Computer के फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of computer in Hindi. Computer के लाभ और हानि. आज के युग में Computer का बहुत बड़ा महत्व है मतलब की computer के बिना बहुत सारे काम अधूरे रह जाते हैं| Computer एक Electronic device होता है जो की यूजर के द्वारा input लेता है और फिर उस input को memory में store करके उसको process करता है| process करने के बाद यूजर को Output provide करता है|
कंप्यूटर ने आज के दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है| कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से आज किसी भी प्रकार का information seconds में भेजे जा सकते हैं जो की उपयोगकर्ता के लिए बहुत ही फायदेमंद है| अब सारे काम computers के द्वारा हो रहे हैं जो की मुश्किल काम को भी आसान बना देता है|
इसके बहुत सारे फायदे भी है और साथ ही साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं| लोग अगर सही से इसका इस्तेमाल करें तो यह लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि बहुत सारे मुश्किल काम को यह आसान बना देता है लेकिन अगर लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगें तो इसके बहुत सारे नुकसान भी है जो की लोगो के स्वास्थ्य और विश्वास को नुकसान पहुंचाते हैं|
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Computer के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे| Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi. Computer के लाभ और हानि. Assay on Computer advantages and disadvantages. Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. Let’s start the topic.
Computer के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi)
कंप्यूटर आज के युग में लोगो के बहुत सारे काम को आसान बना देता है जिससे लोगो का समय की बचत होती है| इसके ढेर सारे फायदे हैं तो चलिए सबसे पहले हम सभी फायदे के list देखते हैं इसके बाद इसके सभी फायदे के बारे में अच्छे तरह से जानेंगे|
Computer के फायदे (Advantages of computer in Hindi)
- Speed
- Storage Capacity
- Accuracy
- Learning
- Time Saving
- Entertainment
- Saving Tree
- Saving Money
अब हम इन सभी फायदे के बारे में Details में जानेंगे: Computer के फायदे और नुकसान
Computer के फायदे:
1. Speed (गति)
जैसा की मैंने बताया की computer किसी भी मुश्किल काम को बहुत ही आसान कर देता है| यह मनुष्य से भी ज्यादा तेज गति से चलता है| इसमें हम किसी भी काम को perform करने के लिए बस input देते हैं और हमारे सामने उसका output कुछ ही समय के अन्दर मौजूद होता है|
पहले जब हमारे पास कैलकुलेशन करने के लिए कोई भी device नहीं थी तो हमें किसी भी प्रकार का कैलकुलेशन के लिए बहुत समय लगता था क्योंकि हम किसी भी device के जितना fast काम नहीं कर सकते हैं लेकिन जब से computer आया इसने अपने तेज गति के द्वारा बहुत सारे कैलकुलेशन मिनटों में पूरा कर देता है| यह device केवल कैलकुलेशन के लिए ही नहीं बल्कि बहुत प्रकार के कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है|
