Keyword क्या होता है? Focus Keyword क्या होता है? What is Keyword in Hindi? What is Focus Keyword in Hindi? How to select best keyword for blog post? नमस्कार दोस्तों| Guptatreepoint.com blog पर आपका एक फिर से स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Keyword क्या होते हैं? Keyword कितने प्रकार के होते हैं? Focus keyword क्या होते हैं? एक best keyword कैसे select करते हैं? तो इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|
यदि आप एक blogger हैं तो आपको keyword के बारे में जानकारी होना चाहिए क्योंकि हरेक blogger को पोस्ट लिखने से पहले एक keyword को select करना पड़ता है| यदि आप blogging field में नए हैं तो keyword के बारे में जानकारी हम आपको देंगे| बिना keyword के आप blogging field में पूरी तरह success नहीं कर सकते हैं| बहुत सारे लोग कहते है की keyword select करना बहुत जरुरी है तभी search engine में rank करेगा, ऐसा नहीं है दोस्तों बिना keyword select किये भी आप rank करा सकते हैं पर अच्छा position नहीं मिल सकता है इसलिए कोई भी पोस्ट लिखने से पहले keyword को जरुर select करें|
Keyword क्या होता है? Keyword क्यों जरुरी होता है?
दोस्तों Blogging field में keyword एक ऐसा word होता है जो की search engine में सबसे ज्यादा search किया जाता है| जबकि programming language की बात करें तो keyword के reserved word होता है जो की system यानि program के लिए reserved होता है इसको हम Variable के जैसा उपयोग नहीं कर सकते हैं|
अब blogging field में keyword की बात करते हैं जैसा की मैंने बताया की Keyword एक ऐसा word होता है जो की सबसे ज्यादा search engine में search किया जाता है| इससे हरेक blogger को यह पता चल जाता है की कौन सा word हम अपने blog में लिखेंगे तो मेरा पोस्ट rank करेगा|
अब सवाल यह आता है की Keyword क्यों जरुरी होता है? जैसा की आप सभी जान गए होंगे की keyword सबसे ज्यादा search किया जाने वाला word होता है? Keyword की आवश्यकता हमें अपने blog पोस्ट को search engine में rank करने के लिए होता है| अगर आप अपने blog पोस्ट में वैसा word लिखते हैं जो की search ही नहीं किया जाता है तब ऐसी स्थिति में आपका blog पोस्ट rank नहीं करेगा| इसलिए keyword हमें चुनना पड़ता है ताकि लोगो के search के अनुसार हम पोस्ट लिख सकें|
क्या आप जानते हैं की Keyword density क्या होता है? दोस्तों Density का मतलब होता है घनत्व| एक blog पोस्ट में कितने बार keyword का उपयोग किया गया है उसे ही keyword density कहा जाता है| बहुत सारे blog पर आपको मिलेगा की keyword density जरुरी होता है पर Google SEO team के expert बताते हैं की keyword density कोई मायने नहीं रखता है| पर अगर आपको लगता है की keyword density होना चाहिए तो आप अपने blog पोस्ट में keyword density को 2.5% लिख सकते हैं|
Keyword कितने प्रकार के होते हैं?
अब सवाल आता है की keyword कितने प्रकार के होते हैं? दोस्तों Keyword दो प्रकार के होते हैं|
- Short Term keyword
- Long Tail keyword
Short Term Keyword: जैसा की यह नाम से ही पता चल रहा है की यह short होगा मतलब छोटा होगा| Short term keyword वैसा keyword होता है जिसमें बहुत कम word का इस्तेमाल किया गया हो| जैसे अगर आप “Computer से online पैसा कैसे कमाए” पर एक पोस्ट लिख रहे हैं तो इसमें “online पैसा” एक short term keyword है|
Long tail keyword: यह भी नाम से ही पता चल रहा है की यह long (लम्बा) होगा| Long tail keyword ऐसा keyword होता है जिसमें बहुत सारे word available रहते हैं| जैसे की अगर आप पोस्ट लिख रहे हैं की “Facebook पर हिंदी में कैसे लिखें” तो यहाँ पर long tail keyword “हिंदी में कैसे लिखें” हो सकता है|
Focus Keyword क्या होता है?
Focus keyword एक ऐसा keyword होता है जिस पर ज्यादा फोकस किया जाता है मतलब की वैसा keyword जो एक blogger target कर के उस पर पोस्ट लिखता है उसे Focus keyword कहा जाता है| जैसे अगर आपने एक keyword search किया की “online whats-app और Facebook से पैसे कैसे कमायें” अब यहाँ पर “पैसे कैसे कमाए” आपने keyword के रूप में select किया है तो यह एक focus keyword हुआ|
आप एक blog पोस्ट में एक से ज्यादा focus keyword रख सकते हैं| पोस्ट लिखते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें की जितने भी Focus keyword होता है उसे Bold (Ctrl + B) कर दें|
Read Also: SEO क्या होता है? SEO कितने प्रकार के होते हैं?
Read Also: Blogger platform blogging के लिए क्यों बेहतर है?
एक अच्छा keyword कैसे select करें?
अगर आप एक अच्छे keyword को select करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको Google Related search term, Google keyword planner, Semrush इत्यादि जैसे keyword suggestion tool का उपयोग करना होगा|
अगर आप एक हिंदी blogger हैं तो हमारे हिसाब से सबसे best Google related search term ही हैं| अब आप सोच रहे होंगे की यह होता क्या है? दोस्तों जब भी आप Google में कुछ भी search करते हैं तो सबसे निचे related search result show होता है जो की user के द्वारा सबसे ज्यादा search किया जाता है उसे अपने focus keyword बनाकर के पोस्ट लिख सकते हैं|
Keyword को heading और sub-heading में जरुर लिखें और साथ ही साथ सबसे ऊपर में और फिर सबसे लास्ट में focus keyword को जरुर लिखें|
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Keyword क्या होता है? Focus keyword क्या होता है? keyword कितने प्रकार के होते हैं और एक best keyword कैसे select करें? यह सभी blogger के लिए सबसे महतवपूर्ण है यदि आप keyword search करके पोस्ट लिख रहे हैं तो आप अपने blog पोस्ट को अच्छे से rank करा सकते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Pramod Kumar says
Very nice sir
raushan says
sir, your post is very informative post and its a very knowlegeble post.
Dezignape says
Hello, Thank you so much for sharing this blog with us. It provides a collection of useful information. You obviously put a lot of effort into it.
lg arvind gupta says
sir कभी कभी ज्यादा यूआरएल submit करने मै देखता हु google fetch हमारे यूआरएल को error दिखा देता लेकिन sir एक दो घंटे बाद submit करने पर हो जाता sir इस समस्या से बहुत परेसान हो गया हु , क्यू की हमारे कंपनी में बहुत ज्यादा यूआरएल submit करना पड़ता और जो यूआरएल error दिखा देता है उसको remove करना हमें मुश्किल हो जाता है sir आप कृप्या हमें ये बताइए sir की error यूआरएल को हम कैसे करें
SUMIT KUMAR GUPTA says
मेरा भी error देता है लेकिन फिर से resubmit करता हूँ तो ठीक हो जाता है कुछ दिन बाद अपने आप