Difference Between RTGS, NEFT and IMPS. IMPS क्या है? RTGS क्या है? NEFT क्या है? RTGS, NEFT and IMPS में क्या अंतर हैं? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. Friends, आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं banking से related RTGS, NEFT and IMPS के बारे में| आप जब भी bank गए होंगे तो आपने ये तीन word जरुर सुना होगा जो पैसा transfer करने में इस्तेमाल किया जाता है|
बहुत सारे लोग online पैसा transfer करने में इन तीनो options में से किसी एक option को select करते हैं| आज के युग में online banking के द्वारा पैसा transfer करने में तीनो option का इस्तेमाल किया जाता है| जब एक account से दुसरे account में पैसा transfer करने की बात आती है, तब बहुत सारे bank multiple option provide करते हैं जो की customer requirement पर depend करता है| अभी अधिकतर बैंक पैसा transfer करने के लिए multiple option provide करते हैं जो की इस प्रकार हैं: NEFT (National Electronic Fund Transfer), RTGS (Real Time Gross Settlement), IMPS (Immediate Payment service) etc.
पैसा transfer करने के तीनो option अपने अपने हिसाब से features और flexibility provide करते हैं| जैसे Amount के आधार पर, Maximum time limit के आधार पर|
Basic Difference between RTGS, NEFT and IMPS
RTGS | NEFT | IMPS | |
---|---|---|---|
Minimum amount | इसके द्वारा आप सबसे कम 2 लाख रुपया transfer कर सकते हैं| इसमें 2 लाख से कम पैसा transfer नहीं होता है| | इसके द्वारा आप सबसे कम 1 रुपया तक पैसा transfer कर सकते हैं| | इसके द्वारा आप सबसे कम 1 रुपया तक पैसा transfer कर सकते हैं| |
Maximum Amount | Rs 10 Lakh | No Limit | Rs 2 Lakh |
Transferring Mode (Online/Offline) | इसमें आप online और offline दोनों माध्यम से पैसा transfer कर सकते हैं| Offline का मतलब बैंक के ब्रांच से| | इसमें आप online और offline दोनों माध्यम से पैसा transfer कर सकते हैं| Offline का मतलब बैंक के ब्रांच से| | इसमें केवल Online पैसा transfer होता है| |
Speed of Statement | इस माध्यम से पैसा तुरंत transfer हो जाता है| | इस माध्यम से पैसा transfer होने में 2 hours का समय लगता है| | इस माध्यम से पैसा तुरंत transfer हो जाता है| |
Service Availability | सोमवार से शुक्रवार तक 8:00 am से 4:00 pm के बीच transaction कर सकते हैं| शनिवार को 9:00 am से 4:30 pm के बीच transaction कर सकते हैं| Sunday or Bank Holiday (Unavailable) | सोमवार से शुक्रवार तक 8:00 am से 6:30 pm के बीच 12 batches (transaction) कर सकते हैं| शनिवार को 8:00 am से 1:00 pm के बीच 6 batches (transaction) कर सकते हैं| Sunday or Bank Holiday (Unavailable) | 24 x 7 hour service available |
Type of settlement | One-on-one settlement (एक एक) | Batches (एक से ज्यादा) | One-on-one settlement (एक एक) |
Charges for transaction | 2 लाख से 5 लाख रूपये transfer करने के लिए 25 रुपया चार्ज 5 लाख से 10 लाख रूपये transfer करने के लिए 50 रुपया चार्ज | 10,000 रुपया तक transfer करने में 2.50 रुपया चार्ज 10,000 रुपया से 1 लाख तक - 5 रुपया चार्ज 1 लाख से 2 लाख तक - 15 रुपया 2 लाख से 5 लाख तक - 25 रुपया चार्ज 5 लाख से 10 लाख तक - 50 रुपया चार्ज | 10,000 रुपया तक transfer करने में 2.50 रुपया चार्ज 10,000 रुपया से 1 लाख तक - 5 रुपया चार्ज 1 लाख से 2 लाख तक - 15 रुपया |
NEFT (National Electronics Fund Transfer) क्या है?
National Electronics Fund Transfer (NEFT) एक National Payment method है जिसका इस्तेमाल एक बैंक से दुसरे बैंक account में पैसा transfer करने के लिए किया जाता है| यह payment method India में सबसे common और popular fund transfer method है जो की fund transfer करने के लिए सबसे ज्यादा use किया जाता है|
NEFT service का उपयोग Mobile Banking, Net Banking या बैंक के ब्रांच में जाकर विभिन्न तरीको से fund को transfer करने के लिए किया जा सकता है| यह fund transfer service internet banking के द्वारा किया जा सकता है जिसके लिए IFSC code की आवश्यकता होती है| क्या आप जानते हैं – IFSC क्या होता है?
यह service केवल बैंक के working hours तक ही इस्तेमाल होता है मतलब की यह service Sunday और बैंक holiday के दिन unavailable रहता है| इस service के द्वारा पैसा transfer करने में 1 से 2 hours का समय लगता है और यदि बैंक के working hours खत्म होने तक इसका process complete नहीं हो पाता है तो इसका process दुसरे दिन start होता है|
RTGS (Real Time Gross Settlement) क्या है?
