नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Broken Link क्या है? Broken link के क्या क्या नुकसान है? इसे कैसे check करें और इसे Blog से कैसे remove करें?
बहुत सारे new Blogger को इसके बारे में पता नहीं होता है और उनके ब्लॉग पर बहुत सारे Broken link available होते हैं जो की उनके Blog के लिए बहुत ही harmful होता है मतलब की नुकसानदायक होता है|
Broken Link क्या है और इसके क्या नुकसान होता हैं?
जब आप अपने Blog पर किसी भी पेज को Delete देते हैं कर उसका लिंक कही पर available होता है तो उसे ही Broken link कहा जाता है that means वैसा लिंक जो की error show करते हों या आपके Blog पर exist नहीं करते हों तो उसे Broken link कहा जाता है|
कभी कभी आपने देखा होगा की किसी Blog के Post को open करने के बाद 404 error not found या Page Not Found का message शो करता है वह Broken link होता है|
यह link आपके Blog के visitors के साथ साथ Search Engine को भी प्रभावित करता है जिसके कारण आपका Blog Search engine के द्वारा बहुत ही low level Website के Category में डाल दिया जाता है और आपका Blog Post भी Google Search Engine से show होना बंद हो जाता है|
कोई भी visitors जब आपके किसी Post को open करता है और अगर उसे वो Post show नहीं होता है that means page not found message show करता है तब वह user निराश होकर के आपके Blog को बंद कर देता है और फिर वह आपके blog पर कभी नहीं आना चाहता है| इसलिए हमेशा Broken link को fix करके रखें|
इसके कारण Search console भी आपको Message show करता है की आपका blog पर ये page available नहीं है इसलिए इस link को जल्दी fix करें|
Broken Link कैसे generate होता है?
बहुत सारे नए Blogger को इसके बारे में पता नहीं होता है की Broken link कैसे Generate होता है और इसे कैसे fix करते हैं| कोई बात नहीं मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा वो भी details में|
जैसा की Top Blogger कहते हैं की Post के बीच में किसी भी Another Post का link add करना SEO (Search Engine Optimization) के लिए अच्छा होता है इसलिए हमें अपने सभी पोस्ट के बिच में Internal और External link जरूर add करना चाहिए|
जब हम अपने blog के पोस्ट में कोई भी link Add करते हैं और link add करने समय अगर आपके link से कोई भी word Delete हो जाता है that means link में कोई बदलाव आता है तब ऐसी स्थिति में Broken link Generate होता है या जब आप किसी भी Post को Publish करने के बाद उसका link Change करते हैं तब Broken link generate होता है|
अगर आपका blog popular है तो आपके blog पर बहुत सारे comment आते होंगे जिसमें लोगो के Website का link भी Add रहता है लेकिन यदि कुछ दिन बाद वह आदमी अपना blog Delete कर देता है और वैसे में उसके blog का link आपके blog पर add है तब Broken link Generate होता है|
कैसे जाने की हमारे blog पर कितना Broken link available है?
अब तो आपको Broken link के बारे में पता चल गया है पर क्या आप जानना चाहते हैं की Broken link कैसे check करते हैं और इसे कैसे fix करते हैं| यदि हाँ तो इस Post को पढ़ते रहिये|
Internet पर बहुत सारे website आपको मिल जायेंगे जो की Broken link check करके बताएंगे की आपके blog में Broken link है या नहीं और है तो कितना है और किस पेज पर है| लेकिन मैं आपको दो ऐसे websites के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे मैं use करता हूँ यानि की जो मेरा सबसे favorite website है Broken लिंक check करने का|
BrokenLinkCheck.com
यह मेरा सबसे favorite Broken link checker website है क्योकि इसके द्वारा हम आसानी से Broken लिंक को check कर सकते हैं और इसमें हमे वैसे link show नहीं करते हैं जो की Theme में add होते है पर वो Broken नहीं होते|
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की ये Website हमे Broken लिंक के साथ साथ उस page के बारे में भी बता देता है जिस पर हमारा Broken link Add होता है और यह हमें Broken लिंक का full URL देता है| [इस website पर जाने के लिए यहाँ click करें]
DeadLinkChecker.com
यह मेरा दूसरा Favorite tool है क्योकि यह हमें ऐसी Facility provide करता है जिसके द्वारा हम किसी particlular page या सभी page पर एक sath Broken link check कर सकते हैं|
पर इसमें एक यह problem है की ये website हमें किसी भी Broken लिंक का particular page बताता है that means यह हमें उस page के बारे में नहीं बताता है जिस पर हमारा Broken लिंक available होता है|
इसका फायदा भी है की जब यह आपके website या Blog के लिंक को scan करता है तब यह आपके Blog के सभी link को साथ साथ show करता है इससे आपको यह पता लग जायेगा की आपके Blog पर कितना link available है और कौन कौन सा available है| [ इस website पर जाने के लिए यहाँ click करें]
इस link को fix कैसे करें?
मुझे उम्मीद है की अब आपने अपना Blog का Broken link check कर लिया होगा लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे की मेरे Blog पर अगर Broken link आ जाये तो इसे fix कैसे करें|
यह बहुत ही आसान है दोस्तों| इसके लिए सबसे पहले आपको उस लिंक के बारे में जानना होगा की कौन सा लिंक Broken है और किस page पर available है| जब आपने link और page दोनों को खोज लेंगे तब अपने Blogger या WordPress Dashboard में जाकर के link को Remove कर दें या Update कर दें|
मैं तो यही कहूंगा की अगर possible हो तो link को Update करना ही अच्छा रहेगा इससे आपके SEO पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा|
Read Also: Blogger blog में Post template कैसे add करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Broken link क्या होता है और यह कैसे Generate होता है इसे कैसे check करते हैं और इसे check करने के बाद कैसे fix करें? यह पोस्ट सभी platform के User के लिए है| अगर आप WordPress platform use करते हैं तो आप plugins से भी Broken link को check कर सकते हैं लेकिन हम यही कहेंगे की कभी भी plugins का इस्तेमाल न करें क्योकि plugins आपके Blog का speed slow कर देते हैं because यह आपके blog के database में बहुत सारा database बनाते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Rahul Jangra says
thank you, buddy broken link ki jankari dene ke liye aur tool ko share karne ke liye.
mere blogg ka to broken apke post pad kar fix kar liya.
Abhishek says
thank you, buddy broken link ki jankari dene ke liye aur tool ko share karne ke liye.
mere blogg ka to broken apke post pad kar fix kar liya.