इन्टरनेट पर निबंध – इन्टरनेट का महत्व – Essay on Internet in Hindi? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की इन्टरनेट का फायदा और नुकसान क्या है? लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको इन्टरनेट पर निबंध लिखने बताऊंगा – Essay on Internet in Hindi.
इन्टरनेट एक माध्यम होता है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक computers को एक दुसरे से जोड़ा जाता है, इन्टरनेट के द्वारा हम दुनिया के किसी भी computer को एक दुसरे से जोड़ सकते हैं| Internet का फुल फॉर्म “Interconnected Network” होता है जिसका काम एक computer या एक mobile device को दुसरे device से connect करना होता है|
इन्टरनेट पर निबंध – Essay on Internet in Hindi
आज इन्टरनेट दुनिया को ही बदल के रख दिया है मतलब की घंटो का काम इन्टरनेट के द्वारा मिनटों में हो जाता है| दुनिया को इतना आगे ले जाने में इन्टरनेट का बहुत ही बड़ा और अहम भूमिका है, इन्टरनेट के कुछ फायदे हैं और इसके कुछ नुकसान भी हैं. आज के युग में इन्टरनेट के नाम से बच्चे बच्चे तक वाकिब है| आज के बच्चों को इन्टरनेट का उपयोग करना बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन इसका अच्छाई तब तक ही है जब तक एक हद में रहकर इन्टरनेट चलाया जाय| इस पोस्ट में मैंने इन्टरनेट पर निबंध लिखा है जो की बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है, आपको जो निबंध select करना हो उसे आप select करके लिख सकते हैं|
Internet Essay 1 (100 Words) – इन्टरनेट पर निबंध 100 शब्दों में
आज के युग में मनुष्य के लाइफ में इन्टरनेट का होना बहुत जरुरी है| इन्टरनेट पर ढेर सारी जानकारियाँ उपलब्ध हैं जहाँ से हम किसी भी topic के बारे में यानि की किसी भी चीज के बारे में मिनटों में जानकारी हासिल कर सकते हैं| एक प्रकार से कहें तो इन्टरनेट ज्ञान का भंडार है जहाँ दुनिया के सभी चीज के बारे में जानकारियाँ उपलब्ध है| इन्टरनेट हमें दुनिया के किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है| इन्टरनेट का उपयोग करके हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं या दुनिया में स्थित किसी भी कंप्यूटर को इन्टरनेट के माध्यम से connect कर सकते हैं| इन्टरनेट के द्वारा हम किसी भी प्रकार का information को एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही कम समय में भेज सकते हैं|
Internet Essay 2 (200 Words) – इन्टरनेट पर निबंध 200 शब्दों में
इन्टरनेट एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क है जिसके माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में इन्टरनेट पर रखे गए information को प्राप्त कर सकते हैं| एक बार हमारे पास इन्टरनेट connection उपलब्ध हो जाये तो उसके बाद हम इन्टरनेट पर available किसी भी वेबसाइट को open कर सकते हैं, इसके लिए हमारे पास कोई time limit नहीं होता है मतलब की यदि हम चाहे तो किसी भी वेबसाइट को 1 Minute के लिए भी open कर सकते हैं और 1 घंटा के लिए भी open कर सकते हैं|
दुनिया में इन्टरनेट के आ जाने से अनगिनित फायदे हुए हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है पर यदि हम इसको अपने limit में रहकर उपयोग करेंगे तो इसके कुछ नुकसान से हम बच जायेंगे लेकिन कुछ कुछ नुकसान ऐसे हैं जिनसे हम नहीं बच पाते हैं जैसे Data चोरी होने से, इन्टरनेट की लत लग जाने से इत्यादि|
इन्टरनेट का उपयोग Online chat, Messaging, File transfer करने के साथ साथ कई सारे web pages तक पहुँचने के लिए किया जाता है| इसके माध्यम से हम पुरे दुनिया के बारे में बहुत ही कम समयों में जानकारी हासिल कर सकते हैं| इसके द्वारा हम किसी web page को open करके अपने काम की जानकारी हासिल कर सकते हैं, एक student को अपना Homework बनाने में, Project तैयार करने में इन्टरनेट बहुत ही मदद करता है|
Internet Essay 3 250 – इन्टरनेट पर निबंध 250 शब्दों में
आज के युग में इन्टरनेट ने हर किसी के जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है क्योंकि अब हमें बहुत सारे ऐसे कामों के लिए बाहर नहीं जाना होता है जो की इन्टरनेट के माध्यम से हो जाता है जैसे की Bill payment करना, Online Ticket Reservation, Online Shopping, Online Movie देखना इत्यादि| इन्टरनेट हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है मतलब की इसके बिना हमारा बहुत सारा काम अधुरा रह जाता है, इसके उपयोग और सरलता को देखते हुए, इसे हरेक जगह पर उपलब्ध करा दिया गया है ताकि कोई भी काम जल्दी से जल्दी हो सके जैसे School में, College में, Office में, Bank में, Education institution में, दुकान में, रेलवे स्टेशन पर, हवाई अड्डा पर, होटल में, मॉल में और तो और यह लगभग सभी लोगो के घर में उपलब्ध हो चूका है, सभी जगह पर अलग अलग कार्यो के लिए इन्टरनेट उपलब्ध हुआ है|
जब से इन्टरनेट आया है तब से दुनिया सकारात्मक (Positive) और नकारात्मक (Negative) दोनों ही रूप से बदल गयी है| यह छात्रों, संगठनों, व्यापारियों और सरकारी कार्यालयों के लिए काफी फायदेमंद है| इसके द्वारा छात्र अपने अध्ययन (Study) से सम्बंधित (Related) जानकारियां मिनटों में हासिल कर सकते हैं, आजकल तो बहुत सारे online course start कर दिए गए हैं जिससे छात्र घर बैठे अध्ययन (Study) कर सकें| यह व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद है, इसके द्वारा एक व्यापारी दुसरे व्यापारी से किसी भी स्थान से सौदा कर सकते हैं| इसके द्वारा बहुत सारे ऐसे काम आसान हो गए हैं जो की पहले पूरा होने में महीनो लग जाते थे| इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हमें एक device की आवश्यकता होती है जैसे Mobile Device, Computer, Telephone Line, Modem etc.
