Hello Friends! आज के इस पोस्ट में मैं आपको Top 10 text editor के बारे में बताऊंगा| हालाँकि इसको Top 10 कहना सही भी हो सकता है और गलत भी हो सकता है क्योंकि अलग अलग text editor में अलग अलग features होते हैं जो की सभी लोगो को अलग अलग features पसंद आते हैं जिसके कारण इसमें निचे में दिया गया text editor उनको सबसे ज्यादा पसंद आ सकता है और कुछ लोग को दुसरे text editor top पर नजर आ सकते हैं| इसलिए इस पोस्ट में मैं simple यही कहना चाहूँगा की मैं यहाँ पर 10 text editor का नाम add करूँगा जो की नए लोगो के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा|
Text editor एक software होता है जिसका इस्तेमाल text को edit करने के लिए किया जाता है| किसी भी क्षेत्र में जहाँ पर computer इस्तेमाल होता है वहां सबसे ज्यादा windows operating system का इस्तेमाल होता है और Windows operating system में सबसे common text editor Notepad है जो की काफी simple और इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है|
जब भी कोई person programming language सिखता है तो उसे सबसे पहले text editor के बारे में बताया जाता है क्योंकि बिना text editor का किसी भी प्रकार का program नहीं लिखा जा सकता है| हमें अलग अलग प्रकार के text editor की आवश्यकता इसलिए पड़ती है क्योंकि programming के logic अलग अलग text editor में अलग अलग colors के हो जाते हैं जिससे error find करने में आसानी होती है और साथ ही साथ program लिखने में भी सुविधा होती है|
जैसे अगर मान लीजिये आप simple text एडिटर नोटपैड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको उसमें ना तो text color change होगा और ना ही प्रोग्राम का अच्छा format तैयार होगा इसलिए हमें दूसरी टेक्स्ट एडिटर की आवश्यकता पड़ेगी|
List of 10 best text editor for programming
अलग अलग programmer अलग अलग प्रकार के text editor आपको prefer करेंगे लेकिन आप सबके features को देखकर के या फिर सबको उपयोग करके देखें उसके बाद आपको जो उपयोग करने में आसान लगे उसका इस्तेमाल करें|
1. Notepad++
Notepad++ एक open source free source code editor है यानि की यह एक text editor है| यह M S Windows में support करता है| इस software को बनाने के लिए C++ programming language का इस्तेमाल किया गया है|
जब भी आप programming के field में नए नए होते हैं तो सबसे पहले आपको Notepad++ text editor use करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह text editor बहुत ही simple है जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है|
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह Notepad टेक्स्ट एडिटर का advancement version होगा| जी हाँ यह Notepad टेक्स्ट एडिटर का advancement version ही हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे features को add करके इसको advance बना दिया गया है|
2. Sublime
Sublime एक premium source code editor है जो की सभी operating system के लिए available है| इसमें बहुत सारे features available हैं जैसे की एक साथ आप एक folder को open कर सकते हैं, आप multiple text को एक साथ select कर सकते हैं, आप किसी भी file में jump कर सकते है और किसी भी In-built class और function का definition तक भी जा सकते हैं|
अधिकांश वेब डेवलपर इस source code editor का इस्तेमाल वेब programming करने के लिए करते हैं| इसमें multiple select करने का फायदा यह है की जब भी आप किसी भी same text को जो की एक डॉक्यूमेंट में एक से अधिक बार available है उसे केवल एक ही select से edit कर सकते हैं इससे यह फायदा होता है की आपको spelling mistake होने के chances कम हो जाते हैं|
इसका सबसे main features यह भी है की ये right side में small view में coding के साथ scroll बार show करता है जिससे आप आसानी से ऊपर निचे डाक्यूमेंट्स को scroll कर सकते हैं|
3. Bracket
Bracket एक source code editor है जो की Adobe systems के द्वारा create किया गया है| इस software को generally web development के कोड लिखने के develop किया गया है| इसके बहुत सारे unique features हैं जैसे की अगर आप color code देते हैं तो आपको वही पर एक popup box में उसका color show होगा, अगर आप image की link देते हैं और image सही सही link होता है तो image भी popup box में show होगा|
यह open source और free software है| इसमें एक live preview का भी button available होता है जिस पर click करके आप output को देख सकते हैं| यदि आप इस software के द्वारा scripting language के code लिखेंगे तो आपको उसमें होने वाले errors के बारे में भी पता चलता रहेगा|
4. VIM
VIM का full form “Vi Improved” होता है| यह एक free और open-source text editor है जो की command-line interface और Graphical user interface में standalone application बनाने के लिए design किया गया है|
यह editor computer के इतिहास में सबसे पुराना editor है जो की केवल Unix operating system में supportable है|
इस text editor को चलाना थोडा मुश्किल है लेकिन अगर आपको अच्छे से एक बार command हो गया तो यह text editor आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा| यह दो कारणों से बहुत ज्यादा popular है| पहला की इसमें आप बिना mouse के use किये सारा काम keyboard के द्वारा कर सकते हैं और दूसरा की यह Unix-base machines में supportable होता है जिसके कारण इसे एक जगह से दुसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकता है|
Another text editor list
Friends! मैं यहाँ पर सभी text editor के बारे में completely describe नहीं कर सकता हूँ इसलिए मैं यहाँ पर आपको कुछ और text editor के link दे रहा हूँ जिसे आप अपने system के operating system के अनुसार download करके उपयोग कर सकते हैं|
Conclusion and Final Words
बहुत सारे लोग जो की computer या programming के field में नए होते हैं उन्हें ऐसे text editor के बारे में पता नहीं होता है जो की उनके programming code को लिखने के तरीका को आसान कर दे, इसलिए इस पोस्ट में मैंने कुछ text editor के list दिए हैं|
दोस्तों आपने इस पोस्ट में कई जगह पर source code लिखा हुआ देखा होगा| Source code programming codes होते हैं जो की programmer के द्वारा लिखे जाते हैं और code लिखने वाले software को source code editor या text editor कहा जाता है|
अगर आप programming code को लिखने के लिए best source code editor ढूंढ रहे हैं तो आपको sublime और bracket जैसे source code editor का इस्तेमाल करना चाहिए|
इसे भी पढ़ें:
Ajay Kumar Gupta says
Sach me really Yah bahut hi Best Jankari ko aapne share kiye hai. Is Great information ko. share karne ke liye Thanks ! #Sumit Ji…
Aise hi Jankari ko share karte rahe..👌
HindiApni says
Bahut hi achhi jankari aapne share kiya hain Thanks.