आज के दिन में Hospital में, Education में इत्यादि जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह किसी भी चीज का output बहुत जल्द देता है जिससे लोग का समय बचता है और लोग सही समय पर सही काम कर पातें हैं| जैसे मान लीजिये आप किसी भी हॉस्पिटल में गए और वहां पर computer system available है तो आपके Patient (रोगी) का report तुरंत मिल जायेगा जिसके कारण उसका इलाज सही समय पर हो पायेगा|
2. Storage Capacity (store करने की क्षमता)
कंप्यूटर के पास डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण हम किसी भी प्रकार के documents को बहुत ज्यादा दिन तक या फिर हमेशा के लिए अपने कंप्यूटर में store करके रख सकते हैं| इसमें store data तब तक खत्म नहीं होता है जब तक हम उस computer को खराब ना कर दें या फिर जब तक उसके storage capacity में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो|
इसमें stored data को आप किसी भी समय देख सकते हैं| इसमें जितने भी डाटा store होते हैं वे paperless डाटा होते हैं मतलब की इसमें डाटा स्टोर करने के लिए हमें किसी भी प्रकार की paper की आवश्यकता नहीं पडती है, जिसके कारण हम अपने आसपास के पर्यावरण को भी साफ सुथरा बना सकते हैं| कंप्यूटर में डाटा store करने की क्षमता को MB (Mega-Bytes), GB(Giga-Bytes) और TB (Tera-Bytes) में मापा जाता है|
3. Accuracy (शुद्धता)
Accuracy का मतलब होता है “शुद्धता” यानि की ऐसे information provide करना जो की विश्वशनीय हो| computer speed के साथ साथ accurate information भी provide करता है, जो की यूजर के लिए काफी फायदेमंद होता है| जब हम किसी भी प्रकार का कैलकुलेशन अपने दिमाग से करते हैं तो उसमें कहीं ना कहीं गलती होने की chances होती है लेकिन computer कभी भी ऐसी गलती नहीं करती है| उसको जो टास्क मिलता है वह अपने software के हिसाब से accurate information provide करती है|
कंप्यूटर बड़े बड़े कैलकुलेशन को मिनटों में और पुरे शुद्धता के साथ कैलकुलेट करता है जिससे यूजर को accurate और विश्वशनीय information मिल सके| मान लीजिये आप अपने business में हुवे फायदे और नुकसान का कैलकुलेशन अपने दिमाग से कर रहे हैं तो उसमें कुछ ना कुछ गलती हो ही सकता है लेकिन यदि आप अपने business का हिसाब किताब कंप्यूटर से करेंगे तो आपको 100% accurate डाटा मिलेगा जिस पर आप आँख बंद कर के भी विश्वास कर सकते हैं|
4. Learning / Education (शिक्षा)
आज के दिन में Distance learning कराया जा रहा है जिससे students घर बैठे या फिर अपना काम करते हुवे पढाई कर सकते हैं और इसके लिए computer की आवश्यकता पड़ती है जो की दुसरे जगह पर भी बैठे students का exam ले सकता है| आजकल इन्टरनेट पर हजारो video tutorial publish किये जा रहे हैं जिससे students घर बैठे आसानी से किसी भी subject के बारे में पढ़ सके|
कंप्यूटर के द्वारा हम इन्टरनेट पर मौजूद सभी प्रकार के information को देख सकते हैं और वहां से हम कुछ सीख भी सकते हैं| आने वाले दिनों में लगभग सभी schools, colleges, universities etc. में कंप्यूटर मौजूद हो जायेगा जिससे students computer के माध्यम से सभी चीज की जानकारी ले सकेंगे|
अधिकांश बच्चे gadget के माध्यम से किसी भी चीज के बारे में बहुत ही आसानी से सीखते हैं तो उन बच्चो के लिए कंप्यूटर बहुत ही फायदेमंद होगा जिससे बच्चे किसी भी प्रकार के information के बारे में जान सकेंगे|
