Online Logo कैसे बनायें – Free logo कैसे बनाये – Best logo कैसे बनायें? How to create a Free Logo, Best Logo and how to create Online logo? Hello Friends! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको सिखाऊंगा की Online logo कैसे बनाते हैं? सभी नए blogger और website owner logo बनाने के लिए logo से contact करते हैं पर कुछ लोग बहुत ज्यादा पैसा मांगते हैं जिसके कारण नए blogger निराश हो जाते हैं| अगर आप भी logo बनाने के लिए सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें|
दोस्तों बहुत सारे लोग मुझसे पूंछ रहे थे की भाई online और best logo कैसे बनाते हैं? मैंने भी बहुत सारे लोग से contact किया था logo बनाने के लिये पर कुछ लोग बहुत ज्यादा पैसा की मांग करने लगे इस कारण से मैंने logo नहीं बनवा पाया और फिर मुझे online logo बनाने के बारे में पता चला पर मुझे कुछ कुछ ही website अच्छे लगे तो मैंने सोचा की इस पर पोस्ट लिखकर के नए logo की मदद की जाये|
इस पोस्ट में मैं online logo बनाने बताऊंगा जो की Text logo होगा| आजकल लोग सबसे ज्यादा text logo को ही पसंद करते हैं| text logo वैसा logo होता है जिसमें text होता है और उसमें कुछ designs होते हैं उसमें ज्यादा पिक्चर available नहीं होता है|
Online logo कैसे बनाते हैं – Free logo कैसे बनाते हैं?
दोस्तों अगर आप एक blogger हैं तो आपको पता ही होगा की आज के दिन में एक blogger को पोस्ट लिखने में कितना मेहनत करना पड़ता है| और ऐसे में कुछ नए blogger होते हैं जो की आपके पुरे पोस्ट को copy कर लेते हैं इस कारण से हमें अपने image में अपना logo लगाना पड़ता है ताकि हमारे image को कोई भी copy करे तो उसका copyright उसे show हो जाये|
जब भी कोई reader copyright content को पढ़ेगा और उस पर आपके website या ब्लॉग का logo देखेगा तो वह समझ जायेगा की ये ब्लॉग पोस्ट copy किया हुआ है और ऐसे में वो user आपके ब्लॉग पर पहुँच जायेगा ताकि उसको original content मिल सके|
इसलिए मैं आपको यही suggestion दूंगा की आप अपने ब्लॉग के सभी image में अपना logo अवश्य लगायें और जहाँ तक हो सके तो आप अपने YouTube video में भी logo अवश्य लगायें|
इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी website के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की logo बनाने के लिए best है जिसका नाम है Flaming Text. यह website हमें text logo बनाने में बहुत ही मदद करता है और साथ ही साथ इसके पास बहुत सारे design available हैं|
आपको online logo बनाने के लिए internet पर बहुत सारे website मिल जायेंगे आपको जिस भी website का logo design पसंद आये वहां से आप logo बना सकते हैं ऐसे मैंने एक और पोस्ट लिखा है जिसमें DesignEvo से logo कैसे बनायें उसके बारे में बताया है|
Logo कैसे होना चाहिए – How logo Look Like
क्या आप जानते हैं की एक अच्छा logo कैसे होना चाहिए? यदि नहीं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ| एक best logo में कुछ quality होना चाहिए जो की इस प्रकार है:
- सबसे पहली बात की आपका logo सबसे unique होना चाहिए कहने का मतलब यह है की आपका logo सभी के logo से different होना चाहिए|
- दूसरी बात की आपका logo में आपके blog, website या brand के अनुसार design होना चाहिए मतलब की यदि आपका ब्लॉग computer और internet related knowledge के लिए है तो उसमें computer से related ही logo बनाएं|
- तीसरा बात की आपका logo में color अच्छा होना चाहिए मतलब की आपका logo बनने के बाद बहुत ही शानदार दिखना चाहिए|
- चौथा बात की अपने logo का नाम बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा होना चाहिए जो की सभी logo को अच्छे से समझ आ सके कहने का मतलब यह है की आपका logo का नाम ज्यादा stylish नहीं होना चाहिए जिसके कारण लोग आपके logo का नाम भी न पढ़ सके| इसलिए साफ और सुन्दर logo बनाएं|
- logo बनाने के लिए बहुत सारे tool market में available हैं लेकिन अगर आपको इन टूल्स को चलाने का knowledge नहीं है तो आप online logo बना सकते हैं|
कौन कौन से website के द्वारा online logo बनाया जा सकता है:
दोस्तों आजकल internet पर बहुत सारे website available हैं जो की हमें Online logo बनाने की फैसिलिटी provide करते हैं| यहाँ पर मैं कुछ logo maker के बारे में बता रहा हूँ जिसे मैं लगभग उपयोग कर चूका हूँ|
- Flaming Text
- DesignEvo
- Free Logo Services
- Free Logo Design
- Wix
- Logo Maker
- Graphic Springs
- Logo Makr
- Design IMO
- Canva
- Tailorbrands
Flaming Text से Online logo कैसे बनायें?
First step: सबसे पहले आप Flaming text के website पर जाएँ (click here for Flaming Text)
Second step: अब उसके बाद कोई भी design select करने या फिर ऊपर वाले textbox में अपना logo का नाम enter करें| नाम enter करने के बाद Get Started पर click करें आप जैसे ही search करेंगे तो आपके सामने आपके logo के नाम का बहुत सारा design open हो जायेगा जिसमें अपना logo का design select करें|
Third step: अब उसके बाद Edit Logo पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद अपने अनुसार logo का design बनाएं और design बनाने के बाद Next पर click करें|
Fifth step: उसके बाद आपके सामने Buy और Download दोनों का option आएगा| अगर आप उस logo को पैसा देकर खरीदना चाहते हैं तो Buy Now पर click करें और यदि आप free में download करना चाहते हैं तो Download पर click करें|
जब आप logo को पैसा देकर खरीद लेंगे तो आपके logo में Flaming text का logo show नहीं होगा मतलब की आपका logo आपके अनुसार होगा उसमें other कोई text add नहीं होगा|
इस पोस्ट को video में देखने के लिए और आसानी से समझने के लिए निचे दिए गए video को जरुर देखें इस video में logo बनाकर के बताया गया है|
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Online logo कैसे बनाते हैं? Logo बनाने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और Flaming text से online logo कैसे बनायें? मुझे आशा है की आप अपना logo खुद से create कर चुके होंगे|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Dhananjay Singh says
Sir ache se exlapin kiya hai aapne.
Pramod says
acchi jankari logo bnane ki ab is trick se logo online ban sakte hai