SEO क्या होता है? On Page और Off page SEO क्या होता है? What is SEO in Hindi? What is On Page SEO and Off Page SEO in Hindi? Hello Friends! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की SEO क्या होता है और SEO कितने प्रकार के होते हैं?
क्या आप एक नए blogger हैं? क्या आप SEO के बारे में जानते हैं? क्या आप SEO क्या होता है के बारे में जानना चाहते हैं? यदि हाँ तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें यह पोस्ट सभी नए और पुराने blogger के लिए है| इस पोस्ट में हम SEO के बारे में details में बतायेंगे|
SEO क्या होता है? SEO क्यों जरुरी होता है?
दोस्तों SEO का full फॉर्म “Search Engine Optimization” होता है| Search engine एक Software Program या Script होता है जो की Internet पर available होता है| Search engine का काम होता है Keyword के अनुसार user को result show करना| जैसे की दुनिया का सबसे बड़ा और नंबर 1 Search engine Google है जहाँ हम कुछ text लिखते हैं और Google हमें उस text से related कुछ result show करता है|
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की SEO का full फॉर्म Search Engine Optimization होता है| SEO किसी भी web page और website को search engine में rank कराने का process होता है मतलब की कोई भी website या blog को search engine के first page में show कराने का process होता है|
जैसा की आप सभी जानते होंगे की एक popular blogger बनने के लिए अपने blog को Google, Bing जैसे search engine में rank कराना कितना जरुरी होता है| जब तक आपका blog Google जैसे बड़े search engine में first page पर show नहीं होगा तब तक आप एक popular blogger नहीं बन सकते क्योंकि popular blogger बनने के लिए search engine से blog पर ट्रैफिक आना बहुत जरुरी होता है|
आजकल Internet पर इतना blog available हो चुके हैं की किसी भी search engine को result show करने में बहुत सारे algorithm का उपयोग करना पड़ता है| इसलिए सभी search engine एक SEO list तैयार करते हैं जिसके द्वारा user का blog जिस पर बहुत ही अच्छा content हो उसे सबसे पहले show करा सकें|
Simple शब्दों में कहें तो किसी भी website या blog को search engine में rank कराने के लिए SEO (search engine optimization) की जरुरत पड़ती है| अगर आप भी एक blogger हैं तो आपको पोस्ट लिखने से पहले SEO के बारे में जानकारी होना चाहिए|
मैं उम्मीद करता हूँ की अब आपको SEO के बारे में जानकारी मिल गयी होगी की SEO क्या होता है और SEO क्यों जरुरी पड़ता है?
Focus Keyword क्या होता है?
दोस्तों Focus keyword के बारे में हम एक अलग पोस्ट लिखेंगे पर इसमें मैं थोडा सा बता देता हूँ| सबसे पहले keyword के बारे में बताता हूँ| Keyword एक ऐसा sentence या word होता है जो की Search engine में सबसे ज्यादा search किया जाता है| Focus keyword ऐसा word होता है जो की हम target करके blog पोस्ट लिखते हैं| जैसे अगर आप एक पोस्ट लिख रहे हैं की Online पैसा कमाने का दस तरीका जाने| अब इस sentence में पैसा कमाना आपका एक targeted word है जिसके बारे में आप लिख रहे हैं मतलब की यह word सबसे ज्यादा किया जाता है|
SEO कितने प्रकार के होते हैं?
अब बात आती है की SEO कितने प्रकार के होते हैं? तो दोस्तों मैं बता दूँ की SEO दो प्रकार के होते हैं:
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
On-Page SEO क्या होता है? What is On-Page SEO?
