बैठे युवा लोगो की तरफ गयी जो की अपने सेल्फी ले रहे थे, video बना रहे थे और अपने दोस्तों के साथ share कर रहे थे| इससे उनके मन में एक आईडिया आया की क्यों न एक ऐसा social media प्लेटफार्म बना दिया जाये जहाँ पर music, video, photo का combination हो| ये तीनो चीजे मिलकर के लोग तरह तरह के video बना सकें|
उनका एक मकसद और था की जो भी content बनाया जायेगा वे short length का होगा क्योंकि ज्यादा बड़ा video content लोग देखना और सुनना पसंद नहीं करते|
अब वे अपने experiment में ज्यादा investment नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने एक ऐसा apps बनाया जिसमें उन्होंने video बनाने से related सारे टूल्स उपलब्ध कर दिए जिससे creator ( video बनाने वाले लोग) खुद से अच्छा अच्छा video create कर सकें|
इसमें उन्होंने ऐसा option दे दिया जिससे creators और viewers दोनों एक साथ relate कर सकें मतलब की एक साथ दो लोग video बना सकें| आपने TikTok पर ऐसे ढेर सारे video देखे होंगे जिसमें दो लोग साथ साथ अलग अलग design में video बनाते हैं|
2014 में उन्होंने एक apps launch किया जिसका नाम musical.ly रखा| इस apps में ऊपर बताये गए सारे features add किये गए| यह apps चलने लगी लेकिन यह trend नहीं कर रही थी यानि की popular नहीं हो रही थी| तब उन्होंने कुछ नया add करने का सोचा वे एक बार TV में Lips Sync Battle देख रहे थे जिसमें background में music चल रहा होता है और लोग अपना lips उस music के हिसाब से चलाते हैं| यह features उन्होंने अपने apps में add किया और उनका musical.ly apps तेजी से trend भी करने लगा|
लेकिन उन्होंने देखा की जब लोग social media पर video share करते हैं तो उनका लोगो hide हो जाता है जिससे उनके apps का advertising नहीं हो पाता है, तब उन्होंने अपने लोगो (Logo) को video के अन्दर रखने का सोचा और logo को video के अन्दर किया जिससे उनके apps के प्रचार होने लगा और यह apps trend करने लगा|
musical.ly apps का नाम TikTok कैसे पड़ा?
November 2017 में ByteDance नामक एक Chinese company नें musical.ly को 1 billion dollar में खरीद लिया| जब भी कोई company किसी दुसरे के product को खरीदती है तो उसमें extra features add करके उसका नाम बदल देती है| ठीक उसी प्रकार ByteDance ने इसमें कुछ extra features add करके musical.ly से TikTok नाम रख दिया|
Company इससे पैसा कैसे कमाती है?
दुनिया में हर कोई पैसा कमाने के लिए ही काम करता है| लोगो के मन में सवाल चलते रहता है की आखिर ये apps पैसे कैसे कमाती होगी? आइये जानते हैं इसके पैसे कमाने के तरीके:
- इसने apps के अन्दर में कुछ चीजे purchase करने का option रखा है जैसे की coins. अगर आप किसी creators को support करना चाहते हैं तो उसे coins purchase करके दे सकते हैं जिससे आपके creators को कुछ पैसे जाते हैं और साथ ही साथ कंपनी को भी उससे कुछ पैसे प्राप्त होते हैं|
- Advertising: दुनिया में पैसा कमाने का सबसे best तरीका है Advertising. किसी भी product का या किसी कंपनी का advertising करके यह apps पैसा कमा सकती है लेकिन 2019 के मार्च तक इसमें advertising नहीं हो रहे हैं| शायद आगे advertising लग सके|
Video Tutorial
Conclusion and Final Words
दुनिया में जो लोग कभी फेल नहीं हुए हैं वे दुनिया के बारे में पूरी तरह से नहीं जान सकते हैं और जो लोग फेल हुए हैं वे दुनिया को अच्छी तरह से समझ चुके होते हैं| Success is failure मतलब की फेल होना ही सक्सेस है| अगर आज उनका educational product थोडा बहुत market में चल जाता तो आज वे लोग इस apps के बारे में नहीं सोच पाते इसलिए कहा गया है की जो होता है अच्छे के लिए होता है (Which happens actually happens for good).
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा| इस पोस्ट में आपको TikTok से related ढेर सारी जानकारियां प्राप्त हो चुकी होगी| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें| Thank you for visiting Guptatreepoint blog.
इसे भी पढ़ें:
PRITAM Pandit says
Very interested जानकारी
Thanks
Ashish Kumar Sharma says
Mujhe aapki post Kafi pasand aayi
कविता पटेल says
बहुत ही अच्छी तरीखे से आपने tiktok app की जानकारी दी है।
JASARAM says
KAY
Pradeep Kumar says
Very Nice Article Thanks, Bhai.