5. Time Saving (समय की बचत)
आज के युग में लगभग सभी लोग चाहते हैं की उनका समय बचे और वह उन बचे समय में कोई दूसरा काम कर सकें| जैसा की आप जान गए होंगे की कंप्यूटर मनुष्य से भी तेज गति से काम करता है जो की लोगो के बहुत सारे समय को बचा देता है| कंप्यूटर लोगो के बहुत सारा समय की बचत करता है|
जैसे मान लीजिये आप अपने business के हिसाब किताब को कैलकुलेट कर रहे हैं तो यदि आप अपने दिमाग से कैलकुलेट कीजियेगा तो उसको आप एक से ज्यादा बार कैलकुलेट करते होंगे क्योंकि आपका दिमाग हमेशा accurate calculations नहीं कर सकता है और यदि आप एक से ज्यादा बार कैलकुलेशन करेंगे तो इससे आपका टाइम का खपत होगा लेकिन यदि आप यही काम कंप्यूटर के द्वारा करते हैं तो इसके द्वारा आपको accurate इनफार्मेशन मिलता है जो की आपके लिए विश्वशनीय होगा और इसके साथ साथ आपका समय भी बचेगा|
6. Entertainment (मनोरंजन)
जब हम कभी अकेले बैठे होते हैं और हम अपने आप में बोरिंग महसूस कर रहे होते हैं तो उस समय हम अपने कंप्यूटर के द्वारा किसी भी प्रकार का game खेलकर या फिर Video देखकर अपना समय खत्म कर सकते हैं| जब हम कोई अच्छा वाला game खेलेंगे तो इससे हमारा mind power बढेगा और हमारा मन भी लगा रहेगा|
7. Saving Tree (पेड़ की बचत)
जैसा की मैं बता दूँ की जितने भी पेपर बनते हैं वे सभी पेड़ के इस्तेमाल करके बनायें जाते हैं| जब हम अधिकांश काम कंप्यूटर के द्वारा करेंगे तो इसके लिए हमें पेपर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यदि पड़ेगी भी तो पहले के अपेक्षा बहुत कम पेपर की आवश्यकता पड़ेगी| और इस प्रकार हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करके पेपर को बचा सकते हैं और जब पेपर ज्यादा खर्च नहीं होगा तो ज्यादा पेड़ भी नहीं कटेंगे|
पेड़ हमारे पर्यावरण को हरा भरा और सुन्दर बनाते हैं, और साथ ही साथ ये हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो की मनुष्य लेता है| बिना ऑक्सीजन के हम जीवित नहीं रह सकते हैं| तो इस प्रकार हम अपने पेड़ों को बचा कर के अपने लिए हरा भरा और सुन्दर पर्यावरण बना सकते हैं|
8. Saving Money (पैसे की बचत)
क्या आप जानते हैं की आप कंप्यूटर के द्वारा TV भी देख सकते हैं| चाहे वो online हो या फिर किसी भी cable के माध्यम से हो| जी हाँ जब हमारे पास कंप्यूटर नहीं रहता था तो हमें TV देखने के लिए एक Television की आवश्यकता पड़ती थी, जिसका cost भी थोडा महंगा होता था, लेकिन जब से कंप्यूटर आया है अधिकांश लोगो ने TV का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है क्योंकि computer के द्वारा हम TV देखने के साथ साथ बहुत सारे काम कर सकते हैं|
जब हम अलग से Television नहीं खरीदेंगे तो हमारे पैसे की बचत होगी, और इसके द्वारा हम अपने पैसो की बचत करके किसी दुसरे कामों में उन पैसो का इस्तेमाल कर सकते हैं|
तो दोस्तों आपने इतने सारे computer के फायदे के बारे में जाना|| अब मैं आपको बताऊंगा की computer के नुकसान कौन कौन से हैं?
- Internet पर निबंध
- इन्टरनेट के फायदे और नुकसान
- इंट्रानेट क्या है?
- एक्सट्रानेट क्या है?
- computer क्या है?
- Computer Networking क्या होता है?
