WordPress blog का theme, Plugin और post का automatic backup कैसे बनायें? Hello friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम ऐसे topic पर बात करने वाले हैं जो की सभी ब्लॉगर के लिए helpful है| यह पोस्ट केवल WordPress platform के user के लिए है क्योकि Blogger platform वाले user के लिए मैंने पहले ही पोस्ट लिख चूका हूँ की Blogger post और theme का backup कैसे बनायें?
जैसा की आप सभी जानते हैं की एक blogger को post लिखने में कितनी मेहनत लगती है और अगर आपका पोस्ट गलती से Delete हो जाए तो सब मेहनत बेकार हो जाता है| जैसे की एक कहावत है की “अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गयी खेत” मतलब की समय बीत जाने के बाद पछताने से कोई फायदा नहीं है इसलिए समय रहते सब काम ठीक ढंग से कर लेना चाहिए|
अगर आप blogger platform पर अपने ब्लॉग को run करा रहें हैं तो आपको बार बार backup लेने की जरुरत नहीं पड़ती हैं क्योकि Blogger platform का hosting free मिलता है जो की Google के द्वारा hosting provide किया जाता है और यह बहुत ही ज्यादा secure रहता है पर फिर भी आपको time to time backup जरुर लेना चाहिए|
यदि आप WordPress platform का उपयोग कर रहें है तो आपको 100% backup लेने की आवश्यकता है| इसमें एक plugin होता है जो automatic backup बना देता है| जिसका नाम है Updraftplus
WordPress blog के plugin, theme और post का backup कैसे बनायें और क्यों बनायें?
बहुत सारे लोग जो नए नए blogging field में आते हैं उनको blogging का पूरा ज्ञान नहीं होता है और ऐसे में वो backup लेना भूल जाते हैं या यूँ कहें की उन्हें यह पता नहीं होता है की backup क्यों बनाया जाता है और क्या रोज backup बनाना जरुरी है?
जी हाँ दोस्तों, आपको रोज अपने पोस्ट और plugin का backup बनाना चाहिए ताकि आपकी मेहनत बेकार ना जाय| Backup बनाने के पीछे बहुत सारे कारण हैं पर सबसे important कारण है data को सुरक्षित रखना| backup बनाने से हमारे ब्लॉग का data पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाता है|
चलिए जान लेते हैं की backup क्यों बनाते हैं इसके बारे में एक एक point जान लेते हैं:
- Data सुरक्षित करने के लिए|
- post को सुरक्षित रखने के लिए|
- SEO setting को सुरक्षित रखने के लिए| जैसा की आप जानते हैं की एक blog का SEO setting करना बहुत ही important part हैं बिना SEO के ब्लॉग Google जैसे search इंजन में rank नहीं कर सकता है| जब आप backup बना लेते हैं तो उसमें कुछ SEO setting का भी backup बन जाता है जिससे आपको दोबारा मेहनत नहीं करना पड़ता है|
- blog को किसी दुसरे platform पर Transfer करने के लिए|
- Hosting plan change करने के लिए|
ऊपर में मैंने बहुत सारे points बताएं जिसमें की एक point है Hosting plan change करने के लिए यानि की जब आप शुरू शुरू blog चलाते हैं तो आप सबसे सस्ता वाला hosting plan purchase करते हैं और उसके बाद जब आपका ब्लॉग popular होने लगता है तो आपको hosting change करने की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसी स्थिति में backup बहुत जरुरी होता है|
या कभी कभी ऐसा होता है की Hosting कंपनी ही बंद हो जाती है जिससे हमारा सारा data loss हो सकता है इसलिए समय रहते हमें backup जरुर ले लेना चाहिए|
कभी कभी ऐसा भी होता है की आपका blog को कोई hack करके आपका data बर्बाद करने की कोशिश करता है और अगर आपका data बर्बाद हो जाता है तो आपकी कई दिनों की मेहनत बेकार चली जाती है इसलिए backup प्रतिदिन लें|
Read Also: Blogger और WordPress में External CSS कैसे add करें?
WordPress blog में theme, plugin, और post का backup कैसे बनायें?
