SBI Anywhere क्या है? SBI Anywhere में First Time कैसे Login करें? What is SBI Anywhere? How to register first time in SBI Anywhere apps? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की SBI anywhere क्या है और इसमें पहली बार कैसे login करें मतलब की इस apps में register कैसे करें?
दोस्तों जब आप पहली बार State bank of India का internet बैंकिंग apps इस्तेमाल कर रहे होंगे तब सबसे पहले आपको register करने के लिए कहा जायेगा बहुत लोग को register करने में परेशानी होती है क्योंकि वो नहीं जानते हैं की register कैसे करना है| मैंने पहले ही एक पोस्ट में बताया था की SBI Internet Banking online कैसे Activate करें?
जब आप internet banking activate कर लेंगे तब आपको एक username और password मिलेगा जिससे आप अपने SBI account में login करके अपना account balance या फिर पैसा transfer कर सकते हैं| इसके अलावा और भी बहुत काम है जो की आप SBI internet banking के द्वारा कर सकते हैं|
इस apps में कुछ बदलाव किया गया है जो की security features को मजबूत करने के लिए बनाया गया है| इसमें सबसे खास बदलाव यह किया गया है की जब भी आप किसी भी मोबाइल में शुरू बार SBI के internet banking apps का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो सबसे पहले आपको अपना username और password enter करके register करना होगा मतलब की आपको अपना account active करना होगा| आप एक साथ दो जगह पर SBI anywhere apps में login नहीं कर सकते हैं मतलब यह की यदि आप दुसरे mobile में register करते हैं तो आपका पहला वाला मोबाइल में से registered remove हो जायेगा| यदि फिर से पहला मोबाइल में register करना चाहेंगे तो फिर से आपको register करना होगा|
SBI Anywhere क्या है?
यह एक Mobile Application है जो की State bank of India team के द्वारा develop किया गया है| इस apps के द्वारा आप अपने SBI (State bank of India) के account को मैनेज कर सकते हैं मतलब की आप अपना account balance चेक कर सकते हैं, अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, अपना Mini statement (Transaction) देख सकते हैं इसके अलावा इस apps में बहुत सारे features available हैं जो की इस प्रकार हैं:
- Account balance check करना
- Mini Statement (Passbook) देखना
- पैसा transfer करना (SBI or other banks में)
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- Bill payments
- ATM Card के लिए अप्लाई करना या ATM कार्ड को block करना
- LPG Gas booking
- Check book के लिए अप्लाई करना
इसके अलावा और भी बहुत सारे features available हैं|
SBI Anywhere apps में first time कैसे login करें?
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की इस apps में first time login करने के लिए आपको सबसे पहले register करना होगा जिसके लिए आपको आपका internet banking username, password और registered मोबाइल number चाहिए| बिना registered मोबाइल number के आप इस apps का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं| तो चलिए देखते हैं की first time login कैसे करें?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store से SBI Anywhere apps को download कर लें|
- अब उसके बाद आप जैसे ही इस apps को open करेंगे तो आपके सामने तीन option show होंगे जो की इस प्रकार होंगे|
- Existing Anywhere / INB User
- Existing Freedom User
- New User
- इसमें आपको सबसे पहला वाला option पर click करना है मतलब की Existing Anywhere / INB User के option पर click करना है|
- अब उसके बाद आपके सामने दो textbox show होंगे| पहला textbox में आपको अपना SBI Internet बैंकिंग का username और दूसरा textbox में password enter करना होगा| Username और password enter करने के बाद Submit पर click करें|
- अब आपके सामने कुछ terms और conditions show होंगे यदि आप इस terms और conditions को पढना चाहते हैं तो ध्यान से पढ़ें| Terms और conditions को पढने के बाद I Accept the Terms and Conditions के आगे दिए गए checkbox को tick करें| आप जैसे ही इस option को tick करेंगे तो आपके सामने Accept का button show होगा जिस पर आपको click करना है|
- अब आपके registered mobile number पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे आपको इस apps में enter करना है| OTP enter करने के बाद Submit के button पर click करें|
- अब आपको एक message show होगा की आप successfully register हो चुके हैं| अब आप इस apps में अपने username और password के द्वारा login कर सकते हैं|
- आप जैसे ही successfully register हो जायेंगे तो आपके सामने login interface open हो जायेगा जिसमें अपना username और password enter करके अपने SBI Internet Banking account में login कर सकते हैं| Login करने के बाद आप इस apps के सारे features को use कर सकते हैं|
Conclusion and Final Words
State Bank of India भारत का सबसे बड़ा बैंक और सबसे विश्वशनीय बैंक है जहाँ पर हर लोग अपना account खुलवाते हैं| आज के दिन में digital India का प्रचार हो रहा है मतलब की सभी काम online करने की अपील की जा रही है और साथ ही साथ भारत देश को कैशलेस बनाने की मुहीम चालू है ऐसी स्थिति में आपको internet banking सेवा का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए जिससे आप आसानी से कहीं पर भी किसी भी बिल का payments कर सकते हैं|
Internet banking का इस्तेमाल हम अपने time के बचत के लिए करते हैं क्योंकि Internet Banking के द्वारा आप अपने बैंक account से related सारी activity को घर बैठे परफॉर्म कर सकते हैं जिससे time के साथ साथ energy की भी बचत होगी|
इस पोस्ट में मैंने बताया की SBI Anywhere apps क्या है और SBI Anywhere apps में पहली बार कैसे login करें? इस apps में कुछ नया बदलाव आने के कारण कई लोग इस apps में login करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करते हैं लेकिन अब आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करके उन्हें भी इस जानकारी से अवगत कराएँ| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप comment box के द्वारा पूछ सकते हैं मैं आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा| Thank you for Visit Guptatreepoint blog.
Leave a Reply