Computer के नुकसान (Disadvantages of Computer)
जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलु होते हैं उसी प्रकार कंप्यूटर के फायदे के साथ साथ इसके नुकसान भी होते हैं तो चलिए हम पहले computer के नुकसान के list देख लेते हैं उसके बाद इसके बारे में पुरे details में जानेंगे|
- Cyber Crimes
- Health Problem
- Virus
- It can’t take decision itself
1. Cyber Crimes (साइबर अपराध)
आज के दिन में कंप्यूटर के द्वारा दिन ब दिन बहुत ज्यादा साइबर अपराध बढ़ने लगे हैं, करोड़ो लोग रोज ठगी का शिकार होने लगे हैं| कुछ कंप्यूटर के जानकार लोग कंप्यूटर का गलत इस्तेमाल करके लोगो को लुट रहे हैं जो की एक प्रकार का अपराध है| कुछ हैकर किसी दुसरे के कंप्यूटर को हैक करके डाटा को चुरा करके उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं|
कंप्यूटर के आने से अपराध में बढ़ोतरी भी हुई हैं, इसके कुछ फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी हैं|
2. Health Problem (स्वास्थ्य समस्या)
आज के लोग दिन भर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते रहते हैं जो की लोगो के लिए एक प्रकार के समस्या बन चुकी है जैसे आँख खराब होना, शरीर में मोटापा आना और कई तरह की बीमारियाँ भी उत्पन्न होती है| आप जब भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करें तो एक या दो घंटे के अन्तराल पर पन्द्रह मिनट का ब्रेक लें और कंप्यूटर से दूर रहे कुछ समय के लिए,
जब आप हमेशा या फिर ज्यादा देर तक एक ही अवस्था में बैठे रहते हैं तो इससे आपके मांसपेशियां हार्ड होती है जो की आपके शारीर के लिए हानिकारक होता है और साथ ही साथ आपके पुरे शरीर में अच्छे तरीके से रक्त का संचार भी नहीं हो पाता है जिससे आपके शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है|
3. Virus
Virus (वायरस) एक प्रकार का programming code होता है जो की आपके कंप्यूटर में प्रवेश करने के बाद आपके कुछ original program के साथ execute होता है और फिर उस प्रोग्राम को crash कर देता है जिससे आपका program अच्छे तरीके से रन नहीं कर पाता है|
कंप्यूटर में वायरस बहुत प्रकार से आ सकते हैं जैसे की इन्टरनेट के माध्यम से, किसी भी external storage device के माध्यम से (जैसे पेन ड्राइव, मोबाइल इत्यादि). कुछ प्रोग्रामर आपके कंप्यूटर में हार्मफुल वायरस प्रोग्राम भेजकर के आपके कुछ important data को चुरा लेते हैं|
अगर आप अपने कंप्यूटर में वायरस से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल trusted सॉफ्टवेर का ही इस्तेमाल करना चाहिए, unwanted link पर click ना करें, किसी वैसे person का pen drive अपने computer में add ना करें जिसमें वायरस हो|
4. It can’t Take decision Itself ( यह अपने से decision नहीं ले सकता है)
कंप्यूटर का एक सबसे बड़ा नुकसान यह है की यह कोई भी काम करने के लिए अपने से decision नहीं ले सकता है मतलब की इसे task देने के लिए एक कंप्यूटर के जानकार आदमी की आवश्यकता पड़ती है| जो की इसका सबसे बड़ा disadvantages है|
तो ये थे कंप्यूटर के कुछ नुकसान. Computer के फायदे और नुकसान:
Conclusion and Final Words
जिस प्रकार मनुष्य के जीवन में सुख और दुःख दोनों होता है उसी प्रकार हरेक चीज का फायदा और नुकसान होता है| computer के फायदे और नुकसान ढेर सारे हैं जो की मैंने यहाँ पर बताया है| कभी भी कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा देर तक ना करें| आज कल के बच्चो में देखा गया है की उनको कंप्यूटर चलाने का बहुत ज्यादा शौक होता है और वह घंटो तक कंप्यूटर पर बैठे रहते हैं जो की उनके स्वास्थय के लिए हानिकारक होता है|
मैंने इस पोस्ट में computer के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा| यदि आपको लगता है इसके और भी फायदे और नुकसान हैं तो आप मुझे बताएं मैं उसको add करने की कोशिश करूंगा| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
sudeep kumar says
very nice article
thanks for sharing this news with us
thakur aman singh says
This is exactly what I wanted to read, hope in future you will continue sharing such an excellent article good understanding in your blog sir
Thakur Aman Singh says
this is nyc post sir thanks for sharing your good kowledge