WordPress blog में plugin कैसे install करें – How to Install plugin in WordPress manually? Hello Friends! एक बार फिर से Guptatreepoint blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की अपने WordPress blog में किसी भी plugin को कैसे install करते हैं या किसी भी plugin को कैसे upload करते हैं|
दोस्तों बहुत सारे नए blogger अपना ब्लॉग WordPress platform पर बना तो लेते हैं लेकिन उन्हें plugin के बारे में नहीं पता होता है की plugin क्या होता है और plugin को कैसे install करते हैं? इसलिए मैं ये पोस्ट लेकर के आया हूँ जिसके द्वारा आप आसानी से किसी भी plugin को अपने ब्लॉग में install करके उनके features का उपयोग कर सकते हैं| तो चलिए मैं आपको बताता हूँ|
WordPress blog में Plugin क्या होता है?
Friends! WordPress platform के case में plugin बहुत सारे programming code और functions का collection होता है जो की हमें अपने ब्लॉग में extra features को add करने की facility provide करता है| WordPress plugin PHP programming language में लिखा जाता है| इसके द्वारा हम easily बिना किसी code के changement के हम अपने ब्लॉग में extra features को add कर सकते हैं|
बहुत सारे लोग blog तो बना लेते हैं पर उनके पास programming का knowledge नहीं होता है जिसके कारण वो अपने blog को customize नहीं कर पाते हैं लेकिन WordPress blog में आप बिना किसी programming language के knowledge के extra features add कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने ब्लॉग को customize भी कर सकते हैं|
कुछ कुछ plugin free में available होते है और कुछ कुछ chargeable plugin भी होते हैं लेकिन chargeable plugin का free version भी available होता है लेकिन limited features के साथ available होता है मतलब की इसमें आप सभी features को access नहीं कर सकते हैं अगर आप सभी features को access करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस plugin का charge pay करना पड़ेगा|
मैं आपको एक और important बात बताता हूँ की किसी भी plugin को बिना जाँच किये हुए या फिर किसी भी नए plugin को अपने blog में add ना करे क्योंकि बहुत सारे plugin में virus भी होते हैं जिसके कारण आपका blog damage हो सकता है इसलिए वैसे ही plugin को इस्तेमाल करें जिसके बारे में आपके अच्छे से पता हो मतलब की उसके features के बारे में अच्छे से पता हो तभी उसे इस्तेमाल करें| और साथ ही साथ setting को भी ध्यान में रखें बिना समझे किसी भी setting को change ना करें क्योंकि इससे आपके blog पर effect पड़ता है|
आपको बहुत सारे blog पर लिखा हुआ मिलता है की WordPress blog में plugin install करने से आपका site की loading speed हो जाती है पर ऐसा नहीं है दोस्तों लेकिन हाँ ये जरुर है की अगर आप बहुत ज्यादा plugin install करते हैं तो इससे आपकी site की loading speed slow हो जाती है या फिर किसी भी bad plugin को install करते हैं तो आपकी site की loading speed slow हो सकती है|
WordPress blog में plugin कैसे install करें:
दोस्तों आप अपने WordPress blog में plugin को install कर सकते हैं वो भी दो तरीके से पहला तरीका है की आप अपने WordPress blog के admin area में जाकर directly plugin को install कर सकते हैं और दूसरा तरीका है किसी दुसरे website के plugin को अपने WordPress dashboard में upload करके| तो चलिए मैं सबसे पहला पहला तरीका बताता हूँ|
- सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में यानि की WordPress blog के admin area में अपने username और password के द्वारा login हो जाएँ|
- अब उसके बाद dashboard के left side में Plugin option पर click करें और फिर Add New option पर click करें|
- उसके बाद right side में एक search box show होगा जिसमें plugin का नाम enter करें जिस plugin को आप search करना चाहते हैं और उसके बाद उस plugin के सामने install now option पर click करें| अब कुछ देर process होगा|
- जब process पूरा हो जायेगा तो एक Activate का option show होगा जिस पर आपको click करना है| आप जैसे ही activate के option पर click करेंगे आपका plugin activate हो जायेगा अब उसके बाद आप उस plugin का setting कर सकते हैं|
Dashboard में plugin के zip file को upload करके कैसे install करें?
Friends! बहुत बार ऐसा होता है की हमें WordPress blog के admin area में कोई कोई plugin नहीं मिलता है इसलिए हमें किसी दुसरे website से या फिर जो plugin है उसके website से download करना पड़ता है और जो file हम download करते हैं वो file zip file में होता है| तो चलिए सबसे पहले zip file के बारे में जानते हैं| Zip file एक compressed file होता है जो की कहीं पर भी transfer करने के लिए बनाया जाता है| इस file के अन्दर आप एक से ज्यादा file को या folder को रखकर compress कर सकते हैं| दोस्तों आप कभी भी internet पर किसी भी folder को upload नहीं कर सकते हैं बिना file को zip file में compress किये|
अब आपको zip file के बारे में पता चल गया होगा तो अब हम देखेंगे की किसी भी zip file plugin को WordPress blog में upload करके कैसे install किया जाता है|
- सबसे पहले आप जिस plugin का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस plugin को उसके website से download कर लें|
- उसके बाद आप अपने WordPress dashboard में यानि की WordPress blog के admin area में अपने username और password के द्वारा login हो जाएँ|
- अब उसके बाद dashboard के left side में Plugin option पर click करें और फिर Add New option पर click करें|
- उसके बाद ऊपर में Upload Plugin के option पर आपको click करना है| आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो आपके सामने एक Choose file का option show होगा जिस पर click करके आपको अपना plugin का zip file upload करना है उसके बाद Install Now option पर click करें|
- अब कुछ देर process होगा जैसे ही process complete हो जायेगा तो आपके सामने Activate plugin का option show होगा जिस पर आपको click करना है| आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो आपका plugin आपके blog में activate हो जायेगा अब आप सावधानीपूर्वक उस plugin का setting change कर सकते हैं|
Conclusion and Final Words
हम blog तो बना लेते हैं लेकिन सही से plugin को install या upload नहीं करने के कारण हमारा blog में बहुत सारे effect पड़ने लगते हैं जिसके कारण हमारा blog Google के द्वारा penalize कर दिया जाता है| इसलिए किसी भी plugin को install करने से पहले उस plugin के बारे में जान लें और उसके बाद plugin कैसे install करना है इसकी जानकारी भी रखें तभी किसी भी plugin को install करें|
जब भी आप किसी website से plugin को download करते हैं तो वो zip file में होता है जिसे देखकर आप घबरा जाते हैं की इसको extract करना है या फिर zip file में ही upload कर देना है तो दोस्तों मैं बता दूँ की घबराने की कोई बात नहीं है आपको simply उसे zip file में ही upload करना है इसको ना ही extract करना है और ना ही इसके किसी भी file को change करना है|
मैंने इस पोस्ट में बताया की WordPress blog में plugin को कैसे install करें या फिर कैसे upload करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और यह पोस्ट आपको पसंद भी आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अगर इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप निचे comment box में लिख सकते हैं जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे| Thank you, Visit again Guptatreepoint.
ANAND says
Please tell me some Plugins for E-commerce blog. Thank you.
guptatreepoint says
Sorry I don’t have any knowledge of any plugin for Ecommerce blog