Facebook Page Username कैसे create करें – How to create Facebook page username. Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook दुनिया का सबसे number 1 social networking site है जहाँ रोज करोडो लोग एक दुसरे से communicate करते हैं| किसी भी प्रकार का business को promote करने के लिए या फिर Blog या YouTube पर ज्यादा traffic पाने का सबसे अच्छा माध्यम Facebook है|
हमारे बहुत से readers का सवाल था की “सर मैं अपने Facebook page username create नहीं कर पा रहा हूँ, मुझे एक message मिलता है की “This page isn’t eligible to have a username” या फिर “Max length exceeded” message show होता है जब हम Facebook page username create कर रहे होते हैं| तो आखिर यह message क्यों show होता है इसके पीछे क्या reason है| चलिए दोस्तों मैं इन सभी सवालो के जवाब आपको देता हूँ| Facebook page का username केवल वही आदमी create कर सकता है जो उस page का admin रहेगा|
Facebook Page Username क्या होता है?
सबसे पहले हम Username के बारे में जानेंगे की आखिर username क्या होता है? Username एक unique name होता है जिसका इस्तेमाल किसी person का प्रोफाइल या किसी account को identify करने के लिए किया जाता है| Username को तीन तरह से लिखा जाता है जिसका अलग अलग meaning होता है:
- Username
- User name
- User-name
पहला वाला username के बिच में कोई भी space available नहीं होता है| यह username पासवर्ड के साथ इस्तेमाल किया जाता है जैसे Email address, Login username.
दूसरा वाला user name में space available होता है और यह user name का इस्तेमाल user के नाम को represent करने के लिए होता है जैसे Full Name, Real Name. तीसरा वाला user-name का इस्तेमाल भी user के real name या full name को represent करने के लिए होता है|
चलिए example से समझते हैं| जैसे मेरा नाम “Sumit kumar gupta” है तो यह मेरा user name होगा जबकि मेरा username “sumitkumar” है तो यह मेरा username होगा जिसे हम पासवर्ड के साथ उपयोग करेंगे|
Facebook page को brand बनाने के लिए या यूँ कहें की Facebook page के link को एक unique और आसान सा नाम देने के लिए हम Facebook page username create करते हैं| किसी भी Facebook page का unique name, Facebook page का username कहलाता है| Username account name का alternative होता है|
जब आप नया Facebook page create करेंगे तो आपके Facebook page का link कुछ इस प्रकार होगा: https://www.facebook.com/guptatreepoint7855502522/ लेकिन जब आप अपने Facebook page का username create करेंगे तो आपका Facebook page का link short हो जायेगा जिससे आप आसानी से याद कर सकते हैं जैसे https://www.facebook.com/guptatreepoint/
Username क्यों create करें?
दोस्तों बहुत सारे लोग जो की इन्टरनेट के field में नए होते हैं उनको यह जानकारी नहीं होती है की आखिर username क्यों create करते हैं? तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की username क्यों create करें?
- अपने business page को brand बनाने के लिए|
- अपने Facebook page के URL को short करने के लिए मतलब की छोटा करने के लिए|
- Facebook page URL को छोटा करने के साथ साथ आसान बनाने के लिए जिसे user आसानी से याद कर सकें|
Facebook page username create करने के कुछ rules:
कोई भी account बनाने के लिए या फिर कोई भी चीज की processing करने के लिए उसके कुछ rules होते हैं, जिससे fake user account create ना कर सके| जैसे आप job के लिए फॉर्म भरते होंगे तो आपको कुछ rules follow करने पड़ते होंगे जैसे आप 10th pass होने चाहिए इत्यादि इत्यादि| ठीक उसी प्रकार Facebook page username create करने के लिए कुछ rules बनाये गए हैं जिसे आप follow करेंगे तभी आप username create कर सकते हैं| तो चलिए देखते हैं की कौन कौन से rules बनाये गए हैं:
- आपका username कम से कम 5 character का होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 50 character का होना चाहिए| कुछ लोग का सवाल था की Facebook page username का length कितना होना चाहिए| तो Friends, Facebook page का username का लम्बाई ज्यादा से ज्यादा (Maximum) 50 character तक हो सकता है|
- Username के बीच में कोई space नहीं होना चाहिए और ना ही कोई symbol होना चाहिए लेकिन आप dot (.) symbol का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- Username में केवल Alphanumeric (A-Z, a-z, 0- 9) और dot (.) symbol ही use होना चाहिए| इसमें कोई extension जैसे की .com, .net इत्यादि use नहीं होना चाहिए|
- Facebook page के नए रूल के अनुसार, आपके फेसबुक page में कम से कम 25 Followers या 25 Likes होने जरुरी हैं| यदि आपके फेसबुक page में 25 follower or likes नहीं रहेंगे और आप username create करने की कोशिश करेंगे तो आपको एक message show होगा “You are not eligible to create a username“.