Internet Essay 4 300 Words – इन्टरनेट पर निबंध 300 शब्दों में
आधुनिक युग में, इन्टरनेट दुनिया का सबसे शक्तिशाली (Powerful) और Interesting (रोचक) टूल बन गया है| इन्टरनेट नेटवर्क का नेटवर्क होता है जिसके द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने में स्थित Computers को Connect कर सकते हैं| इन्टरनेट हमें विभिन्न तरीको से लाभान्वित करता है जैसे Email भेजने का सुविधा प्रदान करता है, सोशल मीडिया और वेबसाईटो के माध्यम से मशहूर हस्तियों से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है, वेब पोर्टल तक पहुँचने, सूचनात्मक वेबसाइट खोलने, विडियो chat करने और कई अन्य सुविधा प्रदान करता है|
छात्रों के लिए इन्टरनेट बहुत ही उपयोगी है क्योंकि यह छात्रो के अध्ययन से related सामग्री (Material) प्रदान करता है, हालाँकि यह छात्रो के माता पिता के लिए एक चिंता का भी विषय है क्योंकि बहुत सारे छात्र अपने माता पिता से छुपके कुछ बुरे वेबसाइट तक पहुँच जाते हैं और वहां उनका मन भटक जाता है, उसके बाद छात्रो को पढाई में मन लगना बंद हो जाता है| दुनिया के अधिकांश माता पिता को यही चिंता रहती है की कहीं उनके बच्चे गलत राह पर ना चल पड़े, इसलिए सभी माता पिता को अपने बच्चे को अपने देखरेख में इन्टरनेट चलाने की अनुमति देना चाहिए|
हम अपने महत्वपूर्ण डाटा तक किसी दुसरे को पहुँचने से रोकने के लिए हम Username और Password का इस्तेमाल करते हैं जो की हमारे डाटा को security प्रदान करता है| कभी कभी इन्टरनेट से कुछ Harmful file हमारे Computer में download हो जाते हैं और हमारे सारे data को crash कर देते हैं या फिर कुछ हैकर कुछ स्पेशल प्रोग्राम को execute कराके हमारे computer से important data चुरा लेते हैं|
यह सभी सरकारी कार्यालयों में, विश्वविद्यालय, एनजीओ, दुकान, उद्योग, रेलवे में कंप्यूटरिकृत करके कागज का उपयोग करना काफी हद तक कम कर दिया है| इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के कोने कोने के खबर मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं| इसके माध्यम से बहुत सारे लोग आज ढेर सारे पैसे भी कमा रहे हैं| इसके उपयोग से आज हम घर बैठे किसी को भी कहीं से भी पैसा transfer कर देते हैं इसके लिए हमें अब बैंक जाने की जरुरत नहीं पडती है| सीधा शब्दों में कहें तो इन्टरनेट हमारे समय, उर्जा (Energy) की बचत की है पर जब तक हम अपना थोडा बहुत energy loss नहीं करेंगे तो हमारा शरीर आलसी होता जायेगा फिर कोई भी काम करने का मन नहीं करेगा|
Conclusion and Final Words
इन्टरनेट हमारे दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है क्योंकि अब महीनो का काम मिनटों में हो जाता है| इन्टरनेट पर ज्ञान का भंडार है, लेकिन यहाँ पर अच्छा और बुरा दोनों प्रकार का ही ज्ञान भरा हुआ है| हमारे दुनिया में जब से इन्टरनेट आया है तब से सकारात्मक (Positive) और नकरात्मक (Negative) दोनों ही तरीके से दुनिया बदल गयी है|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में इन्टरनेट पर निबंध लिखने बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ यह भी बताये की यह पोस्ट आपके लिए कितना प्रतिशत हेल्पफुल रहा| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
Ruhi says
Nice
Sahdev says
The vest
sumantpatel says
आपका हिंदि मे लिखा ब्लोग बहुत सानदार है| बहुत उपयोगी हे|
बीगीन्ऱस के लीये आगे लीखें| आभार|
सुमंतभाइ पटेल |
SUMIT KUMAR GUPTA says
Thank you aap sab ka aise hi pyar bna rhe to aise hi article aapke liye likhunga
sukhdeep kaur says
internet ka bhandaar points
Rakesh says
बहुत ही बढ़िया निबन्ध लिखा है इन्टरनेट के बारे में . Nice Work
SUMIT KUMAR GUPTA says
धन्यवाद
Ande says
Nice निबंध.