Real Time Gross Settlement (RTGS) एक fund transfer method है जिसके द्वारा real time में मतलब की बिना देरी किये हुए (तुरंत) पैसा transfer होता है| यह electronic fund transfer के द्वारा Sender के द्वारा send किया गया पैसा payee और beneficiary तक तुरंत पहुँच जाता है|
यहाँ “Gross Settlement” का मतलब होता है की individual basis में transaction process होता है ना की batch wise system में| RTGS service ज्यादा amount (रकम) भेजने के लिए उपयोग किया जाता है इसमें minimum 2 लाख रुपया send किया जाता है| RTGS service का इस्तेमाल internet banking के द्वारा किया जा सकता है| यह service RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा maintained किया जाता है जिसके कारण पैसा send और receive करने का यह service बहुत ही secure होता है|
Fund transfer करने के लिए, RTGS सबसे fastest तरीका है| यह service NEFT के अपेक्षा बहुत ज्यादा fast होता है| RTGS चार्ज 25 रुपया से लेकर 55 रुपया तक होता है और सभी बैंक के additional charges भी add होते हैं| RTGS के द्वारा transaction करने के लिए कुछ information की आवश्यकता पड़ती है जो की इस प्रकार हैं:
- Payee / beneficiary (पैसा प्राप्त करने वाले) का नाम जैसे बैंक account में दिया गया है|
- Payee / Beneficiary के बैंक का IFSC code
- Payee / Beneficiary का बैंक account number
- Payee / Beneficiary के बैंक और उसके ब्रांच का नाम
- Amount जितना पैसा transfer करना है|
इस service का सबसे खास features यह है की इसमें आप scheduled transaction भी कर सकते हैं मतलब की आप कोई fixed date में transaction को fix कर सकते हैं| जैसे यदि आज आप पैसा transfer करने के लिए Initiate कियें और आपने एक scheduled date enter किया की इस date में automatic पैसा उसके (Payee / Beneficiary) account में transfer हो जाये इसी को scheduled date कहा जाता है|
IMPS (Immediate Payment Service) क्या है?
Immediate Payment Service (IMPS), जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह तुरंत यानि की fastest way में पैसा transfer करने का method होगा| जी हाँ, IMPS सबसे popular और सबसे fastest way है किसी भी बैंक account में पैसा transfer करने के लिए| यह एक Real-time Electronic fund transfer method है जिसके द्वारा Payee / Beneficiary के account में तुरंत (immediate) पैसा transfer हो जाता है|
यह service सप्ताह के सातो दिन और 24 घंटा available होता है (24 x 7 hours). IMPS fund transfer, multiple channel के द्वारा initiate किया जा सकता है जैसे Mobile banking, Internet banking, SMS, ATMs, etc. RTGS और NEFT के comparison में, IMPS का सबसे बड़ा advantages यही है की यह service हमेशा available रहता है चाहे उस दिन बैंक open हो या ना हो|
IMPS service NPCI (National Payments Corporation of India) के द्वारा manage किया जाता है जो की RBI (Reserve Bank of India) के दायरे में आता है| Internet Banking के द्वारा IMPS fund transfer करने के लिए, sender को सबसे पहले beneficiary add करना होता है जिसके account में पैसा भेजना है उसका account number, IFSC Code, Name of Bank and Bank branch etc. enter करके beneficiary add करना होता है| इस fund transfer के लिए प्रत्येक बैंक का चार्ज अलग अलग होता है| For More Information Visit Website
Conclusion and Final Words
India के लगभग सभी बैंक ये तीनो fund transfer service provide करते हैं जिससे किसी भी बैंक में आसानी से पैसा transfer किया जा सकता है| RTGS, NEFT and IMPS ये तीनो service पैसा transfer करने के लिए ही इस्तेमाल होता है लेकिन तीनो का features अलग अलग हैं जो की ऊपर बताया गया है| सबसे best service IMPS है जो की 24 x 7 hours available रहता है| यह service का इस्तेमाल आप अपने ATM कार्ड या फिर अपने registered मोबाइल number के द्वारा भी कर सकते हैं|
मैंने इस पोस्ट में बताया Difference Between RTGS, NEFT and IMPS. IMPS क्या है? RTGS क्या है? NEFT क्या है? इन सभी के full form के बारे में भी बताया| अब मुझे उम्मीद है की आपको पैसा transfer करने के इन सभी methods को समझने में दिक्कत नहीं होगी| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करके उन्हें भी इनकी जानकारी प्रदान करें जिससे वो भी कभी confusion में ना रहें| यदि इस पोस्ट में आपको कोई point गलत लगा हो तो आप मुझे तुरंत इन्फॉर्म करें| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
Mytechniclhindi says
Bahut hi achhi jankari aapne diya hai vishay ke baare mein. Itni achchi jankari dene ke liye aapko bahut dhanyawad.
ZEE TALWARA says
very nice information
kishan says
can we send money at md night using RTGS and NEFT?
SUMIT KUMAR GUPTA says
No it works only bank working duration