- आपको वैसा ही username चुनना होगा जो की पहले से नहीं लिया गया हो| अब आप सोच रहे होंगे की हमे कैसे पता चलेगा की जो username हम select कर रहे हैं वो पहले से लिया गया है या नहीं| तो दोस्तों जब आप username box में username enter करेंगे तो वहां पर एक message show होगा “Username is available” मतलब की इस username को आप select कर सकते हैं|
Facebook page username कैसे create करें: Mobile और Computer से|
दोस्तों आजकल Smartphone का जमाना हो चूका है और ऐसे में सबसे ज्यादा लोग Smartphone का इस्तेमाल करते हैं और आपको मैं बता दूँ की Facebook smartphone और computer दोनों के लिए अलग अलग वेबसाइट provide करती है जिससे कुछ option इधर उधर हो जाते हैं तो लोगो को confusion create होता है इसलिए मैं दोनों ही device में Facebook page का username create करने बताऊंगा|
Mobile Device / Android phone से:
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook open करें और उसके बाद यदि आपका फेसबुक account login नहीं है तो सबसे पहले login करें|
Step 2: अब उसके बाद आप उस फेसबुक page को open करें जिसमें username create करना चाहते हैं| Facebook page को open करने के लिए सबसे ऊपर Right corner पर दिए गए Three Line Symbol पर क्लिक करें और उसके बाद Facebook page को open करें|
Step 3: उसके बाद आपको More option पर click करना है| आप जैसे ही More option पर क्लिक करेंगे तो एक drop down मेनू open होगा जिसमें Edit Page के option पर आपको क्लिक करना है|
Step 4: अब उसके बाद Create Page @Username के option पर क्लिक करें|
Step 5: अब एक नया page open होगा जिसमें आपको page username enter करने को कहा जायेगा| आप अपना page का username enter करें और हाँ ये ध्यान रखें की जो username आप enter कर रहे हैं वो available है या नहीं, अगर available है तो page username enter करने के बाद Create Username पर click करें|
Step 6: अब सबसे अंत में OK button पर क्लिक करें|
Computer / Laptop से:
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook open करें और उसके बाद यदि आपका फेसबुक account login नहीं है तो सबसे पहले login करें|
Step 2: अब उसके बाद आप उस फेसबुक page को open करें जिसमें username create करना चाहते हैं| Facebook page को open करने के लिए आप Right side chat list में सबसे ऊपर से Facebook page को open कर सकते हैं या फिर सबसे ऊपर दिए गए Down arrow पर क्लिक करके page को open कर सकते हैं|
Step 3: अब Left side में About option पर क्लिक करें, जैसे ही About section open होगा तो आपको General area के अन्दर Username के सामने Create Page @Username के option पर क्लिक करें|
Step 4: अब एक Popup box open होगा जिसमें आपको अपना Facebook Page Username enter करना है| आप अपना page का username enter करें और हाँ ये ध्यान रखें की जो username आप enter कर रहे हैं वो available है या नहीं, अगर available है तो page username enter करने के बाद Create Username पर click करें|
Step 5: एक बार फिर से एक popup box open होगा जिसमें OK button पर click करें|
Facebook Page Username कैसे change करें?
दोस्तों बहुत सारे लोगो का ये सवाल रहता है की जब हम एक बार Facebook page username create कर चुके हैं तो क्या फिर से हम उसको edit कर सकते हैं? जी हाँ दोस्तों आप उसे फिर से edit कर सकते हैं लेकिन आप ज्यादा बार edit नहीं कर सकते हैं इसके लिए time limit होता है जो की हमेशा Facebook के rules के हिसाब से change होते रहता है|
यदि आप अपने Facebook page के username को create करना चाहते हैं तो आपको same ऊपर दिया गया process को दोहराना है लेकिन आपको Create Page@ Username के जगह Change Page@username या फिर Edit का option show होगा| बाकी का सभी process same है|
Conclusion and Final Words
Facebook page का username हम अपने page को brand और unique बनाने के लिए create करते हैं जिससे कोई भी user आसानी से याद कर सके और साथ ही साथ यदि हमें अपना फेसबुक page का username कहीं पर देना हो तो हम आसानी से दे सकें|
जब आप अपने Facebook page का username create कर लेंगे या change कर देंगे तो आपके Facebook page का URL change हो जायेगा और यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपना फेसबुक page का link add करके रखें हैं तो आपको उस link को change करना पड़ेगा| यदि आप change नहीं करेंगे तो आपके वेबसाइट में Broken Link show होगा|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook page username क्या होता है, इसे कैसे create करते हैं और Facebook page में username create करने के कुछ rules बताएं| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि आपको इस पोस्ट में दिए गए कोई भी process गलत लगता है तो कृपया मुझे तुरंत inform करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
Leave a Reply