What is Account Receivable in Hindi? Account Receivable क्या है? Account Receivable in Hindi? Hello Friends! Welcome again to Guptatreepoint. आज के इस पोस्ट में हम सबसे accounting के एक important term के बारे में सीखेंगे जिसका नाम है Account receivable. Let’s Start!
Account Receivable क्या होता है? What is Account Receivable?
Account receivable को हिंदी में “प्राप्य खाता” कहा जाता है| Account receivable वैसे payment होते हैं जो की किसी भी company को अपने customer से Goods और services के बदले लेने होते हैं मतलब की अभी तक वह पैसे customer के पास ही है उनसे पैसा नहीं लिया गया है तो ऐसे payments company के लिए receivable होता है जो की account receivable में add होता है|
दुसरे शब्दों में कहें तो जब कोई company या shop अपने customer को credit basis पर कोई भी माल देता है या goods और services देता है और उसके बदले company उनसे तुरन्त पैसा नहीं लेता है तो वैसे payment company के लिए Account receivable होते हैं|
Credit या तो कुछ दिनों का हो सकता है या फिर कुछ महीनों का हो सकता है| बहुत सारे cases में credit सालो का भी होता है|
चलिए अब example से समझते हैं: मान लीजिये आपका नाम राम है और आप एक दुकानदार है या company के owner हैं| अब एक दूसरा person जिसका नाम श्याम है और उसने आपके दुकान में 100 books के लिए order किया जिसका price 5000 है| यदि आपने उसका order accept करके उसका बिल बना दिया या फिर invoice generate कर दिया और श्याम के पास books deliver कर दिया लेकिन अभी तक आपको इन सभी books के पैसे नहीं मिले तो इसके लिए आपने अपने customer को एक fixed period of time दिया की इतने दिन में पैसे आपको pay करने हैं तो यह payments आपके लिए वैसे account में जायेगा जो की आपको समान के बदले receive करना है मतलब की ये payments account receivable में जायेगा|
अब 5000 रूपये श्याम को fixed period of time के अन्दर pay करना होगा| यदि श्याम आपके पैसे fixed period of time के अन्दर pay नहीं करता है तो आप उस पर late fine लगा सकते हैं या आप उस account को collection department को सौंप सकते हैं जो की आपका पैसा आपके customer से collect करता हो|
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की जो पैसा receive करना होगा उसे receivable कहते हैं| Account receivable वैसा payments होगा जो की company को अपने customer से fixed period of time के अन्दर वसूलना होगा|
Anjali tiwari says
Thanks ,nice speech