Google Drive क्या है? Google Drive के कौन कौन से फायदे हैं? What is Google Drive in Hindi? How to use Google drive? Hello friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट में Google Forms के बारे में बताया था जिसमें थोडा सा जानकारी Google drive के बारे में भी दिया था लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Google drive क्या है और इसके कौन कौन से फायदे हैं?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दुनिया डिजिटल बन रहा है जिसमें सभी काम computer और मोबाइल से होने लगे हैं इससे खास फायदा यह है की पेपर की बचत होती है और साथ ही साथ हमारा देश भी साफ सुथरा रहता है|
Google Drive क्या होता है – What is Google drive?
Friends! Google drive एक File storage service है जो की Google के द्वारा 24 अप्रैल, 2012 को Launch किया गया था| यह अपने users को online अपने server में किसी भी प्रकार के file को store करने की facility provide करता है| यह service File को store करके रखने के साथ साथ उसे दुसरे user के पास share करने की facility भी provide करता है|
पहले हमें कोई भी file को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही संभाल के किसी भी box में रखना पड़ता था लेकिन जब से Online जमाना आया है तब से file को सुरक्षित रखने के लिए उतना टेंशन नहीं लेना पड़ता है क्योंकि अब हम अपने document को scan करके online upload करके रख सकते हैं और जहाँ जरुरत पड़े वहां share भी कर सकते हैं|
Google drive में आप 15 GB तक file को store कर के रख सकते हैं मतलब की यदि आप Google drive का फ्री service use कर रहे हैं तो आपको 15 GB storage capacity प्रदान किया जाता है जिसमें आप अपने file को online store कर के रख सकते हैं| इसके साथ ही आप इसके storage capacity को बढ़ा भी सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको premium plan use करना होगा that means आपको ज्यादा storage capacity लेने के लिए कुछ पैसा pay करना होगा|
Google drive को कैसे use किया जाता है?
बहुत से लोग जो की internet की दुनिया में नए होते हैं उन्हें नहीं पता रहता है की Google drive को कैसे use किया जाता है? तो चलिए मैं बताता हूँ| दोस्तों Google के द्वारा provide किया गया जितना भी service रहता है उसे आप एक ही Gmail account से access कर सकते हैं मतलब की Google के द्वारा प्रदान किये गए सभी service को आप केवल एक ही username और password से access कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग अलग account create करने की जरुरत नहीं है|
Google ड्राइव को आप इसके official website के द्वारा या फिर apps के द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए सभी platform का apps अलग अलग आता है जैसे Android, iOS, Windows, MacOS etc. इसका सबसे खास features यह है की यह service online service के अलावा offline service भी offer करता है मतलब की आप इसके apps में offline data को store कर सकते हैं|
क्या Google drive सुरक्षित है?
बहुत सारे लोग इस confusion में online document को upload नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है की कहीं उनका data चोरी ना हो जाये| तो मैं बता दूँ दोस्तों की दुनिया का number 1 search engine Google है और इसके जितने भी service है सभी भरोसेमंद हैं मतलब की इनके security features बहुत ही high होते हैं|
Google के द्वारा provide किया गया सभी service बहुत ही secure होता है जिसे आप आँख बंद कर के इस्तेमाल कर सकते हैं और उस पर आसानी से भरोषा कर सकते हैं| Google drive में stored data तब तक सुरक्षित रहता है जब तक की आप अपना username और password किसी दुसरे को provide ना कर दें|
अब बात आती है Google drive में stored data को share करने की, जैसा की मैंने ऊपर में बताया की Google drive में stored data को आप share भी कर सकते हैं जिससे आसानी से कोई भी उस data को download कर सकता है| अब बहुत लोग इस confusion में share नहीं करते हैं की कहीं उनका सभी data कोई download ना कर ले| मैं आपको बता दूँ की Google drive के सभी data को access करने के लिए दुसरे person के पास आपका username और password होना चाहिए|
आप जब भी अपना कोई भी data को share करना चाहें जो की Google ड्राइव में store हो तो उसका लिंक generate करके share करें| इससे यह होगा की जिस data का लिंक आप share करेंगे केवल उसी data को अगला person access कर सकता है|
मैं finally बता दूँ की Google drive बिल्कुल safe है इसमें data store करने से पहले आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल आप अपना username और password किसी के साथ share ना करें बस|
Google drive के फायदे:
इसके बहुत सारे फायदे हैं| तो चलिए हम सभी फायदे को देखते हैं:
- इसमें आप 15 GB तक फ्री storage capacity इस्तेमाल कर सकते हैं|
- किसी भी specific file को आप share कर सकते हैं|
- आप इसमें अपने file का प्राइवेसी भी इस्तेमाल कर सकते हैं| Public, Private
- इसको आप अपने computer, laptop या mobile के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं| सभी platform के लिए इसके अलग अलग apps available हैं|
- इसको आप offline और online दोनों तरीका से इस्तेमाल कर सकते हैं|
- इसके द्वारा आप अपने blog या website के लिए form भी create कर सकते हैं|
- यह Presentation file, document file, Excel sheet file इत्यादि जैसे file बना सकते हैं|
- यदि आप एक blogger हैं तो आप अपने blog का automatic बैकअप को यहाँ पर store करके रख सकते हैं|
- इसमें stored data को आप आसानी से खोज भी सकते हैं|
- इसके अन्दर आप folder create करके रख सकते हैं और उसके अन्दर file create कर सकते हैं|
इसके और भी बहुत सारे फायदे हैं लेकिन मैंने यहाँ पर इसके 10 फायदे के बारे में बताया है| यदि आपको लगता है की इसके और भी फायदे जो की महत्वपूर्ण है तो आप मुझे बताएं मैं यहाँ पर जरुर add करूँगा|
Conclusion and Final words
Google drive एक cloud-based storage service है जिसका इस्तेमाल File को online server में store करके रखने के लिए किया जाता है| यह Google का ही एक service है जो की बहुत ही safe (सुरक्षित) है और साथ ही साथ भरोषेमंद भी है| यहाँ पर आप 15 GB तक फ्री storage capacity पा सकते हैं और यदि आप इससे ज्यादा storage capacity लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसा Google को देना पड़ेगा|
यदि आप किसी भी file को online store करके रखना चाहते हैं तो Google ड्राइव बहुत ही अच्छा option है| जब आप कहीं पर भी interview देने जाते हैं तो आप अपने original document ले जाने में थोडा असहज महसूस करते हैं आपको लगता है की कहीं original document गिर गया तो क्या होगा? लेकिन अब आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है आप online store करके रख सकते हैं और यहाँ से document download करके company को दे सकते हैं|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Google drive क्या होता है, इसे कैसे use किया जाता है और इसके कौन कौन से फायदे हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ आप यह भी बताएं की आपके लिए यह पोस्ट कितना helpful रहा| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
sageer ki tech says
nice
pradeep says
Nice Article Thank You Very Much.