Friends! On-Page SEO को On-site SEO भी कहा जाता है| On-Page SEO एक process होता है जो की blog के पोस्ट को Search Engine के अनुसार optimize करता है| On-Page SEO आपके blog के different parts को optimize करके search engine में better rank दिलाता है मतलब की search engine में blog पोस्ट को rank कराने के लिए हमें On-Page SEO की जरुरत पड़ती है| On-Page SEO generally blog post से related होता है| On-Page SEO के अन्दर बहुत सारे factors होते हैं जो की निचे दिए गए हैं:
Title Tags
Title tags बहुत सारे words (शब्द) का combination होता है जो की search engine में सबसे ऊपर में show होता है| जैसा की आप निचे के इमेज में देख सकते हैं| Title tag में हमें Focus keyword का उपयोग जरुर करना चाहिए| अगर हो सके तो Focus keyword को title tags में सबसे शुरू में उपयोग करें|
Fast Loading Web page and Posts
आप अपने blog को fast loading बनायें जिससे की कोई भी user आपके blog को बहुत ही fastly access कर सके| Blog का fast loading होना SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| यदि आपका blog fast लोड नहीं होता है तो कोई भी user आपके blog के लोड होने तक wait नहीं करेगा और सबसे खास बात यह है की fast loading blog को search engine बहुत ज्यादा पसंद करता है| Blog को fast loading कैसे बनायें इसके बारे में हम आगे एक पोस्ट लिखेंगे|
Heading Tags (H1, H2)
Heading आमतौर पर page में सबसे बड़े word होते हैं जो की content के topic के बारे में बताते हैं| हमें अपने पोस्ट में Heading tag जरुर use करना चाहिए| web page में टोटल छः Heading tag होते हैं| H1, H2, H3, H4, H5, H6. Blog पोस्ट लिखते समय heading को series wise उपयोग करना चाहिए जैसे सबसे पहले H2 उसके बाद H3. एक heading के अन्दर 300 words को रखना चाहिए| Post के first heading tag में Focus keyword को जरुर लिखें|
Alt Text for Images
Alt Text एक ऐसा text होता है जो की Image tag में alt attribute के साथ लिखा जाता है| इसका उपयोग तब होता है जब internet कनेक्शन speed स्लो होने के कारण image लोड नहीं हो पाता है तब Alt text show होता है जिसके द्वारा reader आसानी से समझ सकें की यह image किस चीज को represent कर रहा था| Alt text visible नहीं होता है|
URL Structure
URL का full form “Uniform Resource Locator” होता है जो की web page और image का लोकेशन बताता है की यह web page और image कहाँ पर स्टोर है| हमें अपने पोस्ट को लिखते समय URL को अच्छे से लिखना चाहिए| मैं दो URL का example देता हूँ|
Good URL: https://www.guptatreepoint.com/blog-kya-hai/
Bad URL: https://www.guptatreepoint.com/blog?p=1
आप जब भी Post का URL लिखें तो उसमें dash देना ना भूलें यदि आप dash (-) नहीं देते हैं तो उसके जगह पर आपके URL में बहुत सारे symbol add हो जायेंगे जो की BAD URL के category में आ जाते हैं|
Internal Linking
Internal Link ऐसा लिंक होता है जिस पर click करने के बाद उसी website के अन्दर किसी दुसरे पर user redirect हो जाये| post में Internal लिंक देना बहुत जरुरी है इससे आपका Page Views बढ़ने का उम्मीद रहता है|
On-Page SEO ये देखता है की आपका blog पोस्ट reader और search engine के अनुसार ready है या नहीं| यदि आपने अपने blog पोस्ट को On-Page SEO किया है तो आपका blog पोस्ट बहुत जल्द search engine में rank करेगा|
Mobile Friendly Website
अभी सभी search engine वैसे website या blog को पसंद करता है जो की Mobile friendly होते हैं मतलब की वैसे website जो computer और mobile सभी device में अलग अलग तरीको से open होते हैं उसे mobile friendly website कहा जाता है| सभी search engine mobile फ्रेंडली website को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि अभी दुनिया में सबसे ज्यादा user smartphone का उपयोग करते हैं|
High Quality Content
High Quality Content का मतलब यह है की आपके blog पर content होना चाहिए वह आसन शब्दों में और साफ साफ लिखा हुआ होना चाहिए और साथ ही साथ वैसा content होना चाहिए जो की user के लिए हेल्पफुल हो|
Off Page SEO क्या होता है? What is Off-Page SEO?
On-Page SEO से दूर OFF Page SEO होता है| Off-Page SEO website boundary से हटकर होता है| इसके अंतर्गत बहुत सारे factors आते हैं जो की निचे दिए गए हैं|
Link Building
यह Off-Page SEO का सबसे महत्वपूर्ण भाग है| आप बहुत सारे प्रकार से Link बना सकते हैं जैसे किसी दुसरे blog पर comment करके, किसी अच्छे blog पर guest post लिखकर| आपके website या blog का जितना ज्यादा link बना हुआ होगा उस हिसाब से आपका website या blog search engine में rank करेगा|
Website Submission in the Search Engine
हमें Google, Bing जैसे search engine में अपने blog और website को सबमिट करना पड़ता है ताकि हमारा blog भी search engine में show हो सके| मैंने एक पोस्ट पहले ही लिख चूका हूँ की Blog को Google और Bing जैसे search engine में कैसे सबमिट करें?
Share Post on Social Media
जैसा की आप सभी जानते होंगे की आज के युग में सोशल मीडिया बहुत ही आगे जा चूका है| करोड़ों अरबो लोग रोज social मीडिया का उपयोग करते हैं और ऐसे में अगर आप अपने blog post को social media पर शेयर करेंगे तो आपका blog पर visitors आने की संख्या ज्यादा हो जाएगी|
Read Also: Blogger में Social Share Button कैसे लगायें?
अब आप SEO के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे| On-Page SEO और Off-Page SEO दोनों का उपयोग blog को rank कराने के लिए किया जाता है| Search engine में high ranking पाने के लिए हमें On-Page SEO और Off-Page SEO करना पड़ता है|
Final Words
दोस्तों यह पोस्ट काफी बड़ा था जिसमें मैंने बताया है की SEO क्या होता है? On-Page SEO और Off-Page SEO क्या होता है? SEO क्यों जरुरी होता है? इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए गए हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
arvind gupta says
Thank You! For sharing such a great article, It’s been a amazing article.It’s provide lot’s of information, I really enjoyed to read this,i hope, i will get these kinds of information on a regular basis from your side.