Multimedia Application – Use of Multimedia in Hindi? Application of Multimedia in Hindi? Multimedia का उपयोग, Multimedia का अनुप्रयोग? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Multimedia के क्या उपयोग हैं और Multimedia का उपयोग कहाँ कहाँ होता है? Application of Multimedia and Use Of Multimedia.
Application of Multimedia – Multimedia का उपयोग
दोस्तों आज के युग में Multimedia का उपयोग लगभग सभी जगह होने लगा है जैसे Education field में, Hospital में, Entertainment में इत्यादि जगह| अब एक दुसरे से Online बात करने के लिए हम picture, text, audio, video और animation का इस्तेमाल करते हैं जो की Multimedia का elements है और यहाँ पर Multimedia का बहुत ही महत्वपूर्ण role है|
Multimedia in Education (शिक्षा के क्षेत्र में)
आजकल शिक्षा के क्षेत्र में multimedia का उपयोग बहुत ही ज्यादा होने लगा है मतलब की शिक्षा के क्षेत्र में multimedia बहुत ही popular बन चूका है| Multimedia का common use notes prepare करने में किया जाता है|
Multimedia बहुत ही अच्छा option है किसी भी students को कोई topic सिखाने के लिए| आजकल लगभग सभी जगह online शिक्षा दी जाती है जहाँ पर Multimedia का role बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
Video या audio के द्वारा या हम कह सकते हैं की Multimedia elements के द्वारा आज के बच्चे कोई भी चीज को बहुत ही आसानी से समझते हैं और वह topic students के दिमाग में बहुत ज्यादा दिनों तक store हो जाता है| जैसे जिस चीज को हम आसानी से समझ लेते हैं वह चीज हमें बहुत ज्यादा दिनों तक या फिर हमेशा के लिए याद हो जाता है ठीक उसी प्रकार जब कोई भी students Multimedia के elements के द्वारा कोई भी चीज के बारे में सीखते हैं तो वो चीज उनको या तो हमेशा के लिए याद हो जाता है या फिर बहुत ज्यादा दिनों तक के लिए याद हो जाता है|
आजकल लगभग सभी स्कूल और कॉलेज में computer की शिक्षा दी जाती हैं क्योंकि अब बिना computer सीखे किसी का भला नहीं हो सकता मतलब की अब सभी जगह सभी काम computer से होने लगे हैं तो ऐसी स्थिति में computer सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस जगह पर multimedia का बहुत ही अहम role है|
Multimedia in Business (व्यवसाय के क्षेत्र में)
Business के क्षेत्र में भी Multimedia का महत्वपूर्ण role हो चूका है| अब कोई भी काम computer के द्वारा चंद मिनटों में हो जाता है| जैसे कही पर online या फिर calling के माध्यम से सामान order करने में या फिर online बिल बनाने में| पहले हमें बिल बनाने के बाद सभी items के price को दो से तीन बार add करके देखना पड़ता था की कहीं गलत तो नहीं है लेकिन अब Computer के आ जाने से हम आसानी से बिल बना लेते हैं इससे हमें time की भी बचत होती है|
Business में Multimedia का उपयोग Video Conferencing में होता है| इस system के द्वारा हम एक location से दुसरे location पर आसानी से video या audio के माध्यम से communicate यानि की बात चित कर सकते हैं| इससे हमारा time, money और energy की बचत होती है| जैसे हम अपने business के लिए online या फिर video और audio के द्वारा communicate करके सामान के लिए order कर सकते हैं|
व्यवसाय के क्षेत्र में Multimedia का उपयोग एक और जगह पर होता है जो की है Marketing और Advertising. पहले हमें अपने business को promote करने के लिए पेपर में देना पड़ता था जो की बहुत ही महंगा पड़ जाता था और हमारा business का advertisement ज्यादा दूर तक नहीं हो पता था लेकिन अब online अपने business को advertise करके पुरे दुनिया में promote कर सकते हैं मतलब की अगर आप अपने business को online promote करते हैं तो वह पूरी दुनिया देख सकती है|
Multimedia in Entertainment (मनोरंजन के क्षेत्र में)
आजकल आप जो movie देखते हैं उसमें सबसे ज्यादा multimedia का उपयोग किया जाता है| Movie और game बनाने में Computer graphics का बहुत ही महत्वपूर्ण role होता है जो की Multimedia को बढ़ावा देता है मतलब की Movie और game में Multimedia का उपयोग बहुत ही ज्यादा होता है जिसके कारण Multimedia का growth increase होता है|
Movie में Multimedia का उपयोग audio और video में effect change करने में होता है| आजकल Multimedia के हेल्प से Video में बहुत ज्यादा action दे दिया जाता है जो की एकदम reality के जैसा प्रतीत होता है| Video या audio को बेहतर बनाने के लिए multimedia का प्रयोग किया जाता है|
Game में Multimedia का उपयोग computer graphics के द्वारा animation और video बनाने में होता है| Computer graphics के द्वारा हम किसी भी प्रकार का game develop कर सकते हैं| Game में 3D Animation, action इत्यादि available होते हैं जो की केवल multimedia के द्वारा ही possible है|
Conclusion and Final Words
आज के युग में Multimedia का उपयोग लगभग सभी जगह होता है| खुद हमलोग ही अपने daily life में रोज multimedia का उपयोग करते हैं जैसे WhatsApp या Facebook पर message send करके| Message में Text, Audio, Video, Animation और image हो सकता है| जो हम message text के रूप में send करते हैं वो भी Multimedia ही हैं|
मैंने इस पोस्ट में बताया की Multimedia का उपयोग कहाँ कहाँ होता है? Use of Multimedia / Application of Multimedia? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अपना feedback भी जरुर दें| अगर आपको लगता है की multimedia का उपयोग और किसी जगह पर होता है जो आप हमें जरुर बताएं हम उसे तुरंत add करेंगे| धन्यवाद Thank you for visit Guptatreepoint blog.
Leave a Reply