क्या आप जानते हैं की Cut, Copy, Paste क्या होता है – What is Cut, Copy, Paste? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको सबसे basic topic के बारे में बताने जा रहा हूँ| आपने तो बहुत बार Cut, Copy, Paste किया होगा लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते हैं?
Cut, Copy, Paste क्या होता है – What is Cut, Copy, Paste?
‘Cut’ word को cutting word से लिया गया है जिसका हिंदी meaning “काटना” होता है| किसी भी item या data (Text, image, link) को एक जगह से remove करके temporal storage area में store करने के process को Cut कहा जाता है| जब एक बार data clipboard में store हो जाता है तो उसके बाद आप उसे कहीं पर भी paste कर सकते हैं| कुछ programs ऐसे होते हैं जो की केवल copy करने का ही option provide करते हैं जबकि कुछ programs को आप cut भी कर सकते हैं| जैसे की आप MS Word से text या image को cut और copy दोनों कर सकते हैं लेकिन आप किसी भी web-page से केवल data को copy कर सकते हैं| किसी भी data को cut करने के लिए सबसे पहले आपको उस data को select करना होगा|
‘Copy’ word का हिंदी meaning “प्रतिलिपि” होता है लेकिन इसको हिंदी में “नक़ल करना” भी कहा जाता है| किसी भी data का duplicate बनाने के process को copy कहा जाता है जैसे यदि आपके computer में कोई video है और आप उसे किसी दुसरे computer में भी रखना चाहते हैं तो उसको copy करना होगा|
‘Paste’ का हिंदी meaning “चिपकाना” होता है| Paste एक operating system या program action होता है जो की किसी भी user को कोई भी data copy करके या cut करके किसी दुसरे location पर store करने का काम करता है|
Cut, Copy, Paste करने का shortcut key क्या है?
Cut, copy, paste करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की जिस text या image को आप cut या copy करना चाहते हैं वह data सबसे पहले selected यानि की highlighted होना चाहिए|
- Generally सभी जगह पर Cut करने का shortcut key Ctrl + X होता है, copy करने का shortcut key Ctrl + C होता है और Paste करने का shortcut key Ctrl + V और कहीं कहीं Shift + Ins भी होता है|
- लेकिन जब आप Apple का desktop या laptop use करेंगे तो Cut करने का shortcut key ⌘ + X होता है, copy करने का shortcut key ⌘ + C होता है और Paste करने का shortcut key ⌘ + V होता है|
Note: बहुत सारे device में Right click करके भी आप Cut, Copy, paste option को परफॉर्म कर सकते हैं|
Cut और Copy में क्या difference है?
दोस्तों जब भी हमें cut और copy में difference पूछा जाता है तो हम चौंक जाते हैं की क्या difference बताये लेकिन मैं आपको एक common difference के बारे में बताऊंगा जिसे शायद आप भी जानते होंगे और जो नहीं जानते वो जान लेंगे|
जब हम किसी भी data को cut करते हैं तो वह data वहां से remove हो जाता है और फिर हम उसे किसी दुसरे जगह पर ले जाकर के paste कर देते हैं| Cut option का इस्तेमाल तब होता है जब हमे एक location से data को remove करके दुसरे location पर ले जाना होता है मतलब की हमें सभी files में same data की जरुरत नहीं होती है तब हम cut option का इस्तेमाल करते हैं और उसे जरुरत वाले file में paste करते हैं|
जब हम किसी भी data को copy करते हैं तो वह data वहां पर भी store रहता है जहाँ पर पहले था और हम उसे दुसरे जगह पर भी store करा सकते हैं| जब हमे एक ही data को एक से ज्यादा location पर आवश्यकता होती है तब हम copy option का इस्तेमाल करते हैं| Copy option हमें duplicate data create करने की facility provide करता है|
Cut और copy में केवल एक ही main difference है की Cut selected text को पहला वाला location से remove कर देता है जबकि copy selected text को पहला वाला location पर भी रहने देता है और साथ ही साथ दुसरे वाला location पर भी store कर सकते हैं|
Conclusion and Final Words
Cut, copy, paste ये तीन option बहुत ही काम के option है और लोग अपने computer में या अपने मोबाइल में इस option को रोज परफॉर्म करते हैं| लेकिन कुछ लोग इसके definition के बारे में जानते हैं और कुछ लोग नहीं जानते हैं|
मैंने इस पोस्ट में Cut, Copy, Paste के बारे में बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप निचे दिए गए comment box के द्वारा पूछ सकते हैं| Guptatreepoint blog को visit करने के लिए धन्यवाद|
ravi kumar says
nice work
Santosh Kumar says
Good