मैंने ऊपर में बताया की WordPress ब्लॉग में theme, plugin, और post का backup बनाने के लिए एक plugin का इस्तेमाल किया जाता है जिसका नाम Updraftplus है| यह plugin बहुत ही best हैं क्योकि यह हमें automatic option provide करता है जिससे आपका blog पोस्ट, plugin, और theme का backup daily बन सकता है या आप जैसे setting करेंगे उस प्रकार यह backup बनाएगा|
Plugin बहुत सारे programming code का collection होता है जिसका उपयोग हम अपने website या blog में कुछ नए features को add करने के लिए करते हैं| WordPress में आपको केवल plugin install करना पड़ता है और फिर उसे active करना पड़ता है इसमें आपको programming code show नहीं होगा|
steps to create backup
First step: WordPress blog का backup बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress dashboard के admin area में login होना होगा|
Second step: अब उसके बाद WordPress dashboard के बगल में Plugins tab पर click करना होगा| आप जैसे ही plugins tab पर click करेंगे तो आपके सामने एक नया page open होगा| अब आपको WordPress dashboard में Add New का option मिलेगा जिस पर आपको click करना है|
Third step: अब उसके बाद right side में Search plugin का box show होगा जिसमें आपको Updraftplus लिखना है और फिर enter press करना है| अब आपके सामने Updraftplus plugin show होगा जिसके सामने Install option पर आपको click करना है|
Fourth step: अब थोड़ी देर बाद यह plugin आपके WordPress blog में install हो जायेगा| अब आपको install के जगह पर Activate का option show होगा जिस पर click करके आपको उस plugin को activate करना है|
Fifth step: अब plugin को activate करने के बाद WordPress dashboard के बगल में Setting पर click करना होगा उसके बाद आपको Updraftplus Backups पर click करना होगा| अब आप direct इस plugin के setting में पहुँच जायेंगे|
Sixth step: अब आपको एक Backup Now का button show हो रहा होगा लेकिन यह option उनके लिए है जो कभी कभार backup बनाना चाहते हैं| मैं इस option के बारे में अभी नहीं बताऊंगा| इस पोस्ट में मैं daily backup लेने के बारे में बताने जा रहा हूँ|
Seventh step: Backup now पर click ना करके आपको Setting पर click करना है| अब आपके सामने Updraftplus plugin का setting open हो जायेगा जिसमें बहुत सारे option मिलेंगे चलिए एक एक करके हम set कर लेते हैं|
इसमें तीन image दिखाया गया है क्योकि एक image में पूरी setting cover नहीं हो पा रहा था एक एक करके हम देखते हैं की setting कैसे करें|
- File backup schedule: इसमें आपको दो option दिख रहें हैं number 1 और 2. number option में मैंने daily select किया है ताकि मेरा backup daily बनता रहे और number 2 में मैंने 10 select किया है ताकि मेरा पिछला 10 backup तक data store रहे जैसे ही ग्यारहवां backup बनेगा तो फिर सबसे शुरू वाला अपने आप डिलीट हो जायेगा मतलब की केवल 10 backup ही store रहेगा इसमें आप अपने हिसाब से add कर सकते हैं|
- Database backup schedule: यह भी same file backup schedule के जैसा ही है इसमें database backup बनता है इसमें भी मैंने same setting की हुयी है|
- Choose your remote storage: इसमें आपको बहुत सारे option मिलेंगे| इसमें आपको वह option select करना है जिसमें आप backup को store रखना चाहते हैं| यहाँ पर मैं Google drive में backup को store कर रहा हूँ| ताकि मेरा data हमेशा सुरक्षित रहे|
- Include in File Backups: मैंने इसमें तीनो option को select कर दिया है ताकि मेरा post, plugin और theme तीनो सुरक्षित रहे|
Eighth step: जब आप setting करेंगे तो मैं यही कहूँगा की आपको Google drive option ही select करना चाहिए| जब आप Google drive option select करेंगे तब आपको कुछ setting add करने पड़ेंगे that means आपको Google drive से connect करना पड़ेगा|
Ninth step: जब आप सारी setting कर लेंगे तब सबसे निचे में आपको Save Changes के option पर click करना होगा ताकि आपकी setting save हो जाये|
Congratulation! आपने अपने WordPress ब्लॉग के पोस्ट के लिए backup setting completely कर चुके हैं|
Read Also: Blogger और WordPress में YouTube video कैसे upload करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की WordPress ब्लॉग का post, plugin, और theme का backup कैसे बनाये और मैंने ये भी बताया की backup क्यों जरुरी है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply